[3000 रु] किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन| kisan mandhan yojana

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना|किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन|किसान मानधन योजना|pm kisan mandhan yojana registration|pm kisan mandhan yojana|pardhan mantri kisan mandhan yojana registration|

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना 2024 (पीएम-केएमवाई) की घोषणा की थी।प्रधानमंत्री मानधन योजना यानी पेंशन स्कीम (Pradhan mantri Kisan Mandhan Yojana) के तहत 5 करोड़ किसानों को फायदा होगा।प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना देश में लघु एवं सीमांत कृषि भूजोत वाले किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रारंभ की जा रही है।

छोटे और सीमांत किसान जीवनभर खेती करते हैं और अंत में उनके पास कुछ नहीं बचता है जिसके कारण ऐसे लोगों को सामाजिक सुरक्षा देना जरुरी हो गया था।किसानों की आय वर्ष 2024 तक दोगुनी करने के लिए केन्द्र और राज्य मिलकर कार्य कर रहे हैं|इस योजना के तहत 10 करोड़ किसानों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। देश में करीब 14 करोड़ किसानों को इस योजना में शामिल किया जाना है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना|pm kisan mandhan yojana

kisan mandhan yojana के तहत सभी पात्र लधु एवं सीमांत किसानों को 3000 रु. की निर्धारित पेंशन प्रदान की जाएगी। यह स्‍वैच्छिक एवं अशंदान पर आधारित पेंशन स्‍कीम है।pm kisan mandhan yojana के तहत किसानों को साठ साल की आयु के बाद प्रति माह 3000 रुपए का पेंशन मिलेगा। यदि किसी किसान की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी को 1500 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगा।pm kisan mandhan yojana कोई भी जमीन रखने वाला किसान 18 साल से 40 साल तक की आयु में इस योजना में शामिल हो सकता है।यदि किसान, पीएम किसान स्‍कीम का लाभ भोगी है तो वैसी स्थिति में उसे सीधे पीएम किसान वाले बैंक वाले खाते में (जिस पर वह पीएम किसान का लाभ प्राप्‍त करता है) अशंदान प्रदान किया जा सकता है।

PM Kisan Mandhan Yojana 2024 Highlights

योजना का नाम प्रधामंत्री किसान मानधन योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्य पेंशन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://maandhan.in/

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 प्रीमियम का भुगतान

किसान पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को हर महीने प्रीमियम भी देना होगा | 18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हार महीने 55 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा तथा 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को 200 रूपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा | तभी वह इस योजना का लाभ 60 की आयु पूरी होने पर उठा सकते है | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 के तहत लाभार्थी का बैंक अकॉउंट होना चाहिए तथा बैंक अकॉउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए | इस योजना के अंतर्गत  बुढ़ापे में दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी |

किसान मानधन योजना  के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के तहत केंद्र  सरकार छोटे और सीमांत किसानो को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान करेगी |
  • यह योजना पीएम किसान मानधन योजना 2024 देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानो के लिए स्वेच्छित और अंशदायी पेंशन योजना है |
  • इस योजना के ज़रिये देश के 5 करोड़ छोटे और सीमांत  किसानो को लाभ पहुँचाना |
  • योजना Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana 2024  के अंतर्गत आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए | इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के लाभार्थियों को हर महीने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा |
  • इस योजना के तहत जीवन बीमा निगम नोडल एजेंसी की तरह कार्य करती है |

पीएम किसान मानधन योजना पात्रता

  • 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले किसानों (महिला-पुरुष) को मिलेगी|
  • पेंशन 18 से 40 वर्ष की आयु वाले किसान करा सकते हैं |
  • पंजीकरण किसान पेंशन योजना का 50 फीसदी प्रीमियम सरकार देगी|
  • हर महीने किसान को देना होगा 55 से 200 रुपए महीने का प्रीमियम 18 वर्ष वाले किसानों को 55 रुपए तो 40 वर्ष का प्रीमियम 200 रुपए होगा|

पेंशन योजना को छोड़ने पर लाभ

  • यदि कोई पात्र ग्राहक इस योजना को उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष से कम अवधि के भीतर निकालता है, तो उसके द्वारा केवल अंशदान का अंशदान देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ उसे वापस कर दिया जाएगा।
  • यदि कोई पात्र ग्राहक उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी होने के बाद बाहर निकलता है, लेकिन उसकी साठ वर्ष की आयु से पहले, तो उसके अंशदान की राशि उसके साथ ही उसे वापस लौटाई जाएगी क्योंकि उसके पास वास्तव में संचित ब्याज है। पेंशन फंड या बचत बैंक की ब्याज दर से अर्जित किया गया, जो भी अधिक हो।
  • यदि किसी पात्र ग्राहक ने नियमित योगदान दिया है और किसी कारण से उसकी मृत्यु हो गई है, तो उसका जीवनसाथी इस योजना के साथ नियमित रूप से योगदान के भुगतान को जारी रखने का हकदार होगा, जैसा कि लागू होता है या संचित ब्याज के साथ ऐसे ग्राहक द्वारा दिए गए योगदान का हिस्सा प्राप्त करके बाहर निकलता है, जैसा कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा या बचत बैंक ब्याज दर पर प्राप्त किया गया है, जो भी अधिक हो
  • सब्सक्राइबर और उसके पति की मृत्यु के बाद, कोष को वापस फंड में जमा किया जाएगा।

सिर्फ उन किसानों को मिलेगी पेंशन जिनके नाम होगी जमीन

किसान मानधन योजना डॉक्यूमेंट

  1. खसरा-खतौनी,
  2. बैंक पासबुक,
  3. आधार कार्ड,
  4. फोटो की होगी जरुरत
  5. अगर किसान एससी/एसटी वर्ग से है तो सर्टिफिकेट देना होगा।

स्वंय द्वारा रजिस्ट्रेशन कैसे रजिस्ट्रेशन करे?

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा जिस पर आपको लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन करने के लिए आवेदन को अपना फोन नंबर भरना होगा जिससे पंजीकरण को उसके नंबर से जोड़ा जा सके और अन्य सभी पूछी गयी जानकारीजैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,कैप्चा कोड आदि  भी भरनी होगी और जनरेट OTP पर  क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर एक OTP आएगा जिसे आपको इस खली बॉक्स में भरना होगा |फिर एक आवेदन फॉर्म आपके सामने प्रदर्शित होगा |
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
  • इस फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण और बैंक विवरण आदि सभी जानकारी  भरनी होगी और आखिर में सब्मिट कर देना होगा |
  • सब्मिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकल ले और भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन

pm kisan mandhan yojana registration के लिएसामान्य सेवा केंद्र (CSC) के जरिए करा सकते हैं|

निशुल्क पंजीकरण सीएससी के अतिरिक्त राज्य नोडल अधिकारी (पीएम किसान योजना) भी पंजीकरण कर सकते हैं

pardhan mantri kisan mandhan yojana registration ज्यादा जानकारी के लिए किसान निशुल्क टोल फ्री नंबर 18001801551 पर कॉल करें|

*पीएम* किसान सम्मान निधि लिस्ट 2024|लिस्‍ट में अपना नाम चैक करें

Leave a Comment