कामगार कल्याण योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन|Kamgar Kalyan Yojana 2022

कामगार कल्याण योजना”बांधकाम कामगार यादी 2022 महाराष्ट्र”बांधकाम कामगार योजना 2022|कामगार कल्याण योजना Online form”Bandhkam Kamgar Yojana”bandhkam Kamgar Yojana

आज हम आपके लिए कामगार कल्याण योजना 2022 महाराष्ट्र सरकार ने योजना की शुरुआत की है की जानकारी लेकर आए हैं|महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है बांधकाम कामगार योजना. इस योजना के अंतर्गत कामगारों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. यह आर्थिक सहायता लगभग Rs. 5000 की होगी. इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना के तहत पंजीकरण करवाना होगा|

महाराष्ट्र सरकार द्वारा कामगारों की सुविधा के लिए स्वयं प्रमाणीकरण योजना की शुरूआत की थी इसमें कामगाराें काे रजिस्ट्रेशन कराया रहा है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद कामगारों को अन्य योजनाओं की सुविधाएं भी मिलने लग जाती है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद कामगार को एक किट मिलती है, जिसमें सेफ्टी और एसेंशियल किट दी जाती है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन होते ही कामगार के खाते में 5000 रुपए भी जमा कर देते

कामगार कल्याण योजना 2022

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आपके निजी दस्तावेज के साथ प्रमाणिक करने के लिए कांट्रेक्टर द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट भी देना होता है, जिसमें 90 दिन कार्य करने का प्रमाण होता है|इस योजना के तहत अब तक 45 हजार 431 लोगों को किट मिल चुकी है और 24000 लाेगों के बैंक मंे 11 करोड़ 86 लाख 5000 रुपए जमा कर चुके हैं। इसमें प्रति व्यक्ति 5000 रुपए जमा किए गए हैं।

बांधकाम कामगार योजना 2022 जरूरी पात्रता

  • जिसमें कामगार को अपनी निजी जानकारी को भरकर उसके साथ अपने आधार कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक की प्रति जमा करनी है।
  • साथ ही 90 दिन काम करने का कांट्रेक्टर द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट जमा करना है।
  • आवेदन करने वाला महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • इस योजना में सभी श्रमिक मजदूरों के लिए चलाई गई है|

Kamgar Kalyan Yojana 2022 जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र;
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पिछले 90 दिन में किए गए काम का सर्टिफिकेट

MAHA Jobs Portal 2020

कामगार कल्याण योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन

बांधकाम कामगार यादी 2022 अधिकारी वेबसाइट पर क्लिक करें

Kamgar Kalyan Yojana Registration 2020अब वेबसाइट के नेवीगेशन मेनू मैं आपको “Workers” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद “Worker Registration” का Link आ जाएगा उस पर क्लिक करे|

Bandhkam Kamgar Yojana Registrationजैसे ही आप ऊपर बताई गई लिंक पर क्लिक कर देते हैं तब आपके सामने Maharashtra Construction Workers Check Your Eligibility Registration Form खुलकर आ जाएगा

यहां पर आप अपने पात्रता मानदंड, सूची दस्तावेजों की जाँच करें और महाराष्ट्र भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आगे बढ़ें।

एलिजिबिलिटी चेक करने के मांगी गई सभी जानकारी को जैसे आपकी जन्म तारीख और अन्य सभी ऑप्शन पर टिक मार्क लगा कर “Check Your Eligibility” बटन पर क्लिक करें

Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana Registrationऊपर बताए गए बटन पर क्लिक कर देने के बाद अगर आप योजना के लिए एलिजिबल होते हैं तब आपको एक पॉपअप दिखाई देगा जिसमें आपको “OK” बटन पर क्लिक कर देना है

Kamgar Kalyan Yojana Registrationपंजीकरण फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको अपना “OTP Verification” कराना होगा इसके लिए आपको अपना जिला सिलेक्ट कर लेना है और फिर आधार नंबर, मोबाइल नंबर भर देना है और ओटीपी को वेरीफाई करा लेना है

Maharashtra construction workers registration formओटीपी वेरीफिकेशन कंप्लीट कर लेने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने आ जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारियों को आपको सही-सही भर देना है

MORE  पूरे भारत के लिए राज्यवार प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन Online

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लेने के बाद आप सहायता राशि प्राप्त करने के लिए Claim कर सकते हैं योजना की सहायता राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी

Kamgar Kalyan Yojana FAQ’s

Maharashtra Construction Workers Scheme क्या है?

Kamgar Kalyan Yojana राज्य के निर्माण श्रमिकों के लिए एक सहायता योजना है इसके तहत सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा ₹2000 की राशि प्रदान की जाएगी

Maharashtra Construction Workers Scheme की वेबसाइट क्या है?

Kamgar Kalyan Yojana की वेबसाइट है Mahabocw.In

Construction Workers पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए क्या कोई चार्ज लगता है?

जी हां अगर आप पंजीकरण फॉर्म भर रहे हैं तब आपको एक पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए ₹25 जमा करने होंगे

5 साल के Annual subscription कराने पर कितनी फीस भरनी होगी?

अगर आप पंजीकरण फॉर्म भरने के साथ 5 साल का एनुअल सब्सक्रिप्शन कर आते हैं तब आपको Rs. 60 जमा करने होंगे

Kamgar Kalyan Yojana का लाभ कौन उठा सकता है?

केवल महाराष्ट्र राज्य के नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं

Leave a Comment