बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन|ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।

बिहार सरकार के माध्यम से मजदूरों को कई सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जाते है। उन्हें लाभ के लिए सरकार ने बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है। आप इस कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं। 

Bihar Labour Registration 2022 की प्रक्रिया बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आरम्भ हो गई है। 

राज्य के सभी कुशल व अकुशल मजदूर इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर लाभ उठा सकते हैं, यदि आप उठाना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को पढ़े क्योकि हमने इस लेख के माध्यम से आपको बिहार श्रम पंजीकरण 2022 के लाभ, पंजीकरण की प्रक्रिया और मजदूरों को लाभ के बारे में जानकारी देंगे।

बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन 2022

कई योजनाएं राज्य सरकार के माध्यम से आरम्भ जाती हैं, खासकर कोरोना वायरस के संक्रमण के समय श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए Bihar Labour Registration 2022 से शुरू कर दिए है। 

वे सभी मजदूरों को श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर श्रमिक पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करते हैं, तो उन्हें केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम निकाली गई योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। 

राजस्थान चिरंजीवी योजना| ऑनलाइन आवेदन|chiranjeevi swasthya bima yojana

हाल ही में, राज्य सरकार के माध्यम से एक घोषणा की गई थी कि सभी श्रमिक जिसके पास श्रमिक कार्ड है, उन्हें सरकारी मोबाइल फोन के द्वारा काम के बारे में जानकारी मिलेगी।

Overview of बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन

नामBihar Labour Portal
आरम्भ की गईश्रम संसाधन विभाग द्वारा
लाभार्थीराज्य के श्रमिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यश्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना
श्रेणीबिहार सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटstate.bihar.gov.in/

बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लाभ

  • सरकार मजदूरों के बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए ₹ 60,000 की सहायता देगी। 
  • मजदूर की गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों के इलाज पर जो भी खर्च होगा  उसका पूरा खर्च सरकार करेगी। 
  • जब मजदूर की बेटी की शादी होगी, तो सरकार 55,000 का लाभ देगी। 
  • यदि घर में बच्चे की उत्पत्ति हुई है। अगर कोई बेटा है, तो 12000 और अगर बेटी है, तो 25000 की राशि दी जाती है।

