देश में लोगों के स्वास्थ्य हेतु बहुत सी स्वास्थ्य योजनाएं लागू हैं, इन्हीं में से एक प्रमुख योजना हैं महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना, आज के इस लेख में हम आपको महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा इस योजना के लिए क्या पात्रता हैं, कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इस योजना में किस हॉस्पिटल में इलाज करवाया जा सकता हैं इन सबके बारे में आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं।
वर्तमान में इस योजना का नाम भले ही महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना हैं लेकिन पहले इस योजना का नाम राजीव गांधी जीवनदायिनी आरोग्य योजना था लेकिन केंद्र सरकार ने इस योजना का नाम बदल दिया और इस योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ मंत्री ने किया था। इस योजना की शुरुआत होने से बहुत से लोग इसका लाभ ले चुके हैं।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना
इस योजना को सही रूप से लागू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में ही कॉल सेंटर की योजना बनाई हैं जिसका मुख्य उद्देश्य इस योजना के अंतर्गत राज्य के निवासियों को सही तरीके से बेहतरीन और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करवाना हैं। इस योजना में बहुत से बदलाव किए जा रहे हैं जैसे कि पुरानी योजना में किडनी ट्रांसप्लांट होने की स्थिति में 2.5 लाख रुपये दिए जाते थे लेकिन वही अब इस राशि को बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया हैं।
पहले इस योजना के अंतर्गत 971 तरह की बीमारियों का ऑपरेशन किया जाता था तो वही अब इस योजना में 1034 तरह के रोगों का ऑपरेशन किया जाएगा।
योजना से मिला कोविड-19 का मुफ्त इलाज
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में योजना धारकों को स्वास्थ्य बीमा की भी सुविधा प्रदान की जाती हैं, इस योजना के साथ जुड़े बहुत से लाभार्थी इस समय फैली हुई कोविड-19 महामारी में भी मुफ्त इलाज की सेवा ले पा रहे हैं। जानकरी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई हाइकोर्ट में ये हलफनामा दिया हैं कि राज्य में 2648827 कोरोना पीड़ितों ने मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त की हैं जिसमें 449485 रोगियों में से 406749 पीड़ितों ने प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस की मदद से मुफ्त इलाज पाया हैं।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत कुल 20 पैकेज संचालित किए जा रहे हैं जिसके द्वारा राज्य के निवासियों को इलाज की मुफ्त सुविधा प्रदान की जा रही हैं। हाइकोर्ट द्वारा महाराष्ट्र सरकार को ये निर्देश दिया गया हैं कि राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बिना किसी शुल्क के इलाज प्रदान किया जाए।
योजना का नाम | महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना |
विभाग | स्वास्थ्य मंत्रालय महाराष्ट्र सरकार |
शुरुआत | नाम बदलने के बाद 1 अप्रैल 2017 से |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करवाना |
वेबसाइट | https://www.jeevandayee.gov.in/ |
क्या हैं महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के सभी गरीब निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जाए, इस योजना को कार्यान्वित करवाने की और लोगो को बेहतर इलाज मुहैया करवाने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र राज्य सरकार की हैं। इसके लिए जिन 14 जिलों को इस योजना में शामिल किया गया हैं उसमें उन किसानों को शामिल किया गया हैं जो किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा के शिकार हैं और उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हैं।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के द्वारा सभी गरीब लोगों को मंहगी से महंगी स्वास्थ सेवा बिल्कुल मुफ्त में प्रदान की जा रही हैं उदाहरण के तौर पर सर्जरी, ट्रांसप्लांटेशन थेरेपी। इस योजना में शामिल लाभार्थियों को हॉस्पिटल में इलाज हेतु सहायता धनराशि भी प्रदान की जाती हैं, जिसमे कि हर परिवार को इलाज हेतु दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी। पहले इस योजना के अंतर्गत प्लास्टिक सर्जरी, कैंसर, मोतियाबिंद, ह्रदय रोग जैसे ऑपरेशन किये जाते थे लेकिन अब इस योजना में कुछ और ऑपरेशन भी शामिल किए गए हैं जैसेकि घुटने कूल्हे का ट्रांसप्लांटेशन, डेंगू, स्वाइन फ्लू, पीडियाट्रिक सर्जरी, स्किल सेल एनीमिया इत्यादि
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के मुख्य तथ्य
- इस योजना के अंतर्गत देश के लोगो को स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।
- देश के नागरिको को इस योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल में इलाज के लिए सहायता धनराशि प्रदान की जाएगी।
- महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए 3 लाख रुपए कर दिए जायेगे और हर परिवार पर इलाज के लिए दो लाख रूपये दिए जायेगे।
- इस योजना के तहत पहले इसमें प्लास्टिक सर्जरी हृदय रोग मोतियाबिंद और कैंसर जैसे ऑपरेशन किए जाते थे लेकिन आप अब कुछ और ऑपरेशन भी शामिल किए गए हैं जैसे घुटने कूल्हा का प्रत्यारोपण डेंगू स्वाइन फ्लू पीडियाट्रिक सर्जरी सिकल सेल एनीमिया।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के लिए पात्रता
इस योजना के बारे में जानने के बाद हमारे लिए ये जानना जरूरी हैं कि इस योजना में शामिल होने के लिए क्या पात्रता हैं।
- आवेदनकर्ता महाराष्ट्र राज्य का नागरिक होना चाहिए।
- जो भी किसान उन 14 जिलों में से हैं और किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त हैं।
- इस योजना में शामिल होने के इच्छुक आवेदनकर्ता के परिवार की कुल आय प्रतिवर्ष 1 लाख से कम होनी चाहिए।
- राज्य के 36 जिलों में निवास करने वाले वो गरीब परिवार जिनके पास या तो पीला या ऑरेंज राशन कार्ड हो और उनके दो से ज्यादा बच्चे ना हो।
योजना में शामिल होने हेतु जरूरी कागजात
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ता को कुछ कागजात जमा कराने होते हैं, आइए जानते हैं कि कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज की 3 फोटो
- सरकारी डॉक्टर द्वारा बीमारी का सर्टिफिकेट
- जो भी आवेदनकर्ता महाराष्ट्र में रहते हैं उन्हें अपने यहां मौजूद सदर अस्पताल में अपनी जांच करानी होगी
- ग्रामीण लोगों को गांव में मौजूद स्वास्थ्य शिविर में जाकर अपनी जांच करवानी होगी।
- आवेदनकर्ता को बीमारी के विशेषज्ञ के पास जाकर मेडिकल चेकअप करवाना पड़ेगा।
- जब बीमारी की पुष्टि हो जाये तो अपनी बीमारी का विवरण और खर्चे की पुरी जानकारी आरोग्य मित्र द्वारा पंजीकृत कर दी जाएगी।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना ऑनलाइन आवेदन
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के लिए आवेदन करना बेहद ही आसान हैं और इसे आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं आइये जानते हैं क्या हैं इसके आवेदन की प्रक्रिया
- महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में आवेदन करने हेतु आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुलेगा।
- अब उस फॉर्म में जितनी भी जानकारी आपसे पूछी गई हैं आपको वो सभी जानकारी भरनी होगी, इसके अलावा अपने सभी सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा।
- अंत मे आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा|
Shiv Bhojan Yojana Maharashtra
महात्मा फुले जन आरोग्य योजना लॉगिन करने का प्रोसेस
जब भी आप महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस बहुत ही आसान हैं
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो हैं https://jeevandayee.gov.in/
- अब होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ लॉगिन का विकल्प दिखेगा, आपको उस विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- अब अगले पेज पर आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा।
- User Id और password डालने के बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कीजिये।
- अब आप पोर्टल पर लॉगिन कर चुके हैं।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में हॉस्पिटल
इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे हॉस्पिटल आते हैं इसलिए इलाज करवाने से पहले हॉस्पिटल की लिस्ट देखनी चाहिए कि कौन सा हॉस्पिटल आपके पास हैं। अगर आप हॉस्पिटल की लिस्ट देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिस पर आपको Network Hospital के नाम से ऑप्शन दिखेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं जिसके बाद आपके सामने इस योजना से जुड़े हुए सभी हॉस्पिटल्स की लिस्ट आ जायेगी।
हमें उम्मीद हैं आज के इस लेख से आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी और भविष्य में भी हम आपको ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां देते रहेंगे।
MJPJAY Hospital List
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Network Hospital का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन कर अगला पेज खुल जायेगा |
इस पेज पर आपको होपितल की लिस्ट दिखाई देगी | इस तरह आप अपनी सुविधा के अनुसार हॉस्पिटल को चुन सकते है |
पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची कैसे देखे ?
- सबसे पहले आपको महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको PMJAY का सेक्शन दिखाई देगा। आपको इस सेक्शन में से List Of Empanelled Hospitals का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची देखने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट , हॉस्पिटल टाइप , स्पेशलिटी हॉस्पिटल नाम आदि का चयन करना होगा। इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
- और फिर आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आप पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची देख सकते है ।