सीएससी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2022|csc new registration 2022

डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन 2022|सीएससी न्यू रजिस्ट्रेशन 2022|सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें|CSC Registration 2022|csc new registration 2022|CSC Digital Seva Kendra Registration 2022:आज हम अपने ब्लॉग के माध्यम से डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन 2022 की जानकारी साझा करने आए हैं|दोस्तों अगर आप सीएससी सेंटर यानि कॉमन सर्विस सेंटर के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो सीएससी रजिस्ट्रेशन 2022 कैसे आप इसके लिये आवेदन करेंगे और आपको इसका आईडी और पासवर्ड कैसे मिलेगा हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे और आप  में csc सेंटर कैसे खोल सकते है इसके बारे में पूरी बारीकी से सभी जानकारी आपको देंगे। पहले csc सेंटर खोलना बहुत ही आसान था।

लेकिन सरकार द्वारा इसमे काफी बदलाव किये गये. पहले जैसे ही csc में रजिस्ट्रेशन करते थे तो CSC आई डी और पासवर्ड आपको कुछ दिनों के बाद उपलब्ध करा दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नही हो रहा है अब सीएससी ने नये आवेदन लेने बंद कर दिये हैं पर आप CSC आईडी पासवर्ड  में कैसे ले ,CSC Registration 2022 में कैसे करे सकते हैं |CSC Centre Registration की प्रक्रिया को ऑनलाइन पर दिया गया है देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो वह  डिजिटल सेवा केंद्र 2022 की Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है|

सीएससी न्यू रजिस्ट्रेशन 2022

आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिनको अपने आप कोई भी काम ऑनलाइन करने में बहुत कठिनाई होती है या वह अपना  काम सटीक ढंग से नहीं कर पाते  वह लोग थोड़ी सी फीस देकर जन सेवा केंद्र में जारकर करवा सकते है | CSC सेंटर के जरिये देश के लोगो को सभी आवश्यक सेवाओं का लाभ प्रदान करना |जन सेवा केंद्र के द्वारा सस्ती लागत और आसान तरीके से नागरिको को सरकारी निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाओं को प्रदान  करना और देश को डिजिटल बनाना |

सीएससी रजिस्ट्रेशन 2022

जैसे की हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है की यदि आप csc सेंटर खोलते हैं तो इसके लिए आपको पहले बहुत से मानको को पूरा करके आईडी जाती है, क्योंकि csc रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके आवेदन को वेरिफाई किया जाता है। इसलिए ध्यान दें की आप सभी मानकों को पूरा करते हों।

योजना का नाम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जन सेवा केंद्र
सीएससी 2.0 योजना 1 जुलाई 2015
योजना क्षेत्र भारत
पंजीकरण का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.csc.gov.in
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर संपर्क लिस्ट यहां क्लिक करें
CSC VLE पंजीकरण शुरू हो गए हैं यहां से आवेदन करें
CSC SHG (स्वयं सहायता समूह) पंजीकरण यहां आवेदन करें
CSC RDD पंजीकरण यहां आवेदन करें
CSC आवेदन की स्थिति देखें यहां से देखें

सीएससी पंजीकरण के प्रकार

वर्तमान में CSC में तीन प्रकार के पंजीकरण हो रहे हैं, तीनों पंजीकरण के बारें में यहाँ बताया गया है

  1. सीएससी VLE
  2. SHG स्वयं सहायता ग्रुप
  3. RDD (ग्रामीण विकास विभाग)

Common Service Centre में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

 Common Service Centre 2022 में बहुत सी ऐसी सुविधाएं जो देश के नागरिको को प्रदान की जाती है और उनकी हर  परेशानी  को दूर किया जाता है हमने विस्तार पूर्वक नीचे सुविधाओं के नाम लिखे है आप उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |और उन सुविधाओं का लाभ कॉमन सर्विसेज सेंटर में जाकर उठा सकते है |

  • बीमा सेवाएं
  • पासपोर्ट
  • एलआईसी
  • एसबीआई
  • पेंशन सेवाएं
  • बैंकिंग
  • आधार सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • कौशल विकास
  • चुनाव
  • बिजली बिल भुगतान
  • रेलवे टिकेट
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
  • नयी सेवाएं
  • जातिप्रमाण पत्र बनवाने की
  • निवास  प्रमाण पत्र

CSC  Centre बनाने के लिए अनिवार्य गैजेट कौन से है 

  • 2 या 2 से अधिक कंप्यूटर
  • कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500 जीबी या उससे अधिक हो
  •  और उनकी रेम 1 जीबी या उससे अधिक
  • लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम
  • बैटरी बैक अप 4 घंटे या उससे अधिक होना चाहिए
  • एक प्रिंटर
  • एक स्केनर
  • वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा

जन सेवा केंद्र पंजीकरण   के दस्तावेज़

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
  • न्यूनतम 10 पास की मार्कशीट
  • पते का प्रमाण
  • पेन कार्ड की कॉपी
  • CSC केंद्र की तस्वीर

सीएससी CSC ऑनलाइन  पंजीकरण /रजिस्ट्रेशन | CSC Registration 2022 in Hindi

  • आवेदनकर्ता CSC केंद्र खोलना चाहता है तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • एक वेब पेज खुलेगा।
  • पुलिस सत्यापन फार्म  पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड कर फार्म भरें|
  • इसके बाद की पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए क्लिक करें|क्लिक पर क्लिक करने के बाद,एक नया पृष्ठ खुलेगा।
  • जहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना है।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आधार  का प्रमाणीकरण eKYC के माध्यम होता है।|
  • दिये गये विकल्पों में से eKYC के लिए किसी का भी चुनाव करें। |
  • KYC का चयन करने के बाद आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें।
  •  प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के बाद, फार्म में पूछे गये अनिवार्य विवरण भरें।
  • इसके अलावा, (जियोटैगिंग के साथ) केंद्र की आवश्यक तस्वीर पुलिस सत्यापन दस्तावेज़ के साथ अपलोड करें |
  •  सबमिट करें ।

