ग्राम पंचायत चुनाव 2021 आरक्षण सूची Bihar”बिहार पंचायत चुनाव 2021 आरक्षण लिस्ट”बिहार पंचायत चुनाव 2021 नियमावली pdf Download”बिहार पंचायत चुनाव 2021 update”Bihar Panchayat Election 2021 nomination date
आज की हमारी पोस्ट बिहार पंचायत चुनाव 2021 में हम बिहार पंचायत चुनाव से संबंधित जानकारी आपको देंगे। Bihar panchayat election 2021 कब होने वाले हैं? Bihar panchayat chunav 2021 कैसे होंगे?अब बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक पंचायत चुनाव को चुनाव आयोग ने सभी जिलों और सह जिलों के पदाधिकारियों से अपने अपने जिलों में कितने चरणों में चुनाव करवाने है इस बात की रिपोर्ट मांगी गई है।बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) का बिगुल बज चुका है|
आज Bihar Panchayat Election 2021 nomination date अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो जायेगा. वहीं चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के नॉमिनेशन को लेकर भी गाइडलाइन्स जारी कर दी है| जिसमें सभी पदों पर नामांकन की फीस भी बतायी गयी है|निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गयी जानकारी के तहत पंचायत चुनाव में मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति पद के लिए उम्मीदवारों को नामांकन शुल्क के तौर पर एक-एक हजार रूपये जमा कराने होंगे. जिला परिषद पद के लिए नॉमिनेशन चार्ज दो हजार रुपये होगा. ग्राम पंचायत के पंच और वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को ढ़ाई-ढ़ाई सौ रुपये नामांकन शुल्क देने होंगे|

बिहार ग्राम पंचायत चुनाव 2021
बिहार मेें पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। बिहार चुनाव आयोग ने मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की। चुनाव के लिए मतदान 11 चरणों में होंगे।बिहार में कुल 38 जिले और 534 प्रखंड हैं. वहीं 8,072 ग्राम पंचायतें हैं. यहां की ग्रामीण जनसंख्या लगभग 9,28,09,194 है. कुल मतदान केंद्र 1,13,891 हैं. इनमें 6,38,94,737 कुल ग्रामीण मतदाता हैं. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या जहां 3,35,80,487 है, वहीं 3,03,11,779 महिला मतदाता हैं. 2,471 अन्य मतदाता हैं|
बिहार पंचायत चुनाव 2021
Name of Article | बिहार पंचायत चुनाव 2021 |
Launched by | State Election Commission, Bihar |
Election | Village Panchayat |
Election phase | 2 |
Article Objective | Check Online Gram Panchayat Voter List |
Election Commissioner | Sunil Arora |
Article under | State Government |
Name of State | Bihar |
Post Category | jankari updates |
Official Website |
बिहार चुनाव में नॉमिनेशन कब होगा
प्रथम चरण
- सूचना का प्रकाशन – 01-09-21
- नामांकन प्रारंभ – 02-09-21
- अंतिम डेट – 08-09-21
- संवीक्षा की अंतिम डेट – 11-09-21
- नामांकन वापसी की अंतिम डेट – 13-09-21
- चुनाव चिन्ह आवंटन की डेट – 13-09-21
- मतदान की डेट – 24-09-21
- मतगणना की डेट – 26-27-09-21
दूसरा चरण
- सूचना का प्रकाशन – 06-09-21
- नामांकन प्रारंभ – 07-09-21
- अंतिम डेट – 13-09-21
- संवीक्षा की अंतिम डेट – 16-09-21
- नामांकन वापसी की अंतिम डेट – 18-09-21
