How to apply for Delhi e-pass online | ई-पास ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

ई-पास ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

जहां एक और कोरोनावायरस की पहली लहर के चलते देश थम सा गया था। वहीं आज कोरोनावायरस की दूसरी लहर नहीं देश को तबाही की और लाकर खड़ा कर दिया है। दिन प्रतिदिन देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हॉस्पिटल और श्मशान घाट में तो मानो होड़ सी लगी हुई है। राज्य की सरकारों द्वारा कोरोनावायरस की लहर को रोकने के लिए अनेको को कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया। जब सरकार को किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं नजर आया तो केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन जारी कर दिया। जो कि 20, अप्रैल सोमवार 10:00 बजे से लेकर अगले सोमवार सुबह 5:00 बजे तक रहेगा। 

यदि आप लोग डाउन के अंतर्गत कहीं भी जाते हैं तो आपको इसके लिए दिल्ली ई-पास जरूरी होगा।

फूड, ग्रोसरी, फ्रूट, सब्जी, डेयरी, मीट, दवा की दुकानें, बैंक, एटीएम खुले रहेंगे. धार्मिक स्थलों को भी खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन कोई श्रद्धालु जा

दिल्ली ई-पास ऑनलाइन अप्लाई

दिल्ली में लगे लॉकडाउन के अंतर्गत केवल कुछ जरूरी सर्विसेज या एक्टिविटीज वाले लोगों को ही कर्फ्यू में छूट दी गई है। वहीं आम लोग यदि किसी प्रकार का सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए उनको उन्हें दिल्ली ई-पास ऑनलाइन अप्लाई जरूरी होगा। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह भी बताया कि जो भी शादी तय हो चुकी है, वह शादियां नहीं रुकेंगी। पर शादी में केवल 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे, जिनके पास ई-पास होना आवश्यक है। 

इसके अलावा केवल दवाइयां, खाद्य जैसी जरूरी सेवाएं नहीं रुकेंगी।

दिल्ली कर्फ्यू ई-पास की पात्रता

  • पास के लिए वह लोग भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो जरूरी सुविधाओं के उत्पादक हैं।
  • किराना दुकान, दूध, फल और सब्जी बेचने वाले लोग भी ई-पास के लिए रजिस्ट्रेशन  कर सकते हैं।
  • ऐसे वाहन या ड्राइवर जो जरूरी सामग्री लाने ले जाने का काम करते हैं वह भी रजिस्ट्रेशन  कर सकते हैं।
  • मीडिया, हेल्थ और बैंकों के कर्मचारी भी पास के लिए रजिस्ट्रेशन  कर सकते हैं
  • वह लोग जो किसी भी जरूरी सुविधा या सेवा से जुड़े हैं वह भी ई-पास के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

delhi driver 5000 scheme 2021

Delhi Curfew e-Pass Apply Online

जैसा की आप सभी को पता है Covid19 (कोरोनावायरस) महामारी के कारण लॉकडाउन 26 April 2021 तक बढ़ा दिया गया है| ऐसे मे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ई-पास सुविधा की शुरुआत की है| इसलिए अब जो भी व्यक्ती अपने आवश्यक कार्य के लिए घर से बहार निकलना चाहते है, वे सभी कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है|

Head AuthorityDelhi Government
Article NameDelhi Curfew Pass Online Application
Launched ByCM Arvind Kejriwal
ObjectiveFree movement in the city
BeneficiariesEssential service providers
Application ModeOnline
Official Websitehttps://epass.jantasamvad

How to Delhi apply for e-pass online |दिल्ली ई-पास ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप ई-पास ऑनलाइन अप्लाई (How to apply for e-pass online) कैसे कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं www.delhipolice.nic.in
  • वेबसाइट स्क्रोल करने के बाद आपको movement pass का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको मांगी हुई उपयुक्त जानकारी बिल्कुल ठीक प्रकार भरनी है। 
  • इस प्रमाण पत्र को भरने के साथ-साथ आपको अपनी फोटो एवं प्रमाण पत्र भी अपलोड करना है।
  • प्रमाण पत्र के अंतर्गत आप अपनी वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि की फोटो अपलोड कर सकते हैं।
  • आप सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को चेक करने के बाद एवं भरने के बाद फार्म को सबमिट कर दीजिए।
  • दिल्ली सरकार द्वारा जैसे ही आपका पास अप्रूव होगा आपको आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर जानकारी मिल जाएगी।
  • इसके बाद अब वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लोगिन करने के बाद अपने ई-पास की प्रिंट कॉपी निकाल सकते हैं। या फिर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Delhi BSES AC Scheme 2021

कैसे करें ePass का स्टेटस चेक-

– Epass.jantasamvad.org या delhi.gov.in पर लॉग ऑन करें।

– होमपेज पर आप “क्लिक हियर टू अप्लाई टू नाइट कर्फ्यू फॉर नाइट कर्फ्यू फ्रॉम 10:00 PM टू 05:00 AM” ऑप्शन पर क्लिक करें।

– वेबसाइट पर तब आप अपनी पसंदीदा हिंदी और अंग्रेजी भाषा का चयन करना होगा।

– स्टेटस चेक करने के लिए, “Check Status” पर क्लिक करें।

अपना ई-पास आईडी डालें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका ई-पास स्टेटस शो हो जाएगा।

Delhi Curfew/Lockdown E-Pass Status Check | दिल्ली में कर्फ्यू पास आवेदन की स्तिथि कैसे देखें @epass.jantasamvad.org

  • अगर आप ई-पास के लिए रिजस्ट्रेशन करा चुके हैं लेकिन आपके पास अब तक ई-पास नहीं आया है तो आप उसकी ताजा स्थिति भी चेक कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। https://epass.jantasamvad.org/epass/application/english/
  • क्लिककरने के बाद ही आपके सामने एक पेज खुलेग जिसके सबसे ऊपर आपको एक विक्लप दिखाई देगा CHECK STATUS का। आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। सहायता के लिए आप नीचे चित्र भी देख सकते हैं।दिल्ली कर्फ्यू पास | Delhi Curfew/Lockdown E-Pass Online Apply, Status Check @epass.jantasamvad.org
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जंहा आपसे ई-पास के 7 नंबर पूछे जाएंगे जो आपको रजिस्ट्रेशन के समय पर मिले होंगे। वह आप इसमें दर्ज करें और CHECK STAUSपर क्लिक कर दें। अब आपके सामने ई-पास का स्टेटस आ जाएगा।दिल्ली कर्फ्यू पास | Delhi Curfew/Lockdown E-Pass Online Apply, Status Check @epass.jantasamvad.org

अंत में

दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का उद्देश्य है लोगों में बढ़ते हुए कोरोनावायरस की पकड़ को रोकना। केजरीवाल का मानना है कि जितने लोग घर से कम बाहर निकलेंगे उतने ही कम लोग आपस में संपर्क में आएंगे जिससे हम कोरोनावायरस के चैन को आसानी से तोड़ सकते हैं। इसके लिए आप सब से अनुग्रह है कि आप भी अपने घर में रहेगी एवं स्वस्थ रहिए। आशा करते हैं, आपको हमारे इस लेख मे आपको ई-पास ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, की पूरी जानकारी मिली होगी। ऐसी ही और खबरे जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment