Bank Kya Hai”बैंक क्या है इसके कार्य बताइए|what is bank

बैंक के कार्य लिखिए”बैंक कितने प्रकार के होते है”बैंक के प्रकार”भारतीय बैंक के प्रकार”केंद्रीय बैंक के कार्य”व्यावसायिक बैंक के प्रकार”बैंक के पांच कार्य बताइए”बैंक को परिभाषित करो|banking topic in hindi|

इसके बारे में सारी दुनिया जानती है और आपको इसके बारे में जरूर मालूम होगा|बैंक क्या है हर जरुरत को पूरा करने के लिए हमे पैसे की जरुरत पड़ती है|इसीलिए उसकी सुरक्षा के लिए एक अकाउंट का होना जरुरी है|उस वित्तीय संस्था को बैंक कहते हैं जो जनता से राशि लेती है। और जनता को ऋण देती है। बैंक जमा राशि पर ब्याज देती है।अकाउंट न हो तो आप सोच सकते हैं की कितनी प्रॉब्लम होती है. आप जो घर बैठे इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, शोप्पिंग्, transaction, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज कर लेते हैं|

बैंकिंग ऋण देने या निवेश के उद्देश्य के लिये जनता से धन या जमा राशि स्वीकार करने को कहते हैं जिसे मांग पर दिया जा सके या चेक, ड्राफ्ट, आदेश या अन्य तरीकों द्वारा वापस लिया जा सके।अधिकांश देशों में बैंकों को सख्त नियमन के तहत रखा जाता है। भारत में, भारतीय रिजर्व बैंक शीर्ष बैंकिंग संस्थान है जो देश में मौद्रिक नीति को नियंत्रित करता है। मौजूदा बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे पुराना है।

Read more