[लिस्ट] नरेगा जॉब कार्ड नई लिस्ट 2022″Job Card List 2022

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट”Narega Job Card download  check state wise”नरेगा जॉब कार्ड नंबर”नरेगा ग्राम पंचायत list

आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे की आप किसी भी राज्य के किसी भी गाव का मनरेगा कार्ड देख सकते है और डौन्लोड कर सकते है , महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था , इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत के बेरोजगार व्यक्तियों को लगभग 100 दिन काम करने पर मेहनताना दिया जाता है , इस योजना की शुरुआत ministry of Rural Development के अंतर्गत की जाती है और ग्रामीण गरीब मजदुर वर्ग को रोजगार दिया जाता है|

यह भारत सरकार की सभी सराहनीय योजनाओ जनाओ में से एक प्रमुक योजना है ,केंद्र सरकार की यह योजना भारत के प्रत्येक राज्य में चल रही है। इसे नरेगा और मनरेगा दोनों नामों से जाना जाता है।वर्तमान में विश्व में फैली इस महामारी covid -19 से सभी देश आहत हुए है जिसमे की हमारा प्यारा भारत देश भी बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार राज्य सरकारें गरीब वर्ग , मजदुर वर्ग का बहुत सहयोग कर रही है|

इस महामारी में नरेगा स्कीम के तहत भी मजदूरों की जा रही है इसमें उस सभी मजदूरों , गरीब वर्ग को 1000 रुपए प्रति महा की वेतन राशि 3 महीनो तक दी जाएगी , लेकिन इसमें वही व्यक्ति लाभ ले पाएंगे जो नरेगा योजना में पहले से पंजीकृत होंगे , यह सहायता राशि के रूप में मजदूरों को योजना के तहत प्रदान की जाएगी।इसमें लाभार्थी का धरकार्ड और बैंक अकाउंट नंबर update होना आवश्यक है । और जॉब कार्ड लिस्ट में लाभार्थी का नाम आना चाहिए|

Read more