आज हम अपनी इस आर्टिकल में दिल्ली खबर वेब सीरीज (delhi khabar web series) जानकारी देने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि दिल्ली खबर वेब सीरीज क्या है| इस वेब सीरीज में क्या बताया गया है| इसलिए दोस्तों हमारे इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे हम अपने इस आर्टिकल में दिल्ली खबर वेब सीरीज की विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे|
OTT प्लेटफॉर्म Netflix India की सबसे चर्चित वेब सीरीज दिल्ली क्राइम का सीजन 2 (Delhi Crime Season 2) काफी समय से सुर्खियों में हैं। सीरीज के फेन्स इसका आने वाले सीजन का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली क्राइम -2 को लेकर बड़ी खबर सामने भी आई थी कि Netflix दिल्ली क्राइम 2 के कुछ सीन्स को लेकर आश्वस्त नहीं था, जिसके चलते इस वेब सीरीज के उन सीन्स को दोबारा से शूट किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Netflix दिल्ली क्राइम सीजन 2 कुछ सीन के लिए दोबारा शूट करने के लिए आदेश भी दिए हैं। इससे पहले दिल्ली क्राइम 2 की देरी का कारण कोविड 19 (Covid 19) की वजह से लगा लॉकडाउन था।
delhi khabar web series
This is the story of a college in Delhi where everyone is enjoying their life. One day suddenly a girl (Susanna) is murdered in that college.The police suspect Suzanne’s friends. To avoid this murder, all the friends together try to summon Susanna’s spirit. Will Susanna’s spirit come and find the killer? To know, watch Delhi Khabar web series on 27th May only on MX Player app.Delhi Khabar is released on 27th May 2022 only on MX Player App Online. This web series has 10 episodes. Delhi Khabar released in Hindi language.According to the story shown in the trailer, this web series is going to be fun and entertaining. Every single web series of MX Player app is exciting and interesting.
भारत के मोस्ट पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक रही ‘दिल्ली क्राइम’ का सीजन 2 काफी समय से सुर्खियों में हैं। इसका पहला सीजन देख चुके फैंस इसके आने वाले नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली के क्राइम की दुनिया को दिखाने वाली इस सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक ‘दिल्ली क्राइम 2’ के कुछ सीन्स को लेकर नेटफ्लिक्स सैटिस्फाइड नहीं था, जिसके चलते इस वेब सीरीज के कुछ दृश्यों को दोबारा से शूट किया जा रहा है।
delhi khabar web series
वेब सीरीज का नाम | दिल्ली खबर |
दिल्ली खबर वेब सीरीज रिलीज डेट | 27 मई 2022 |
वेब सीरीज प्लेटफॉर्म | MX player |
दिल्ली खबर वेब सीरीज
दोबारा शूट किए जा रहे हैं सीन
सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेटफ्लिक्स ने ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ के मेकर्स को कुछ सीन को दोबारा शूट करने के लिए कहा है। इसे पहले भी इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को स्ट्रीम करने में देरी हुई थी, जिसका कारण कोविड-19 की वजह से लगा लॉकडाउन था। इस बीच दिल्ली क्राइम वेब सीरीज के अभिनेता राजेश तैलंग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिल्ली में घूमते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। राजेश के इस पोस्ट से फैंस के बीच ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ के जल्द रिलीज होने की बात एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है।
Escaype Live Web Series Download
रिस्क नहीं लेना चाहता था नेटफ्लिक्स
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि नेटफ्लिक्स ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ के लिए मिले आउटपुट्स से खुश नहीं था। ओटीटी प्लेटफॉर्म मेकर्स को बार-बार सीरीज के कुछ बड़े हिस्सों को दोबारा शूट करने के लिए कह रहा था। यह भी इस वेब सीरीज की रिलीज में हुई देरी का एक बड़ा कारण रहा था। बता दें, कि ‘दिल्ली क्राइम 2’ नेटफ्लिक्स की बेहद मशहूर वेब सीरीजों में से एक है, जिसकी वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म इसको लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है। इसकी वजह से सावधानी बरतते हुए इसके निर्माता ने सींस को दोबारा शूट करने का आदेश दिया है। हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म और निर्माताओं की ओर से अभी इसको लेकर आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है।
जीत चुकी है कई अवॉर्ड्स
‘दिल्ली क्राइम’ में राजेश तैलंग के साथ-साथ शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन जैसे कई बड़े और मंझे हुए कलाकार मुख्य भूमिका में थे। यह सीरीज साल 2012 में हुए निर्भया कांड से प्रेरित थी। इस सीरीज ने दुनिया भर में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ‘दिल्ली क्राइम’ ने साल 2020 का अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया था, इसके साथ ही सीरीज ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड भी जीता था। दिल्ली क्राइम अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली वेब सीरीज है। इस सीरीज का निर्देशन और लेखन ऋची मेहता ने किया था।