[Download] CM Support App Jharkhand|jsfss jharkhand gov .in

cm support app jharkhand|cm support app jharkhand download|jharkhand petrol subsidy|jharkhand petrol subsidy app|petrol subsidy in jharkhand app

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना यानी झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (Jharkhand State Food Security Scheme) के लाभुकों को उनके दो पहिया वाहन के लिए ‘पेट्रोल सब्सिडी योजना’ (Petrol Subsidy Scheme) के तहत निबंधन के लिए बुधवार को ‘सीएम सपोर्ट एप’ (CM Support App) लॉन्च किया. राशन कार्ड धारी अब एप या में रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ ले सकेंगे. आने वाले 26 जनवरी से योजना के जरिये राशन कार्ड धारी लाभुकों को अपने दो पहिया वाहन (Two Wheeler) के लिए हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रूपये की सब्सिडी यानी 250 रूपये प्रति माह उनके बैंक खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी|

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Jharkhand Goverment) ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में विभागीय मंत्रियों की उपस्थिति में पेट्रोल सब्सिडी योजना के निबंधन के लिए सीएम सपोर्ट ऐप(CM Support App) लॉन्च कर दिया है। जिसे डाउनलोड कर आम नागरिक सीएम सपोर्ट मोबाइल ऐप( CM Support Mobile App Download) के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कार्ड धारियों को इसका लाभ मिलेगा.या फिर अगर आपको इसे डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो आप जेएसएस एसएस.झारखंड.जीओवी.इन मैं जाकर आवेदक को अपने राशन कार्ड और आधार नंबर डालना होगा इसके बाद अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आ जाएगा उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस समारोह में दुमका में इस योजना का शुभारंभ करेंगे|

cm support app jharkhand download

झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना राज्य के राशन कार्डधारियों के दो पहिया वाहनों में प्रयोग के लिए दी जानी है. इस योजना की शुरुआत दुमका से होगी. ऐसे में योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को मोबाइल App के जरिए आवेदन करना होगा. 

दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन 26 जनवरी, 2022 को दुमका से इस योजना का शुभारंभ कर लाभुकों को लाभान्वित करेंगे. इस एप को लॉन्च कर दिया गया है. राशन कार्ड धारी लाभुकों को अपने दो पहिया वाहन (Two Wheeler) के लिए हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रुपये की सब्सिडी यानी 250 रुपये प्रति माह उनके बैंक खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी|

झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना Key Highlights

योजना का नामझारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना
किसने आरंभ कीझारखंड सरकार
लाभार्थीझारखंड के नागरिक
उद्देश्यसब्सिडी प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2022
राज्यझारखंड
सब्सिडी की अधिकतम सीमा₹250 रुपए

CM Support App Jharkhand New Updated

पेट्रोल सब्सिडी योजना को लेकर कुछ लोगों में ये भ्रम है कि दोपहिया वाहन रहने से राशन कार्ड से नाम कट जाएगा, जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत चार पहिया वाहन के मालिक राशन कार्डधारक होने की अहर्त्ता नहीं रखते. वैसे लोग जिनके पास दो पहिया वाहन है और जिनके पास राशन कार्ड है, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं. उनका नाम राशन कार्ड से नहीं कटेगा|

आपको बता दें कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा 26 जनवरी से शुरू की जा रही पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत राशन कार्डधारियों को मिलेगा. एनएफएसए अंतर्गत गुलाबी एवं पीला राशन कार्डधारी एवं जेएसएफएसएस अंतर्गत हरा राशन कार्ड धारियों को जिनके पास दो पहिया वाहन हैं, उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल (अधिकतम 10 लीटर) मिलेगा. डीबीटी के माध्यम से राशि लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर की जायेगी|

झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना की पात्रता

1-आवेदक को राज्य के NFSA अथवा JSFSS का राशन कार्ड धारक होना जरूरी है.
2-राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की वैरिफाइड आधार संख्या अंकित होना जरूरी है.
3-आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या और मोबाइल संख्या अंकित होनी चाहिए.  
4-आवेदक के वाहन का रजिस्ट्रेशन उसी के नाम से होना जरूरी है. 
5-आवेदक का दो पहिया वाहन झारखंड में पंजिकृत होना चाहिए.

cm support app jharkhand download योजना का लाभ

  1. आवेदक को राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारी होना चाहिए।
  2. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की सत्यापित आधार संख्या अंकित होनी चाहिए।
  3. आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।
  4. आवेदक के वाहन का निबंधन(Registration) आवेदक के नाम से होना चाहिए।
  5. आवेदक का वैद्य ड्राइवरी लाइसेंस होना चाहिए.
  6. आवेदक का दो पहिया वाहन राज्य में निबंधित होना चाहिए|

cm support app jharkhand

1-आवेदक को App में सबसे पहले आवेदक को अपना राशन कार्ड (Ration Card) एवं आधार संख्या (Aadhar Number) डालना होगा. इसके बाद उसे आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर  OTP आएगा.
2-OTP वेरिफेकेशन के बाद आवेदक को राशन कार्ड में अपना नाम सेलेक्ट करते हुए वाहन संख्या और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) डालना होगा.
3-इसके बाद वाहन संख्या जिला परिवहन पदाधिकारी के लॉगिन में जायेगा, जिसे जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वेरीफाई किया जायेगा.
Verify होने के बाद सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में जायेगी.

Jharkhand petrol subsidy apply online

CM Support App Download Link And Registration Process

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर खोलना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सीएम सपोर्ट ऐप सर्च CMSupports App Download Here बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक सूची खुलकर आएगी।
  • इस सूची में से आपको सीएम सपोर्ट ऐप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप को इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Cm support app download for android

अपने एंड्रॉइड पर CM Supports App डाउनलोड करने के लिए, आप दिए गए चरणों और लिंक का पालन कर सकते हैं;

  • सबसे पहले आपको google play store में जाना होगा।
  • और सर्च बॉक्स में “CMSupports ऐप” सर्च करें।
  • फिर इसे इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉल बटन पर टैप करें।

Cm support app download apk

  • यदि यह ऐप iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध है तो आप अपने आईफोन पर CMSupports App Jharkhand को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे पहले, अपने डिवाइस पर ऐप्पल ऐपस्टोर खोलें आईओएस खोज “CMSupports App “।
  • फिर सूची में पेट्रोल सब्सिडी के आधिकारिक ऐप का चयन करें और “GET” पर टैप करें और फिर इंस्टॉल बटन पर टैप करें।

Leave a Comment