आयुष्मान भारत योजना: Online Application | पीएम आयुष्मान भारत योजना एप्लीकेशन फॉर्म व पात्रता

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

गरीब तथा कमजोर वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में की थी। और उसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर 25 सितंबर 2018 को पूरे देश में पीएम आयुष्मान योजना पूरे देश में लागू कर दी गई।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा गरीब एवं कमजोर वर्ग के परिवारों को सालाना 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।

PM Ayushman Bharat Yojana| प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

PM Ayushman Bharat Yojana के तहत करीब 10 करोड से भी ज्यादा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा। आयुष्मान योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। PM Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत किसी भी सरकारी एवं पैनल अस्पताल और निजी स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस लेख में प्रदान करेंगे। पूरी जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अवश्य पढ़ें।

आयुष्मान सी ए पी एफ स्वास्थ्य बीमा योजना

देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आयुष्मान सी ए पी एफ स्वास्थ्य बीमा योजना का आरंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया गया। योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी पुलिस बल के कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। एक-एक पुलिसकर्मी इस योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा पाएगा।

योजना में सी ए पी एफ, आसाम राइफल एवं राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 28 लाख पुलिसकर्मियों तथा उनके परिवारों को सम्मिलित किया गया है। आयुष्मान सी ए पी एफ स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख जवान और अधिकारी और उनके 50 लाख परिवार के लोग भी शामिल है। यह सभी 24,000 अस्पतालों अपना बिल्कुल मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

प्रधानमंत्री आयुष्मान सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना

जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रारंभ किया गया है। सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना पीएम द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत शुरू की गई है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी जम्मू कश्मीर के सभी नागरिक लाभ नहीं ले पा रहे थे। जिसके चलते सरकार ने सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रारंभ किया। 

पहले जहां केवल 600000 परिवार भी इस योजना का लाभ उठा पा रहे थे। अब 2100000 परिवार इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। सेहत स्वास्थ्य योजना की मुख्य बात है कि, इस योजना का लाभ जम्मू कश्मीर का हर एक नागरिक उठा सकता है। जबकि आयुष्मान योजना की बात करें, तो उसमें केवल गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार भी लाभ उठा पा रहे थे। स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ₹500000 तक का हेल्थ कवर दिया जाएगा।

सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना केवल जम्मू कश्मीर नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के 229 सरकारी अस्पताल एवं 35 प्राइवेट अस्पताल रजिस्टर्ड किए गए हैं।

यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लागू की गई थी। प्रधानमंत्री जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही लोगों को इसके लाभ समझाए। अब जम्मू कश्मीर के नागरिक अपना इलाज कैसी भी एंपेनल्ड अस्पताल में करवा सकते हैं।

Ayushman Bharat Yojana 2022 Hospital List

Ayushman Bharat Yojana 2022 के अंतर्गत सभी परिवार एवं प्रदेश कमजोर वर्ग के लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा। एवं अस्पताल में भर्ती करके उनका मुफ्त इलाज़ करवाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयुष्मण भारत योजना के अंतर्गत 1350 पैकेज शामिल किए गए हैं। जिसमे कीमोथेरेपी, मस्तिष्क सर्जरी, जीवनरक्षक, आदि इलाज सम्मिलित है। यदि कोई भी इस योजना में आवेदन करना चाहता है, तो वह निकट जन सेवा केंद्र (CSC) में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। एवं इस योजना का लाभ उठा सकता है।

PMJAY 2022 के अंतर्गत जन सेवा केंद्र में जाकर आयुष्मान मित्र के जरिए गोल्डन कार्ड बनवाए जा रहे हैं। इस गोल्डन कार्ड के माध्यम से आप किसी भी सरकारी अस्पताल या निजी अस्पताल में ₹500000 तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

PMJAY 2022 की हॉस्पिटल लिस्ट का लिंक: https://hospitals.pmjay.gov.in/

आयुष्मान भारत योजना 2022 की नई अपडेट

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना फ्री कोरोना टेस्ट

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत फ्री कोरोनावायरस जांच भी करवाई जा रही है। जिसकी अस्पताल की लिस्ट आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों में भी मुफ्त उपचार दिया जाता है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत घुटने की रिप्लेसमेंट, कोरोनरी बाईपास और अन्य जैसी महंगी सर्जरी भी सम्मिलित है। इस योजना के अंतर्गत कोविड-19 का परीक्षण एवं इलाज भी मुक्त किया गया है।

