Delhi BSES AC Scheme 2022 Fan, Air Conditioner Replacement|Registration | Apply Online

Registration | Delhi BSES AC Scheme 2024 Apply Online | AC Replacement Scheme 2024 | BSES Ac Replacement Scheme 2024 | बीएसईएस डिस्कॉम एसी  रिपलेसमेंट योजना । बीएसईएस डिस्कॉम एसी  रिपलेसमेंट योजना 2024

Delhi BSES AC Scheme 2024 Fan, Air Conditioner Replacement Online Registration क्या है।

दिल्ली में बिजली की बचत को मद्देनजर रखते हुए बीएसईएस डिस्कॉम ( BSES Discom ) द्वारा अपने उपभोक्ताओं को Fan, Air Conditioner Replacement or exchange ऑफर का उपहार दिया गया है। 

Delhi BSES AC Scheme 2024 के अंतर्गत उपभोक्ता अपने पुराने पंखे को नए पंखे के साथ एवं पुराने AC के नए AC के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं। 

बीएसईएस द्वारा दिए गए इन नए पंखे एवं इसी के साथ आप ज्यादा से ज्यादा बिजली की बचत कर सकते हैं। असल में बीएससी AC स्कीम को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य है बिजली की खपत को बचाना। 

BSES Discom Fan, Air Conditioner Replacement पर काफी बड़ी छूट प्रदान कर रहा है।

Key Highlights Of Delhi BSES AC Scheme 2024 Apply Online

योजना का नामDelhi BSES AC Scheme 2024 Fan, Air Conditioner Replacement Registration
किस ने लांच कीBSES एवं दिल्ली सरकार 
लाभार्थीराज्य के बीवाईपीएल एवं बीआरपीएल धारक
उद्देश्यपुराने एसी के बदले नया एसी एवं पुराने पंखे के बदले नया पंखा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bsesdelhi.com/
साल2024

AC Replacement Scheme 2024 से कैसे होगा लाभ?

कंपनी के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि AC Replacement Scheme 2022 उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा की काफी हद तक बचत करने के लिए और पर्याप्त छूट देने के लिए यह योजना बनाई गई है। 

AC Replacement Scheme के तहत वे सभी लोग लाभ उठा सकेंगे जो अपनी बिजली की खपत को कम करना चाहते हैं साथ ही इस योजना के तहत बीएसईएस  डिस्कॉम एवं उपभोक्ताओं दोनों को ही फायदा होगा।  

योजना के तहत दिए जाने वाले एसी एवं फैन इतने कारगर होंगे कि इससे बिजली की खपत भी कम होगी, अथार्त यदि बीजली की खपत कम होगी तो बिजली के बिल भी कम आएंगे।

बीएसईएस द्वारा बताया गया है कि इस योजना के जरिए बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड सुरक्षित और स्थायी टेक्नोलॉजी  को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे  ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। 

यदि आप भी बीएसईएस डिस्कॉम एसी  रिपलेसमेंट योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दिए गए ऑफिशियल नंबर पर कॉल करना होगा या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

बीएसईएस डिस्कॉम एसी  रिपलेसमेंट योजना 2024 के अंतर्गत दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य दिल्ली के सभी जिलों के लोग अपने पुराने एसी को नई ऊर्जा बचत एसी से 64 फीसदी तक की छूट के साथ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ साथ उपभोक्ता अपने पुराने फैन को नए फैन के साथ 67 फीसदी की छूट तक प्राप्त कर सकता है।

कंपनी द्वारा कहा गया है कि पूर्वी और मध्य दिल्ली के बीवाईपीएल उपभोक्ताओं को भी जल्द ही इसी योजना की तरह योजना का लाभ हो सकता है। 

BSES Ac Replacement Scheme में कितने Fan, AC एक्सचेंज कर सकते हैं?

BSES Ac Replacement Scheme के तहत उपभोक्ता 3 एसी एवं 3 पंखे रिप्लेस एवं एक्सचेंज कर सकते है। इस एसी की खासियत है कि एसी की अच्छी रनिंग कॉस्ट के चलते उपभोक्ता हर साल 1000 यूनिट तक सेव कर सकता है। अंततः यह model to model पर भी निर्भर करता है।

बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड ( बीआरपीएल ) ने वोल्टास, गोदरेज, एलजी, डाइकिन और लॉयड जैसी बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर यह योजना एक सीमित समय तक लागू की है। योजना के अंतर्गत दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली लोग एसी के एमआरपी पर 60% की छूट तक ले सकते हैं। 

दिल्ली बिजली बिल माफी योजना|200 यूनिट बिजली खपत पर बिल माफ

BSES Ac Replacement Scheme के मुख्य लक्ष्य

बीएसईएस डिस्कॉम एसी  रिपलेसमेंट योजना का मुख्य लक्ष्य बिजली की बचत करना। इस योजना के जरिए बीपीएल Electricity Save करने की planning की है। बीएसईएस डिस्कॉम एसी  रिपलेसमेंट योजना के तहत उपभोक्ता अपने किसी भी पुराने पंखे को नए पंखे (Fan Exchange offer) के साथ एवं किसी भी पुराने एसी को नए एसी के साथ (AC Exchange Offer) एक्सचेंज कर सकते हैं।

Delhi BSES AC Scheme Apply Online कैसे करे। 

नीचे लिखे गए चरणों से आप आसानी से Delhi BSES AC Scheme Online Apply कर सकते हैं।

  • यदि आप Delhi BSES AC Scheme में अप्लाई करना चाहते हैं,  तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर आपको Click here for Registration का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप “New Registration “ पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको “Click Here for Registration “ क्लिक करना है।
  • आप मांगी हुई उपयुक्त जानकारी अपना नाम, मोबाइल नंबर, CA नंबर और डिस्कॉम का चयन सही प्रकार से करना होगा।

अंत में आपके पास एक OTP आएगा जिसे भरते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और अब Login करके अपना एप्लीकेशन भर सकते हैं।

निष्कर्ष

इतनी चिलचिलाती धूप में एवं गर्मी में लोगों के लिए यह है काफी राहत पूर्ण योजना रही है। Delhi BSES AC Scheme 2024 Fan, Air Conditioner Replacement योजना के के तहत काफी लोगों को आहत मिली है। BSES की यह योजना काफी कारगर साबित हुई है।

1 thought on “Delhi BSES AC Scheme 2022 Fan, Air Conditioner Replacement|Registration | Apply Online”

Leave a Comment