- चुनाव चिन्ह आवंटन की डेट – 18-09-21
- मतदान की डेट – 29-09-21
- मतगणना की डेट – 01-02-10-21
तीसरा चरण
- सूचना का प्रकाशन – 15-09-21
- नामांकन प्रारंभ – 16-09-21
- अंतिम डेट – 22-09-21
- संवीक्षा की अंतिम डेट – 25-09-21
- नामांकन वापसी की अंतिम डेट – 27-09-21
- चुनाव चिन्ह आवंटन की डेट – 27-09-21
- मतदान की डेट – 06-10-21
- मतगणना की डेट – 10-11-10-21
चौथा चरण
- सूचना का प्रकाशन – 24-09-21
- नामांकन प्रारंभ – 25-09-21
- अंतिम डेट – 01-10-21
- संवीक्षा की अंतिम डेट – 04-10-21
- नामांकन वापसी की अंतिम डेट – 06-10-21
- चुनाव चिन्ह आवंटन की डेट – 06-10-21
- मतदान की डेट – 20-10-21
- मतगणना की डेट – 22-23-10-21
पांचवा चरण
- सूचना का प्रकाशन – 29-09-21
- नामांकन प्रारंभ – 30-09-21
- अंतिम डेट – 06-10-21
- संवीक्षा की अंतिम डेट – 09-10-21
- नामांकन वापसी की अंतिम डेट – 11-10-21
- चुनाव चिन्ह आवंटन की डेट – 11-10-21
- मतदान की डेट – 24-10-21
- मतगणना की डेट – 26-27-10-21
छठा चरण
- सूचना का प्रकाशन – 04-10-21
- नामांकन प्रारंभ – 05-10-21
- अंतिम डेट – 11-10-21
- संवीक्षा की अंतिम डेट – 16-10-21
- नामांकन वापसी की अंतिम डेट – 18-10-21
- चुनाव चिन्ह आवंटन की डेट – 18-10-21
- मतदान की डेट – 03-11-21
- मतगणना की डेट – 13-14-11-21
सातवां चरण
- सूचना का प्रकाशन – 18-10-21
- नामांकन प्रारंभ – 19-10-21
- अंतिम डेट – 25-10-21
- संवीक्षा की अंतिम डेट – 28-10-21
- नामांकन वापसी की अंतिम डेट – 30-10-21
- चुनाव चिन्ह आवंटन की डेट – 30-10-21
- मतदान की डेट – 15-11-21
- मतगणना की डेट – 17-18-11-21
आठवां चरण
- सूचना का प्रकाशन – 20-10-21
- नामांकन प्रारंभ – 21-10-21
- अंतिम डेट – 27-10-21
- संवीक्षा की अंतिम डेट – 30-10-21
- नामांकन वापसी की अंतिम डेट – 01-11-21
- चुनाव चिन्ह आवंटन की डेट – 01-11-21
- मतदान की डेट – 24-11-21
- मतगणना की डेट – 26-27-11-21
नौवां चरण
- सूचना का प्रकाशन – 22-10-21
- नामांकन प्रारंभ – 23-10-21
- अंतिम डेट – 29-10-21
- संवीक्षा की अंतिम डेट – 01-11-21
- नामांकन वापसी की अंतिम डेट – 03-11-21
- चुनाव चिन्ह आवंटन की डेट – 03-11-21
- मतदान की डेट – 29-11-21
- मतगणना की डेट – 01-02-12-21
दसवां चरण
- सूचना का प्रकाशन – 25-10-21
- नामांकन प्रारंभ – 26-10-21
- अंतिम डेट – 01-11-21
- संवीक्षा की अंतिम डेट – 05-11-21
- नामांकन वापसी की अंतिम डेट – 08-11-21
- चुनाव चिन्ह आवंटन की डेट – 08-11-21
- मतदान की डेट – 08-12-21
- मतगणना की डेट – 10-11-12-21
ग्यारहवां चरण
- सूचना का प्रकाशन – 17-11-21
- नामांकन प्रारंभ – 18-11-21
- अंतिम डेट – 24-11-21
- संवीक्षा की अंतिम डेट – 27-11-21
- नामांकन वापसी की अंतिम डेट – 29-11-21
- चुनाव चिन्ह आवंटन की डेट – 29-11-21
- मतदान की डेट – 12-12-21
- मतगणना की डेट – 14-15-12-21
Nomination के लिए कितना शुल्क देना होगा
यह भी खबर आ रही है कि उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करते समय कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को भी देना होगा. अभी यह तय नहीं हुआ है कि पहली खुराक या दूसरी खुराक का सर्टिफिकेट माननीय होगा.