पीएम आयुष्मान भारत योजना में आने वाले रोग

पीएम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बहुत से रोग आते हैं जैसे कि, बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव, प्रोस्टेट कैंसर, करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक, Skull base सर्जरी, डबल वाल्व रिप्लेसमेंट, Pulmonary वाल्व रिप्लेसमेंट, एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन, Laryngopharyngectomy, टिश्यू एक्सपेंडर आदि।

पीएम आयुष्मान भारत योजना में नहीं आने वाले रोग

बहुत से ऐसे रोग हैं जो कि, पीएम आयुष्मण भारत योजना के अंतर्गत सम्मिलित नहीं किए जाते। जैसे कि ड्रग रिहैबिलिटेशन, ओपीडी, फर्टिलिटी संबंधित प्रक्रिया, कॉस्मेटिक संबंधित प्रक्रिया, अंग प्रत्यारोपण, व्यक्तिगत निदान आदि। 

आयुष्मान भारत योजना के उद्देश्य एवं लाभ

वे गरीब परिवार जो आर्थिक तंगी होने के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते, और इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ होते हैं। ऐसे लोगों को इस योजना के तहत ₹500000 तक का निशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। आयुष्मान भारत योजना के जरिए वे सभी गरीब एवं कमजोर परिवार अपना इलाज आसानी से करवा पाते हैं। इस योजना का उद्देश्य है गरीब परिवारों एवं असहाय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं से निजात दिलाना। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2021 के जरिए सरकार गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करके आर्थिक सहायता देती है।

आयुष्मान भारत योजना के लाभ

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। PMJAY Yojana के अंतर्गत वे लोग भी शामिल है जो 2011 में सूचिबद्ध है।

इस योजना के अंतर्गत 1350 बीमारियों का इलाज करवाया जाएगा। साथ ही सभी दवाइयों का खर्च भी सरकार द्वारा उठाया जाएगा। इस योजना को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत जिस व्यक्ति का पंजीकरण होगा, उसे किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि उसका मुफ्त इलाज किसी भी अस्पताल में आसानी पूर्वक हो जाएगा।

PM आयुष्मान भारत योजना के लिए मुख्य दस्तावेज

  • परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड
  • आपका राशन कार्ड
  • आपका मोबाइल नंबर
  • आपके परमानेंट पते का प्रमाण पत्र

पीएम आयुष्मान भारत योजना पात्रता कैसे देखें

यदि आप पीएम आयुष्मान भारत योजना में पात्रता की जांच करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए जब से आप यह आसानी से जांच सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाइए। 
  • होम पेज पर दिए गए “Am I Eligible” के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपके पास एक नया विंडो खुल जाएगा।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर एवं ओटीपी डाल कर अपने आप को सत्यापित कीजिए।
  • इसके बाद आपको आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपने परिवार के पंजीकरण की जानकारी ले पाएंगे। इसके बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें आप पहले विकल्पों में अपना राज्य चुने। इसके बाद आप अपना मोबाइल या राशन कार्ड नंबर से किसी को भी चुन सकते हैं। उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें। 

इसके अलावा आप जन आरोग्य केंद्र में जाकर अपने डॉक्यूमेंट के जरिए अधिकारी से बात करके पात्रता की जांच कर सकते हैं। 

Ayushman Bharat yojna 2022 Registration

यदि आप Ayushman Bharat yojna 2022 Registration करना चाहते हैं तो आप हमारी एक लिखी हुई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप जन सेवा केंद्र में जाकर अपने सभी मुख्य दस्तावेजों को जमा करें।
  • इसके बाद जन सेवा केंद्र का अधिकारी आपकी पात्रता की जांच करेगा और आपका आवेदन व पंजीकरण पूर्ण करेगा। जांच पूरी करने के बाद अधिकारी आपको पंजीकरण प्रदान करेगा।
  • केवल 10 से 15 मिनट के अंतर्गत आपको जन सेवा केंद्र से Ayushman Bharat yojna का गोल्डन कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। यह प्रोसेस पूरा होने पर आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा। 

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंर्तगत एंपेनल्ड हॉस्पिटल कैसे देखें

  • सबसे पहले आप प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत की मुख्य आधारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। जिसके बाद आपको Menu के बटन पर क्लिक करना है। और Find Hospital पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको सभी उपयुक्त जानकारी सही प्रकार भरके एवं कैप्चा भर के search बटन पर क्लिक करना है।
  • सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी।

Helpline Number

Toll-Free Call Center Number- 14555/1800111565

Address: – 3rd, 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001

Leave a Comment