[फॉर्म] बिहार प्रवासी मजदूर पंजीकरण फॉर्म|Bihar Pravasi Yatra Online panjikaran Form

Bihar Pravasi Majdur Ghar Aane Ke Liye Registration|बिहार प्रवासी  यात्रा पंजीकरण |बिहार प्रवासी मजदूर|बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी रजिस्ट्रेशन

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लौक डाउन में फंसे मजदूरों, छात्रों, तीर्थयात्रियों तथा अन्य लोगों की घर वापसी के लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने 29 अप्रैल को नई गाइडलाइंस जारी की जिसके तहत विभिन्न राज्यों को निर्देश दिए अपने राज्य के फंसे हुए लोगों की सुरक्षित अपने राज्य में वापसी को सुनिश्चित करने हेतु योजना जारी करें। जिसके बाद कई राज्यों ने प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों के पंजीकरण एवं वापसी के लिए योजना की शुरुआत की बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने भी COVID-19 प्रवासी मजदूर पंजीकरण एवं वापसी योजना की शुरुआत की घोषणा की है जिसकी जानकारी इस आर्टिकल दी गई है।

इसी कड़ी में बिहार सरकार द्वारा भी राज्य के लाखों लोगों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार सरकार ने 19 नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं, जो राज्य के बाहर फंसे लोगों को वापस बुलाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी डीएम और अधिकारियों को निर्देश दिया है की प्रखंड स्तर पर क्वारेंटिन सेंटरों के लिए तैयारी जल्द से जल्द पूरी की जाए। साथ ही गुणवतापूर्ण सुविधाए उपलब्ध कराये जाने के लिए भी आदेश दिए हैं।

इसके लिए हर राज्य को मजदूरों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की आएगी ताकि वापस आने वालों की पूरी जानकारी रखी जाए और उनके क्वारंटाइन की व्यवस्था भी की जाए। हालांकि बिहार प्रवासी मजदूर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए शुरू कर दिया गया है|

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी रजिस्ट्रेशन

देश के विभिन्न राज्यों में लॉक डाउन की वजह से फंसे मजदूरों, छात्रों, तीर्थ यात्रियों एवं अन्य लोगों कि सुरक्षित वापसी के लिए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कोविड-19 प्रवासी मजदूर सहायता एवं पंजीकरण योजना की शुरुआत की जिसके तहत देश के विभिन्न राज्यों में फंसे ऐसे लोग भारतीय रेलवे द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से बिहार वापस जा सकेंगे। जिसके लिए उन्हें बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल www.labour.bih.nic.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी ने कहा “हम लगभग 2500000 बिहार के निवासियों की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में लोगों के लिए बसों का इंतजाम करना नामुमकिन है अतः हमने रेल मंत्रालय से मदद मांगी थी जिसके तहत भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है । जिससे इन लोगों की घर वापसी संभव होगी, किंतु इसके लिए आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।“ ज्ञात हो कि यह स्पेशल ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशनों से शुरू होकर सिर्फ डेस्टिनेशन स्टेशन पर ही रुकेंगी ,व केवल बिहार निवासी ही ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।

 बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी मुख्य विशेषता

योजना का नाम बिहार प्रवासी श्रमिक पंजीकरण
घोषणा  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
उद्देश्य अन्य राज्यों में फंसे बिहार के लोगों की वापसी
रजिस्ट्रेशन मोड फोन कॉल के जरिए
अधिकारिक वेबसाइट http://labour.bih.nic.in Or https://covid19.bihar.gov.in/

बिहार प्रवासी मजदूर योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के कारण हुए लॉक डाउन में फंसे बिहार के निवासियों, प्रवासी मजदूरों, छात्रों, एवं तीर्थ यात्रियों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाना|

बिहार में कोविड-19 के प्रसार पर रोक लगाना है। साथ ही साथ इस योजना द्वारा विभिन्न राज्यों से बिहार लौट के आए लोगों की ट्रैकिंग में सहायता प्राप्त होगी।

Bihar Pravasi Yatra Panjikaran योग्यता

इस योजना से लाभान्वित होने के लिए निम्न पात्रताओं का होना जरूरी होगा

1. इस योजना का लाभ वही उठा सकते हैं जो बिहार के परमानेंट निवासी है।
2. जिनके पास बिहार सरकार द्वारा प्रदत पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी कार्डअथवा ड्राइविंग लाइसेंस है।
3. यात्रा से पूर्व बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल www.labour.bih.nic.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
4. प्रवासी मजदूरों को गंतव्य पर पहुंचने के बाद बिहार बोर्ड के क्वारन्टाइन सेंटर में 21 दिन रहने की सहमति देना अनिवार्य होगा।

बिहार प्रवासी मजदूर पंजीकरण आवश्यक डॉक्यूमेंट

1. आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड
2. मोबाइल नंबर
3. बिहार में रहने वाले पारिवारिक सदस्य का मोबाइल नंबर
4. जिस स्थान से जा रहे हैं वहां का पता
5. बिहार में घर का एड्रेस

बिहार प्रवासी मजदूर कैसे भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म

 बिहार सरकार की आधिकारिक पोर्टल http://labour.bih.nic.in Or https://covid19.bihar.gov.in/ पर जाएं।

प्रवासी मजदूर पंजीकरण बटन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसमें आवश्यक सूचना भर्ती करें।

अनिवार्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

इसकी एक प्रतिलिपि भविष्य की सहायता के लिए अपने पास रखें।

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी नोडल अधिकारी हेल्पलाइन नंबर

अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं और किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं तो आपका अपने राज्य के नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर पर फोन करना होगा और आपको नोडल अधिकारियों को यह बताना होगा कि आप कौन से राज्य में पास हुए हैं वह बिहार के किस जिले में आपको आना है इसके लिए बिहार राज्य में अभी तक कोई वेबसाइट शुरू नहीं की है बिहार के जितने भी नोडल अधिकारी हैं उन सब के नंबर हम यहां आपको बता रहे हैं जिन पर फोन करके आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

राज्य नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर
दिल्ली हिमाचल प्रदेश पालिका सहानी आईएएस शैलेंद्र कुमार बी ए एस 9599823200   9717691086
जम्मू कश्मीर लद्दाख शैलेंद्र कुमार बीए एस 9717691086
पंजाब मनजीत सिंह आईपीएस 9473191753
हरियाणा दिवेश सेहरा आईएएस 8544404189
राजस्थान प्रेम सिंह मीणा आईएएस 9473191456
गुजरात बी कार्तिकेय आईएएस 9810922727
उत्तराखंड विनोद सिंह आईएएस 9473191491
उत्तर प्रदेश विनोद सिंह आईएएस अनिमेष पराशर आईएएस 9473191491   6203149319
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मयंक कुमार आईएएस 9473191429
उड़ीसा अनिरुद्ध कुमार आईएएस 9473197815
झारखंड चंद्रशेखर आईएएस 9661472483
वेस्ट बंगाल किम आईपीएस 7739811111
असम मेघालय नागालैंड मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम आनंद शर्मा आईपीएस 8135900400
आंध्र प्रदेश तेलंगाना एम रामाचंदरूडू आईएएस 7250687373

1 thought on “[फॉर्म] बिहार प्रवासी मजदूर पंजीकरण फॉर्म|Bihar Pravasi Yatra Online panjikaran Form”

Leave a Comment