यूपी मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना|UP Internship Scheme 2022

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना|यूपी शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना 2022|UP Internship yojana 2022|मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना|इंटर्नशिप योजना 2022|यूपी इंटर्नशिप योजना 2022|up Mukhyamantri shishikshu protsahan yojana|

आज हम यूपी मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना जानकारी साझा करेंगे|उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी यूपी इंटर्नशिप योजना 2022 ने योजना की शुरुआत की है| उत्तर प्रदेश में बहुत से युवा बेरोजगार हैं उन बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए इस योजना चलाया गया है|मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना’ के तहत पहले चरण में 35 हजार युवाओं को निजी संस्थानों में काम सीखने का मौका मिलेगा। काम सीखने के बाद सरकार निजी संस्थानों में शिशिक्षुओं (इंटर्न) को नौकरी दिलाने के भी प्रयास करेगी। काम सीखने के दौरान शिशिक्षु को 2500 रुपये महीने मिलेंगे।

इसमें 1500 रुपये केंद्र व एक हजार रुपये राज्य सरकार देगी।सरकार को शिशिक्षुओं को अपने हिस्से की अप्रेन्टिसशिप एक हजार रुपये देने में इस साल 63 करोड़ रुपये खर्च होंगे। व्यवसायिक शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार से 63 करोड़ रुपये मांगे हैं। व्यवसायिक शिक्षा विभाग ने सरकार को ‘मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना’ का पूरा खाका खींचकर भेजा है। विभाग ने यह भी बताया कि शिशिक्षु अधिनियम के तहत सरकारी, सहकारी, निगम व निजी उद्योग अपने यहां कुल कार्मिकों की संख्या का ढाई से 15 फीसदी तक अप्रेन्टिसशिप के तहत युवाओं को काम सीखने का मौका देते हैं।

Read more