CSC पंजीकृत आवेदन की स्थिति

  • दी गई वेबलिंक पर CLICK करें|
  • पंजीकरण सफलतापूर्वक होने के बाद मेल पर भेजें गये रजिस्ट्रेश नंबर को FILL करो|

CSC Portal  पर लॉगिन कैसे करे 

  • सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
CSC Centre
  • इस होम पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा |
digital seva kendr
  • आपको इस फॉर्म में यूजरनाम और पासवर्ड डालना होगा | फिर आपको Sign in के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपका लॉगिन हो जायेगा और आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जिस पर आपको सीएससी  केंद्र में प्रदान की जाने वाली सारी सुविधाएं आ जाएगी |

बैंक क्या है इसके कार्य बताइए

सीएससी में TEC सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

  • सबसे पहले आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
CSC Digital Seva
  • इस होम पेज पर आपको Public User के नीचे रजिस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा।  आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
CSC Digital Seva
  • फिर आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट , एड्रेस आदि भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपनी फोटो को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने भुगतान पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको ऑनलाइन 1479 शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान  डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि के माध्यम से संसाधित किया जाएगा।
  • अब आपको एक यूजर आईडी मिलेगी। आपका पासवर्ड मोबाइल नंबर होगा। अब आपको यूजर ID और Password का उपयोग कर लॉग इन करना होगा। अब सीखने के लिए Learning Page जाएं और सभी मॉड्यूल का अध्ययन करें।
  • मॉड्यूल पूरा करने के बाद परीक्षा पर क्लिक करें। सभी परीक्षाओं को क्लियर करना होगा। परीक्षा पूरी करने के बाद आपको अपना प्रमाणपत्र नंबर मिलेगा।

सीएससी क्रैडेंशियल्स प्राप्त करने की प्रक्रिया

जो पहले से ही विएलई के रूप में पंजीकृत है डिजिटल सेवा और डिजीमेल क्रेडेंशियल प्राप्त करने के हकदार हैं वह सीएससी पोर्टल का उपयोग करके अपने प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं। क्रैडेंशियल्स प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको View Credentials के सेक्शन में जाना है।
  • यहां आपको Click Here To View Your Credentials
सीएससी क्रैडेंशियल्स प्राप्त करने की प्रक्रिया
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे CSC I’d, Captcha Code, Consent दर्ज करना है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको बॉक्स में टिक मार्क लगाना है।
  • टिक मार्क लगाने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप अपने क्रैडेंशियल्स देख पाएंगे।

Digital Seva Direct Links

सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगिन यहाँ क्लिक करे
आरएपी पास क्षेत्र के बिना बीमा सेवा यहाँ क्लिक करे
सीएससी आयुष्मान भारत पोर्टल लॉगिन यहाँ क्लिक करे
सीएससी इकनोमिक सेन्सस पोर्टल लॉगिन यहाँ क्लिक करे
सीएससी बैंकिंग पोर्टल लॉगिन यहाँ क्लिक करे
सीएससी जिला प्रबंधक संपर्क सूची यहाँ क्लिक करे
सीएससी लोकेटर यहाँ क्लिक करे
CSC वोटर आईडी कार्ड प्रिंट सेवा पंजीकरण यहाँ क्लिक करे
सीएससी आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग यहाँ क्लिक करे
सीएससी शख्सियत अद्यतन यहाँ क्लिक करे
प्रधानमंत्री किसान  नए किसानों का पंजीकरण यहाँ क्लिक करे
प्रधान मंत्री किसान  ने आधार कार्ड विवरण यहाँ क्लिक करे
पीएम किसान  लाभार्थी की स्थिति यहाँ क्लिक करे
CSC NEW VLE CERTIFICATE डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करे
न्यू पीएम किसान किसान सूची यहाँ क्लिक करे
बिहार शौचालय ऑफ़लाइन प्रपत्र यहाँ क्लिक करे
लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान (LSBA) यहाँ क्लिक करे
 बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम यहाँ क्लिक करे
 महात्मा गांधी सेवा केंद्र परियोजना यहाँ क्लिक करे
सीएससी मानधन पोर्टल ((PMSYM, NPS, PMKMY ) यहाँ क्लिक करे

सीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

डिजिटल सेवा सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए के लिए आवेदन कर्ता के पास वेलिड ई-मेल आईडी होनी चाहिए। फिर आपको सीएससी वीएलई के ऑप्शन दिखाई देगा वहां जाएँ वहां पर पूछी गयी संख्या दर्ज करें अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर के आगे की प्रकिया पूरी करनी होगी जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।

सीएससी लेने में कितना पैसा लगता है?

तो आपको बता दें कि New CSC Center लेने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है! आप इसके लिए इसकी Official Website से निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते है! लेकिन आपको अब नए नियमों के अनुसार CSC TEC Course में Registration कर Exam पास करना होता है! जिसकी फीस 1480/- रूपये के आस-पास है!

CSC से क्या क्या काम कर सकते हैं?

CSC के द्वारा आप Internet Banking Service जैसे – Money Transfer, Voter Id, Aadhar Card, Pan Card, Passport आदि के लिए अप्लाई करना, Electricity Bill Pay करना और इस तरह के 100 से भी अधिक काम आप भारत सरकार और प्राइवेट कंपनीज के लिए कर सकते है।

Leave a Comment