[सब्सिडी] कृषि यंत्र सब्सिडी मध्य प्रदेश 2022|krishi yantra subsidy in mp 2022

कृषि यंत्र अनुदान मध्यप्रदेश|मप ऑनलाइन कृषि यंत्र सब्सिडी|कृषि उपकरण सब्सिडी mp 2022|ई कृषि यंत्र अनुदान 2022 mp|MP E-Krishi Yantra Anudan Yojana|e krishi yantra anudan portal mp 2022|krishi yantra subsidy in mp 2022
एमपी किसान अनुदान योजना का शुभारम्भ राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को खेती करने के लिए कृषि उपकरण पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान (सब्सिडी ) राशि प्रदान की  जाएगी । ताकि किसानों को नए तकनीकी उपकरण उपलब्ध करवाए जा सके । इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसान सरकार की तरफ से सब्सिडी प्राप्त करके खेती करने के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते है ।आइये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के ज़रिये इस कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है ।
इस योजना का नाम है, ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना। इसके जरिए किसानों को कृषि यंत्रों एवं सिंचाई के उपकरणों पर सब्सिडी दी जाएगी। E-Krishi Yantra Anudan Yojana का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानों को ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है। यंहा एक बड़ी मात्रा में लोग खेती करके ही अपना गुजारा करते हैं। साथ ही देश में कमाई का ज्यादातर बड़ा हिस्सा किसानों के जरिए ही आता है। कोरोना काल में डैमेज हुई अर्थव्यवस्था को बचाने का केवल एक ही तरीका है कि किसानों को अधिक अधिक सपोर्ट किया जाए। इसलिए ही ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना को लागू किया गया है। योजना के माध्यम से किसानों को नए उपकरणों को खरीदने पर 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी।

Read more