उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण| UP Migrant Workers Return Scheme

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण|नोडल अधिकारी से सम्पर्क helpline number|Up government migrant workers registration process|उत्तर प्रदेश सरकार से सम्पर्क हेल्प लाइन नंबर|प्रवासी कामगारों दवरा आवेदन|How to apply for UP Migrant Workers Return registration

कोरोना वायरस माहमारी से आज लगभग सारी दुनिया सक्रमित हो चुकी है सक्रमण की इस बीमारी से देश व् दुनिया में बहुत सी अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो गयी है , संक्रमण से अपना बचाव स्वयं करना पड़ेगा हालाँकि सरकार पूर्ण सहयोग कर रही है लेकिन स्थिति गंभीर होती जा रही है ,इस सस्मस्या का अभी तक का का कामगार उपाय एकमात्र घरो में रहना ही है ,इसमें भी बहुत सी परेशनिया लोगो क सामने है खासतौर पर उन लोगो को जो अपने घरो में नहीं है ,जो कारणवश या फिर काम के सिलसिले में अपने राज्य से बाहर किसी अन्य राज्य में गए थे और वहीं फस कर रह गए|

आज की जानकारी उन सभी प्रवासी व्यक्तियों के लिए है जो अपने राज्य से बाहर किसी दूसरे राज्य में फसे प्रवासी है , वे फिर तीर्थ यात्री हो ,पर्यटक , मजदुर, विद्यार्थी , कर्मचारी , जो अपने घर वापस आना चाहते है उनके लिए सरकार द्वारा 29april 2020 आदेश जारी कर दिए गए है केंद्र सरकार गृहमंत्रालय द्वारा लिए गए इस फेसले को देखते हुए राज्य की सभी सरकारे अपने राज्य के प्रवासियों को अपने अपने घरों तक पूरी सावधानी बचाव के साथ जिला अधिकारी पुलिस प्रशासन, की सहयता से पहुंचा रही है इसके लिए प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल बनाये जाएगे|

Read more