Table of Contents
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2021|युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना|Haryana Yuva nakouri protsahan yojana|Yuva nakouri protsahan yojana 2021|Youth Job Incentive Scheme in Haryana
हरियाणा सरकार युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं कैसे बढ़े, मनोहर सरकार अब इस पर चिंतन कर रही है।हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2021– उद्योगों को तीन साल तक 3,000 रूपए प्रति कर्मी प्रोत्साहन देगी|इसके तहत सरकार हरियाणवी यूथ को नौकरी देने वाली इंडस्ट्री को तीन साल तक प्रोत्साहन राशि देगी। प्रदेश सरकार चाहती है कि जो बड़े व मध्यम (ब्लॉक ए और बी वर्ग के) उद्योग हरियाणा में चल रहे हैं, उनमें सबसे पहले हरियाणा के युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार प्राथमिकता दी जाए।
Haryana Yuva nakouri protsahan yojana उद्देश्य है की अगर कोई भी निजी कंपनी किसी भी बेरोजगार युवा (Employment Scheme in Haryana) को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी देती है तो उसको 3 हजार रुपए सरकार अपनी तरफ से प्रोत्साहन के रूप में देगी। यदि देखा जाए तो करीब 1.20 लाख सूक्ष्म एवं लघु उद्योग हैं। जबकि बड़े और मध्यम उद्योगों की संख्या 2415 है। हरियाणा में इन उद्योगों का एक्सपोर्ट भी सलाना 89006.17 करोड़ के आसपास है।
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2021
हरियाणा के युवाओं को नौकरियों पर रखने में प्राथमिकता दिखाते हैं, तो उस इंडस्ट्री को हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा मूल के प्रति कर्मचारी युवा को नौकरी देने पर प्रतिमाह 3000 रुपये तीन साल तक दिए जाएंगे। यानी उस इंडस्ट्री को सरकार संबंधित कर्मचारी के लिए तीन साल में 1 लाख 8 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि देगी।
ताकि ऐसा करने केलिए अन्य हरियाणा की अन्य इंडस्ट्रीज भी प्रोत्साहित हों।इसके लिए इंडस्ट्रीज को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में इंडस्ट्रीज केलिए एक प्रोत्साहन योजना पर भी प्लानिंग की जा रही है। यह योजना आने वाले समय में युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को तो दूर करेगी
Yuva Naukari Protsahan Yojana 2021 Highlights
योजना का नाम | हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना योग्यता
- जिसके अंतर्गत इन उद्योगों को हरियाणा मूल के युवाओं को नौकरी देने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- सरकार का प्रयास है कि हरियाणा के युवाओं केलिए निजी सेक्टर में भी रोजगार के अवसर बढे़ और युवाओं को इसका लाभ मिले।
युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2021 के लाभ
- इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवाओ को प्रदान किया जायेगा।
- युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2021 के अंतर्गत 3 साल तक सभी हरियाणा के उद्योग या इंडस्ट्री को प्रति युवा को रोज़गार देने के लिए प्रतिमाह ₹3000 रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।
- हरियाणा के बेरोजगार युवाओ को उनकी योग्यता के आधार पर इस योजना के अंतर्गत नौकरी दी जाएगी।
- जितने अधिक लोगों को राजगार मिलेगा, उतनी ही जल्दी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।
- इस Yuva Naukari Protsahan Yojana 2021 के ज़रिये राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिल सकेंगे और राज्य में रोजगार की वृद्धि हो सकेगी।
- जिस तरह से इंडस्ट्री को रोज़गार देने पर सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशी दी जायेगी उसी से प्रेरणा लेकर नयी इंडस्ट्री भी ऐसा करना चाहेंगी और उसकी वजह से इस योजना के अंतर्गत नए उद्योगों का दाखिला बढ़ता जायेगा।
- राज्य के जो बेरोजगार युवाओ इस योजना के तहत रोजगार के अवसर प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा।
- हरियाणा में रहने वाले मूल निवासी युवा को जॉब देने पर इंडस्ट्रीज को भी प्रोत्साहन धन राशि दी जाएगी।
- इस योजना के ज़रिये राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलने से वह अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर सकेंगे।
युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना हरियाणा
युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना लिए इंडस्ट्रीज को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में इंडस्ट्रीज केलिए एक प्रोत्साहन योजना पर भी प्लानिंग की जा रही है।
ऐसा करने वाली इंडस्ट्रीज को सरकार की ओर से अन्य सुविधाओं में भी प्राथमिकता देने पर विचार किया जा रहा है।
हरियाणा परिवार समृद्धि योजना|हर परिवार को छह हजार देगी हरियाणा सरकार
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
2 thoughts on “युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना हरियाणा|Haryana Yuva nakouri protsahan yojana”