राजस्थान पंचायत चुनाव 2021|Rajasthan Panchayat election results 2021

राजस्थान के 12 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Elections)का इंतजार अब समाप्त हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने करीब डेढ़ साल से लंबित चल रहे चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इन 12 में से 6 जिलों में चुनाव की घोषणा कर दी गयी है|नाव आयोग ( State Election Commission, Rajasthan) ने भरतपुर, जोधपुर, जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और सिरोही में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम को जारी कर दिया है. इन चुनावों में मतदान इवीएम के माध्यम से कराये जा रहे हैं. तीन चरणों में कराये जा रहे इस चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 26 अगस्त को होगा. दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तीसरे व आखिरी चरण के लिये 1 सितंबर को वोट डाले जाएंगे|

इन 6 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के लिए पड़ने वाले वोटों की गिनती और परिणाम 4 सितंबर को आयेंगे. कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही इन जिलों में आदर्श आचार संहिता (Model code of conduct) लागू हो गई है. अब इन जिलों में सभी प्रकार के ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting) पर भी रोक रहेगी.6 जिलों में होने वाले इस चुनाव के दौरान 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख/उप जिला प्रमुख और 78 प्रधान/उपप्रधानों की किस्मत दांव पर रहेगी. सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव के लिए अधिसूचना 11 अगस्त को जारी होगी

राजस्थान पंचायत चुनाव 2021 परिणाम

राजस्थान में पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat election) की घोषणा के बाद अब टिकटों को लेकर जद्दोजेहद तेज होती जा रही है। 6 जिला परिषद और 78 पंचायत समितियों के लिए होने वाले चुनाव में ग्रामीण सरकार बनाने को लेकर दोनों ही पार्टी रणनीति बनाने में जुटी है|

  • चुनाव की अधिसूचना 11 अगस्त को जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
  • 16 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे और 17 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
  • 18 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और उसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा।
  • 26 अगस्त को पहले चरण, 29 अगस्त को दूसरे चरण और एक सितंबर को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
  • वोटिंग की काउंटिंग 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी।
  • जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में प्रधान के चुनाव के लिए नामांकन 6 सितंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक भरे जाएंगे। उसी दिन सुबह 11:30 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी। अभ्यर्थी अपना नाम दोपहर एक बजे तक वापस ले सकेंगे।
  • एक से अधिक उम्मीदवार होने पर उसी दिन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और शाम 5 बजे वोटिंग पूरी होने के बाद काउंटिंग कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
  • इसी तरह प्रक्रिया जिला परिषद में उप प्रमुख और पंचायत समितियों में उप प्रधान के चुनाव के लिए 7 सितंबर को होगी।

राजस्थान पंचायत चुनाव 2021|sarpanch election rajasthan 2021

विभाग पंचायती राज विभाग राजस्थान
राजस्थान में कुल जिले 33 जिले
राजस्थान में कुल पंचायत समितियाँ 301 पंचायत समितियाँ [ कुल 54 नयी मिलाकर ]
राजस्थान में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 10,070 ग्राम पंचायत [ कुल 1442 नयी मिलाकर ]
राजस्थान पंचायती राज विभाग ऑफिसियल वेबसाइट rajpanchayat.rajasthan.gov.in

Rajasthan Panchayat Election Eligibility | पंचायत राज चुनाव के लिए योग्यता

यदि आप 2020 में राजस्थान पंचायत राज चुनाव में भाग्य आजमाना चाहते हो तो आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। अभी निर्वाचन आयोग द्वारा योग्यता से सम्बंधित अधिसूचना जारी नहीं की गयी है परन्तु  Panchayat Chunav 2020 के लिए कुछ सरल पात्रता मानदंड इस प्रकार है :-

  • आवेदक व्यक्ति का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • दिवालिया घोषित हो चुका व्यक्ति स्त्री/पुरुष चुनाव के लिए पात्र नहीं है।
  • किसी भी प्रकार के लाभ के पद पर आसीन व्यक्ति भी पंचायत चुनाव के लिए पात्र नहीं है।
  • अभी चुनाव आयोग द्वारा अन्य पात्रता मानदंडों के संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गयी है। 

राजस्थान पंचायत चुनाव की प्रक्रिया | Panchayat Election Process

राजस्थान पंचायत राज चुनाव 2021 प्रक्रिया का विवरण इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले राजस्थान चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमे चुनाव की तारीख, चुनाव के चरण तथा चिन्हो की जानकारी शामिल होगी।
  • इसके बाद आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी।
  • सभी इच्छुक आवेदकों को निर्धारित तिथि तक अपना नामांकन जमा कराना होगा।
  • निर्वाचन के समय दी गई जानकारी के आधार पर आपका आवेदन स्वीकार और अस्वीकार किया जा सकते है।
  • निर्वाचन के समय दी गई जानकारी के आधार पर चुनाव आयोग आपका आवेदन स्वीकार और अस्वीकार कर सकता है।
  • इसके बाद आप एक निर्धारित तिथि तक ही अपना आवेदन वापस ले सकते है।
  • अब निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के लिए सभी आवेदकों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाता है।
  • जिन आवेदकों के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे वह चुनाव के दो दिन पहले तक प्रचार कर सकते है।
  • इसके बाद विजेता प्रत्याशी को प्रधानी के प्रमाण पत्र सौंपे जायेंगे।

Rajasthan New Gram Panchayat List 2021 राजस्थान नई ग्राम पंचायतो की सूचि

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में बनी मंत्रीमंडलीय उपसमिति में 48 नई पंचायत समितिया और 1264 नई ग्राम पंचायतो के गठन की मंजूरी दे दी गई है | इसके बाद एक बार फिर से संसोधन हुआ और 178 नयी ग्राम पंचायत और 6 नयी पंचायत समितियां बनाई गयी है | तो अब कुल नयी 1442 ग्राम पंचायत और 54 नयी पंचायत समितियां बन गयी है |

अजमेर 26
अलवर 66
बांसवाडा 73
बारां 10
बाड़मेर 196
भरतपुर 29
भीलवाडा 12
बीकानेर 61
बूंदी 1
चित्तौडगढ 8
चुरू 41
दौसा 37
धोलपुर 17
डूंगरपुर 61
श्रीगंगानगर 4
हनुमानगढ़ 17
जयपुर 52
जैसलमेर 28
जालौर 29
झालावाड 2
झुंझुनूं 13
जोधपुर 160
करोली 13
कोटा 3
नागौर 23
पली 19
प्रतापगढ़ 72
राजसमन्द 7
सवाई माधोपुर 27
सीकर 29
सिरोही 6
टोंक 6
उदयपुर 100
झालावाड 2
धौलपुर 14

 

2 thoughts on “राजस्थान पंचायत चुनाव 2021|Rajasthan Panchayat election results 2021”

  1. दो से अधिक संतान होने पर सरपंच व वार्डपंच चुनाव लडने के योग्य है कृपया जानकारी दें

    Reply

Leave a Comment