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर कौन से होते है

क्र.कार्य
1पत्थर काटने, पत्थर तोड़ने एवं पत्थर पीसने वाले
2राजमिस्त्री (मैसन) या ईंटों पर रद्दा करने वाले
3बढ़ई (कारपेंटर), लकड़ी की सामग्रियों में पेंटिंग एवं गार्निशिंग करने वाले कर्मकार
4पुताई करने वाले (पेंटर)
5फिटर या बार बेंडर
6सड़क के पाइप मरम्मत कार्य में लगे प्लम्बर, नाली निर्माण एवं नल संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
7इलेक्ट्रीशियन, विद्युत वायरिंग, वितरण एवं पैनल फिटिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
8मैकेनिक
9कुऎं खोदने वाले
10वेल्डिंग करने वाले
11मुख्य मजदूर
12मजदूर (रेजा, कुली)
13स्प्रेमेन या मिक्सरमेन (सड़क बनाने में लगे हुये)
14लकड़ी या पत्थर पैक करने वाले
15कुएं में गाद (तलछट) हटाने वाले गोताखोर
16हथौड़ा चलाने वाले
17छप्पर डालने वाले
18लोहार
19लकड़ी चीरने वाले
20कॉलकर
21मिश्रण करने वाले (कांक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले सहित)
22पंप आपरेटर
23मिक्सर चलाने वाले
24रोलर चालक
25बड़े यांत्रिक कार्य जैसे – भारी मशीनरी, पुल का कार्य आदि में लगे खलासी
26चौकीदार एवं सिक्योरिटी गार्ड
27मोजाइक पॉलिश करने वाले
28सुरंग कर्मकार
29संगमरमर/ कटप्पा पत्थर, मार्बल, स्लैब कटिंग, पॉलिश एवं टाईल्स संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
30सड़क कर्मकार
31चट्टान तोड़ने वाले या खनि कर्मकार
32सन्निर्माण कार्य से जुडे मिट्टी का कार्य करने वाले
33चूना बनाने की क्रिया में लगे कर्मचारी
34बाढ़ कटाव रोधी कार्य में लगे कर्मचारी
35बाँध, पुल, सड़क या किसी भवन सन्निर्माण प्रक्रिया में नियोजन में लगे कोइ अन्य प्रवर्ग के कर्मकार
36ईट भट्ठा, खपरा, फ्लाई ऎश , टाईल्स मजदूर
37पंडाल सन्निर्माण में लगे कर्मकार
38बंसोड
39कुम्हार
40सीमेंट पोल,सीमेंट की जाली, गमले,पाईप,टंकी आदि बनाने वाले कर्मकार
41रेंत या गिट्टी मजदूर
42निर्माण में अग्निशमन संयंत्र लगाने वाले श्रमिक
43एयर कंडीशनर, शीतलीकरण, वाष्पीकरण यंत्र तथा गीजर जैसे उपकरणो की फिटिंग / मरम्मत करने वाले कर्मकार
44लोहे के ग्रिल, खिडकियां, दरवाजे बनाने व लगाने वाले कर्मकार
45भवनों में कारपेंट का काम करने वाले कर्मकार
46लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाने तथा रखरखाव करने वाले कर्मकार
47सोलर पैनल निर्माण करने वाले, लगाने/मरम्मत करने वाले कर्मकार
48माड्यूलर किचन निर्माण करने वाले / लगाने वाले कर्मकार
49पी.ओ.पी. का कार्य करने वाले, फॉल्स सीलिंग, लाईटिंग जैसे आंतरिक साज-सज्जा संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
50सेंट्रिंग कर्मकार
51सुरक्षा दरवाजे, सुरक्षा यंत्र लगाने वाले एवं बनाने वाले कर्मकार
52जल संरक्षण (Water Harvesting) से संबंधित कार्य करने वाले कर्मकार
53काँच एवं ग्लास पैनल्स की कटिंग करने और लगाने संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
54खेल मैदान, स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स जैसे मनोरंजन स्थल का निर्माण करने वाले कर्मकार

बिहार में असंगठित मजदूर वर्ग

  • राजमिस्त्री
  • राज मिस्त्री के हेल्पर
  • पेंटर
  • बढ़ई
  • लुहार
  • सड़क, पल और बांधों का निर्माण करने वाले लोग
  • रेलवे लीणो और हवाई अड्डों पर काम करने वाले अकुशल श्रमिक 
  • ईट निर्माण और पत्थर तोड़ने वाले श्रमिक
  • भवनों में काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन
  • फर्श और फ्लोर की मरम्मत करने वाले मिस्त्री
  • गेट ग्रिल और वेल्डिंग का काम करने वाले लोग
  • रोलर चोकर

बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • passport size photo
  • PAN card
  • bank account passbook

बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
बिहार लेबर कार्ड 2021
  • इस होम पेज पर आपको श्रमिक पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 
  • इसके बाद इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा, आपको इस फॉर्म में निम्न जानकारियों को भरना है।
    • नाम
    • पिता/पति का नाम
    • आधार नंबर
    • पता
    • जन्मतिथि
    • लिंग
    • वैवाहिक स्थिति
    • मोबाइल नंबर
  • आपके द्वारा सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको OTP Send के बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा। 
  • अब आपको इस OTP को दर्ज कर देना है, और “रजिस्टर करें” बटन पर क्लिक करना है।

Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन 2021 से संबंधित जानकारी निश्चित रूप से लाभकारी लगेगी। इस लेख में, हमने आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है। 

यदि आपके पास अभी भी इससे संबंधित प्रश्न हैं तो आप हमसे Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment