Delhi मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना”50% फीसदी ज्यादा दाम उपलब्ध

दिल्ली मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना 2022″दिल्ली मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना”दिल्ली किसान मित्र योजना”मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना”delhi mukhyamantri kisan mitra yojana”cm kisan mitra yojna delhi kisan mitra yojna”kisan mitra yojna delhi

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में धान या गेहूं उगाने वाले किसानों को उनकी फसलों के लिए वित्तीय सहायता मिलना तय है क्योंकि दिल्ली सरकार अपनी महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना (मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना CMFFS) को अंतिम रूप देने में जुटी है। योजना के तहत, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और उत्पादन लागत के 50% के बीच अंतर का भुगतान किया जाएगा, जो कि गेहूं के लिए 776 रुपये प्रति क्विंटल और धान के मामले में 897 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है|इस योजना से राज्य के खजाने पर लगभग 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जिसके लिए प्रावधान किए गए हैं।

किसानों का खास ख्याल रखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार उनकी फसल की लागत से 50 फीसदी ज्यादा दाम देने की तैयारी में है| दिल्ली मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना के लागू होने के बाद दिल्ली में किसानों के गेहूं की कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा हो जाएगी|आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार इस महीने के आखिर तक इस योजना को लागू करने के पक्ष में है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में लगभग बीस हजार किसान परिवार रहते हैं, इस योजना से उनको फायदा होगा|

Read more