ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पंजीकरण | Delhi e- district Online Portal | दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन | Delhi e-district Portal Registration
राज्य सरकार ने लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के लिए दिल्ली e-district पोर्टल को आरम्भ किया है। दिल्ली के नागरिकों को इस पोर्टल के अंतर्गत से सरकार की ओर से दी जाने वाली सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा । दिल्ली सरकार ने डिजिटल तकनीक के तहत से e-district पोर्टल आरम्भ किया है। दिल्ली e-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के अंतर्गत कोई भी घर बैठे, राजस्व विभाग द्वारा शुरू किये जाने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन ही वेरीफाई कर सकता है।
दिल्ली e-district पोर्टल रेजिस्ट्रेशन
राज्य के जो भी नागरिक इस ऑनलाइन पोर्टल के तहत से दिल्ली राज्य सरकार प्रदेश के गरीब लाभार्थियों के लिए बहुत तरह की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है । राज्य के जो पात्र लाभार्थी इन सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेना है तो वह Delhi e-district Online Portal पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा।
दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन Overview
आर्टिकल | दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन |
राज्य | दिल्ली |
वर्ष | 2021 |
उद्देश्य | नागरिकों को घर बैठे सुविधा देना |
माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | edistrict.delhigovt.nic.in |
दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य
जैसे की हम सभी जानते है कि सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का और सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे और काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। दिल्ली सरकार ने ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को शुरू किया है ।
भूलेख उत्तराखंड क्या है | Online Apply Kaise kare
इस पोर्टल के तहत सरकार द्वारा आरम्भ की गयी सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। देश के लाभार्थियों को सभी सेवाएं सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराना है, और विभागों के कार्यों में पारदर्शिता लाना है | ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल दिल्ली के अंतर्गत से तहसील में बनाये जाने वाले दस्तावेजों जैसे जन्म प्रमाणपत्र, विवाह पंजीकरण ,जाति प्रमाण पत्र,आदि का पंजीकरण e-district delhi के पोर्टल पर ऑनलाइन तहत से खुद ही कर सकते है।
दिल्ली e-district पोर्टल के लाभ
- इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ दिल्ली के सभी लाभार्थी ले सकते है।
- दिल्ली के नागरिक इस ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के तहत राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ ले सकते है ।इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र लाभारतीयो का पंजीकरण करना होगा।
- ई डिस्टिक सेवा पोर्टल के तहत से सरकार प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी खत्म करने का कार्य कर रही है ।
- इस पोर्टल के उपयोग से सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता आएगा ।
दिल्ली e-district पोर्टल पर Online उपलब्ध सेवाएं
- DEPARTMENT OF REVENUE (राजस्व विभाग)
- HIGHER EDUCATION (उच्च शिक्षा)
- LABOUR DEPARTMENT (श्रम विभाग)
- BSES RAJDHANI POWER LTD. (बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड)
- BSES YAMUNA POWER LTD. (बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड)
- TATA POWER – DDL (टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड)
- DELHI JAL BOARD (दिल्ली जल बोर्ड)
- DEPARTMENT OF SOCIAL WELFARE (समाजिक कल्याण विभाग)
- WOMEN & CHILD DEVELOPMENT DEPARTMENT (महिला और बाल विकास विभाग)
- DEPARTMENT OF FOOD & SUPPLY (खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग)
- DEPARTMENT OF WELFARE OF SC/ST(एससी / एसटी कल्याण विभाग )
Delhi e-district Portal Registration के दस्तावेज़ | पात्रता
- आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
राज्य के जो भी नागरिक इस दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सबसे पहले आवेदक को दिल्ली E-District की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- आपको इस होम पेज पर आपको New User के विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा।इस पेज पर आपको सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।
- इसमें आपको सबसे पहले डॉक्यूमेंट टाइप (document type) सेलेक्ट करना होगा। इसमें दो विकल्प हैं – आधार कार्ड व वोटर पहचान पत्र।
- इन दोनों में से किसी एक को चुनें और अपने डॉक्यूमेंट का नंबर टाइप करना होगा। अब आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- फिर आपके सामने पूरा फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम आदि दर्ज करनी होगी इसके बाद आपके दिए मोबाइल पर आपको एक्सेस कोड व पासवर्ड भेजा जाएगा। इसे आपको स्क्रीन पर डालना होगा। आप के मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड भी भेज दिया जाएगा। आपको आईडी पासवर्ड के तहत ही पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं, और इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं
Conclusion
हम उम्मीद करते हैं की आपको दिल्ली e-district पोर्टल से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।