- मुखिया, सरपंच और समिति (सामान्य) – 1000 रुपए
- मुखिया, सरपंच और समिति (सामान्य) – 1000 रुपए
- मुखिया,सरपंच और समिति(महिला, एससी-एसटी व पिछड़ा वर्ग) – 500 रुपए
- जिला परिषद (सामान्य) – 2000 रुपए
- जिला परिषद (महिला, एससी-एसटी व पिछड़ा वर्ग) – 1000 रुपए
- पंच व पंचायत सदस्य (सामान्य) – 250 रुपए
- पंच व पंचायत सदस्य (महिला, एससी-एसटी व पिछड़ा वर्ग) – 125 रुपए.
बिहार पंचायत चुनाव 2021 Nomination Date
बिहार पंचायत चुनाव में नॉमिनेशन डेट कब है? अब यह आपको अच्छे से पता चल चुका होगा. मित्रों एक बात साफ-साफ याद रखेगा कि बिहार पंचायत चुनाव 11 फेज में हो रहा है.
सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि आपका पंचायत किस प्रखंड में है. क्योंकि प्रखंड के अनुसार चुनाव फेज की घोषणा हुई है. सबसे पहले यह पता कर लें कि आपके पंचायत में, किस चरण में चुनाव हो रहा है. उसी चरण के अनुसार, नॉमिनेशन का डेट देखें|
बिहार पंचायत चुनाव आरक्षण सूची 2021 प्रधान/सरपंच रिजर्वेशन लिस्ट गांव अनुसार
राज्य में होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए पूरी तैयारियां जोरों पर चल रही है. बिहार में 2021 में होने जा रहे पंचायत चुनावों के लिए जल्द ही रिजर्वेशन में लिस्ट / आरक्षण सूची जारी की जाएगी। आरक्षण सूची मुख्य रूप से वह सूची होती जिसमें ग्राम पंचायत वार जारी किया जाता है कि कौन सी ग्राम पंचायत में कौन से पद पर किस श्रेणी की रिजर्वेशन होगी।इस बार के पंचायत चुनावों में सीटों के आरक्षण का मामला काफी बदला बदला नजर आएगा। इस बार आरक्षण फिर से तय किया जाएगा।
इस नए आरक्षण के निर्धारण से प्रदेश में पंचायतों के आरक्षणकी हालत पूरी तरह बदल जाएगी। वर्ष 2015 में हुए पिछले पंचायत चुनाव में जो पंचायत जिस वर्ग के लिए आरक्षित थी। इस बार वह पंचायत उस वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होगी। चुनावों के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति महिला, अनारक्षित, अनारक्षित महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति महिला के वर्गों में नए सिरे से आरक्षण तय किया जाएगा।
आरक्षण वर्ग जानकारी
- अन्य पिछड़ा वर्ग
- अनुसूचित जाति महिला
- अनारक्षित
- महिला
- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
- अनुसूचित जनजाति
- अनुसूचित जनजाति महिला
- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना
बिहार पंचायत चुनाव रिजर्वेशन लिस्ट 2021|बिहार पंचायत चुनाव 2021 आरक्षण
ग्राम पंचायत चुनाव 2021 आरक्षण सूची Bihar {bihar gram panchayat election 2021 reservation} आरक्षण सूची देखने के लिए आपको सबसे पहले स्टेट इलेक्शन कमीशन के अधिकारिक वेबसाइट पर जायें।आप Urban Local Body & Panchayat पर क्लिक करें।
फिर आप पंचायत रिजर्वेशन (आरक्षण) पर क्लिक करें।
इनमें से एक पद का चुनाव करें।
- जिला पंचायत अध्यक्ष
- जिला पंचायत सदस्य
- क्षेत्र पंचायत प्रमुख
- क्षेत्र पंचायत सदस्य
- ग्राम पंचायत प्रधान
- ग्राम पंचायत सदस्य
फिर अपने अनुसार पद, जिला, विकास खंड, ग्राम पंचायत का नाम चुनने के बाद View बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने जिला पंचायत अध्यक्ष आरक्षण सूची, जिला पंचायत सदस्य रिजर्वेशन लिस्ट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख रिजर्वेशन लिस्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य आरक्षण सूची, ग्राम प्रधान आरक्षण सूची 2021 & ग्राम पंचायत सदस्य रिजर्वेशन लिस्ट खुल जाएगी।