[Eligibility] Indian Army Agneepath Scheme Apply Online

agneepath yojana apply online|agneepath yojana eligibility|agneepath scheme apply|indian army agneepath yojana 2022 online apply|agneepath yojana recruitment 2022|agneepath yojana 2022:भारतीय सेना में भर्ती के लिए नए नियम लागू हो गए हैं. केंद्र सरकार ने आज से ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ शुरू की है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई योजना लॉन्च करते हुए कहा कि इससे युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा|Indian Army Agneepath Scheme: भारतीय मिलिट्री में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने Agnipath Scheme की शुरुआत की है. चार साल के लिए युवाओं को तीनों सेनाओं में भर्ती होने का मौका मिलेगा. लेकिन अग्निपथ देश और युवाओं के लिए कितना फायदेमंद है|

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ (Agnipath Recruitment Scheme) की घोषणा आज यानी 14 जून 2022 को की. मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने इस स्कीम की शुरुआत के साथ इसके फायदे बताए. ये भी बताया कि अग्निपथ स्कीम के योद्धाओं को अग्निवीर (Agniveer) पुकारा जाएगा

Indian Army Agneepath Scheme

रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। सेना भर्ती के लिए सरकार की ओर से ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को लॉन्च किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, इसके तहत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों यानी युवाओं की भर्ती की जाएगी। सरकार की ओर से यह कदम सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इस समय सेना की औसत उम्र 32 साल है, जिसे अगले कुछ सालों में 26 साल करने का प्रयास किया जाएगा। यह योजना रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा मानी जा रही है।

Agneepath Bharti Scheme

विभाग का नामरक्षा मंत्रालय
योजना का नामअग्निपथ भर्ती योजना
घोषणाकर्तारक्षामंत्री राजनाथ सिंह
लाभार्थीबेरोजगार अभ्यार्थी
वेतन30000 रुपया
बीमा राशि44 लाख
लेवलराष्ट्रीय स्तर
श्रेणीSarkari Yojana
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

agneepath yojana apply online

  • ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के तहत युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे। 
  • चार साल के अंत में लगभग 75 फीसदी सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सशस्त्र बलों से सहायता मिलेगी। 
  • केवल 25 फीसदी जवानों को चार साल बाद भी मौका मिलेगा। हालांकि यह तभी संभव होगा जब उस समय सेना की भर्तियां निकली हों।
  • कई निगम ऐसे प्रशिक्षित और अनुशासित युवाओं के लिए नौकरी आरक्षित करने में भी रुचि लेंगे जिन्होंने देश की सेवा की है। 
  • योजना के तहत सशस्त्र बलों का युवा प्रोफाइल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को नई तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा। 
  • चार साल की नौकरी छोड़ने के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। जो 11.71 लाख रुपए होगा। 
  • योजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। 

कितना मिलेगा वेतन

साल  महीनेवार वेतन  कैश इन हैंड 
प्रथम वर्ष   30000      21000 
दूसरे वर्ष   33000      23100
तीसरे वर्ष           36000          25580
चौथे वर्ष 40000        28000

चार साल बाद मिलेगा सेवा निधि पैकेज

वेतन से कटने वाला पैसा अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होगा। जितना पैसा अग्निवीर के वेतन से कटेगा, उतनी ही राशि सरकार भी अग्निवीर कॉर्प्स फंड में डालेगी, जो चार साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर को ब्याज सहित वापस मिलेगा। यह राशि करीब 11.71 लाख रुपये होगी, जो सेवा निधि पैकेज के रूप में मिलेगी। पूरी राशि कर मुक्त होगी। 

नई योजना में क्या है-

  • 4 साल बाद सैनिकों की समीक्षा की जाएगी
  • इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा
  • योजना में पेंशन नहीं होगी एकमुश्त पैसा दिया जाएगा
  • इस सेना के तहत भर्ती होने वाले सैनिक अग्निवीर कहलाएंगे 
  • इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादातर जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा|

कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022

agneepath yojana eligibility

  • इस योजना में सरकार अग्निवीरों को अच्छी सैलरी देगी और 4 साल की नौकरी के बाद में भी युवाओं को भविष्य के लिए काफी नए अवसर मिलेंगे|
  • बता दें इस योजना में 17.5 साल से 21 साल के युवाओं (agneepath scheme army age limit) अप्लाई कर सकते हैं|
  • इसमें 10 हफ्ते से 6 महीने तक की ट्रेनिंग का प्रावधान होगा.|
  • वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे|
  • 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा (सैन्य बलों की नियम और शर्तों के अनुसार) अग्निवीर बन सकते हैं|

शहीद या हादसे का शिकार होने पर क्या  होगा?


आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने बताया कि अगर इस सेवा के दौरान कोई जवान शहीद होता है तो उसके परिवार को पूरा इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इसके अलावा, शहीद के परिवार को सेवा निधि समेत लगभग एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, शहीद की बची हुई सेवा की पूरी सैलरी भी परिवार को मिलेगी. सेवा के दौरान अगर जवान दिव्यांग हो जाते हैं तो दिव्यांगता के प्रतिशत के हिसाब से करीब 44 लाख रुपये मिलेंगे. सेवा निधि के अलावा बची हुई सेवाकाल की पूरी सैलरी भी जवान को दी जाएगी

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज

जो भी इच्छुक उम्मीदवार युवक इस Indian Armed forces Agneepath Yojana को भरना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है:

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

How to Apply Agneepath Bharti Yojana Online 2022

अग्निपथ भर्ती योजना ऑनलाइन आवेदन फार्म सभी भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलव्ध कराए जा रहे हैं जिसके माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी आवेदन के लिए नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो करें:

agnipath yojana indian navy bharti
  • इसके बाद रेजिस्ट्रैशन लिंक पर जाएं
  • यहाँ आपके सामने एक फॉर्म आजाएगा
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें ओर फॉर्म को सबमिट करें
  • इसके बाद मांगें गए अन्य दस्तावेज जमा करें
  • तो इस तरह आप agnipath scheme के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment