Indira Gandhi National Widow Pension Scheme 2022

Indira Gandhi National Widow Pension Scheme| Indira Gandhi National Widow Pension Scheme 2022| Indira Gandhi विधवा पेंशन योजना Online Apply 2022| Indira Gandhi विधवा पेंशन योजना| 

केंद्र सरकार द्वारा गरीब एवं असहाय औरतों को Indira Gandhi National Widow Pension Scheme 2022 के जरिए पेंशन देने की योजना बनाई गई है। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के दौरान वे महिलाएं जो गरीबी रेखा से नीचे आती हैं। एवं अपने जीवन यापन अच्छे से नहीं कर पाती, उन्हें सरकार द्वारा Indira Gandhi National Widow Pension Scheme 2022  के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 

क्या है Indira Gandhi National Widow Pension Scheme 2022

वे महिलाएं जो अपने पति के निधन के बाद अपना जीवन यापन अच्छे से नहीं कर पाती उनके लिए Indira Gandhi विधवा पेंशन योजना बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत 40 वर्ष से ज्यादा और 79 वर्ष से कम उम्र की सभी महिलाएं सम्मिलित है। Indira Gandhi विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत हर विधवा महिला को ₹600 प्रति माह दिए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत केवल बीपीएल धारक महिलाएं ही लाभ उठा सकती हैं, Indira Gandhi विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

MP रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021 | आवेदन कैसे करे

Key Highlights Of Indira Gandhi National Widow Pension Scheme 2022

योजना का नामIndira Gandhi विधवा पेंशन योजना Online Apply 2022
किस ने लांच कीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश की विधवा महिलाएं
उद्देश्यविधवा औरतों को Rs600 पेंशन प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmmodiyojana.in/
साल2022

Indira Gandhi National Widow Pension Scheme के उद्देश्य एवं लाभ

वे महिलाएं जो गरीबी रेखा से नीचे आती है, उन्हें अपना जीवन यापन करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित Indira Gandhi National Widow Pension Scheme के तहत एक निर्धारित राशि 600Rs. प्रतिमाह दी जाती है ताकि वह अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें।

यदि हम इस योजना के लाभ की बात करें तो उन महिलाओं को काफी हद तक सहायता मिलती है जो स्वयं निर्भर है। उन्हें हर महीने ₹600 दिए जाते हैं जिनमें से ₹300 केंद्र सरकार द्वारा एवं ₹300 राज्य सरकार द्वारा सम्मिलित किए जाते हैं।

Indira Gandhi National Widow Pension Scheme |  विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • यदि आप Indira Gandhi विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो आपकी उम्र कम से कम 40 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा 79 वर्ष होनी चाहिए।
  • Indira Gandhi विधवा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि आप गरीबी रेखा से नीचे बसर कर रहे हो।

Indira Gandhi National Widow Pension Scheme मुख्य दस्तावेज

  • आवेदक के 3 फोटोग्राफ
  • पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड

Indira Gandhi National Widow Pension Scheme | विधवा पेंशन योजना offline Apply 2022 कैसे करे?

वह विधवा महिलाएं जो कि Indira Gandhi विधवा पेंशन योजना के लिए पात्र हैं उन्हें अपना आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और शहरी क्षेत्र में नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत के कार्यालयों में जमा करवाना होगा। इसी के साथ आपको लिखे गए दस्तावेज भी ले जाने होंगे।

Indira Gandhi विधवा पेंशन योजना offline Apply 2022 कैसे करे?

  • इसके बाद आपको लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना एक नया अकाउंट बनाना है।
  • लॉग इन करने के बाद आप Apply for Services पर क्लिक करके View Status of Application पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको राइट साइड में show का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें आपको 100 सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको screen scroll करना है, जब आप screen scroll करेंगे तो आपका Bihar Social Security Pension Scheme का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको सभी योजना के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको विधवा पेंशन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद मांगी गई सूचना के अनुसार आपको अपना लिंग, आवेदक का नाम, आवेदक का आधार नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, राशन कार्ड नंबर, इलेक्शन कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कोटि, आवेदक का पहचान चिन्ह बिल्कुल सही-सही भरना है। साथ ही आपको अपना एक current का फोटो भी upload करना है।
  • इसके बाद अपना करंट पूरा पता दीजिए। जहां आप भी रहते हैं।
  • इसके बाद आपको मांगी गई उपरोक्त जानकारी करनी है।
  • अब आपको वह बैंक डिटेल भरनी है जिसमें आप अपनी इस पेंशन योजना का पैसा लेना चाहते हैं।
  • इसके अगले ऑप्शन में  आपसे वह Document पूछे जाएंगे जो आपके पास अभी है आपको वही Document select करना है।
  •  जैसे ही आप submit बटन पर क्लिक करेंगे, आपके पास एक Captcha  आएगा जैसे आपको ठीक ठीक जगह पर भरना है।  और इसके बाद आपको submit के ऊपर क्लिक करना है।

पूरा आवेदन होने के बाद जब आप submit बटन पर क्लिक करते हैं तो आपका आवेदन हो जाता है जो कि आपको फोन पर मैसेज या ईमेल पर मेल करके बता दिया जाता है। 

निष्कर्ष

Indira Gandhi विधवा पेंशन योजना  के तहत ऐसी बहुत-सी महिलाओं को सहारा मिला है जो कि अपना जीवन बसर करने में काफी कठिनाई का सामना कर रही थी।  सरकार द्वारा चलाई गई है योजना उन महिलाओं को सहयोग करने में काफी सक्षम रही है और उम्मीद है कि आगे भी रहेगी।

Leave a Comment