Mukhyamantri Samagra Sampada Vikas Yojana|मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना

प्रदेश मुख्यमंत्री समग्र सम्पदा विकास योजना के अंतर्गत हजार करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा। बजट में प्रदेश के गांवों में भी खेलकूद प्रोत्साहन के लिए भी व्यवस्था की गई है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में पेश बजट पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पांच लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपया के आकार का वित्तीय वर्ष 2021-22 बजट उत्तर प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बजट सबका साथ,सबका विकास और भरोसे के संकल्प के अनुरूप है। सर्वसमावेशी, सर्व कल्याणकारी बजट में समाज के सभी वर्ग, गांव, गरीब, किसान तथा युवा के हितों का भरपूर ख्याल रखा है। यह बजट आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प के लिए मील का पत्थर बनेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री समग्र सम्पदा विकास योजना के अंतर्गत इस बार हजार करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा। गांवों के विकास पर लगातार काम किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना

बजट में प्रदेश के गांवों में भी खेलकूद प्रोत्साहन के लिए भी व्यवस्था की गई है। गांव के बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस बार बजट में गांव में ओपन जिम की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही गांवों में खेल के मैदान के लिए जमीन भी आरक्षित की गई है। अब हजारों गांव में खेल के मैदान अलग से ही दिखेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की गतिविधियां बढ़ाने को लेकर ैहमारी सरकार बेहद गंभीर है।

इसके साथ ही हर न्याय पंचायत स्तर पर गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्था के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है। इसे हम स्थानीय एनजीओ के माध्यम से संचालित कराएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ी जातियों के पुनरुद्धार व कल्याण की योजनाओं को उन तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इस बार लखनऊ में जनजातीय संग्रहालय के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। इसके बाद विधान परिषद में प्रश्नकाल समाप्त हो गया। अब नियम 39 के तहत चर्चा शुरू होगी।

Mukhyamantri Samagra Sampada Vikas Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना
योजना की तिथि9 जनवरी 2018
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के पिछड़े हुए गांव
विभागग्राम्य विकास विभाग

UP Mukhymantri Samagra Gram Vikas Yojana 2021

उत्तर प्रदेश सरकार ने गावों के लिए मुख्यमंत्रिसमाग्रा ग्राम विकास योजना शुरू की है। इस योजना का लक्ष्य सीमावर्ती गावों के समग्र विकास है। इस योजना के तहत सरकार शहीदों के गावों को शहीद ग्राम के नाम से बुलाएगी। उन गावों को सड़क, बिजली, स्कूल और अस्पताल जैसे बुनियादी सुविधाएं मिलेगी। इससे न केवल गावों का समग्र विकास होगा बल्कि वहां रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।उत्तर प्रदेश में मौजूद क्षेत्र में जहां आजादी के बाद से अब तक विकास नहीं हो पाया है, उसे विकास की कड़ी में जोड़ने के लिए योगी सरकार यह योजना शुरू की है। हालाँकि पूर्व में सपा सरकार ने यह योजना अन्य नाम से शुरू की थी परन्तु योगी सरकार ने अपने शासन में इसे बंद कर दिया था और अब इसे फिर से नए नाम से शुरू किया गया है।

यूपी कन्या सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के मुख्य बिंदु

  • इस योजना के द्वारा समग्र ग्राम में सरकार द्वारा चुनी गयी 24 स्कीमों को भी लागू किया जायेगा। इससे सरकार का मुख्य उद्देश्य इस गावों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करना होगा।
  • इस योजना के द्वारा इस क्षेत्रों के लोगों को रोजगार प्रदान करने की योजना भी चलाई जाएगी। सरकार द्वारा यह प्रयास किया जायेगा कि लोगों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर मिल सके।
  • इन चुने हुए गावों में शहीद की प्रतिमा लगाई जाएगी और गांव को उस शहीद के नाम से सम्मानित किया जायेगा।
  • गावों के विकास पर नजर रखने के लिए एक समिति बनाई जाएगी जो गावों में विकास के लिए चल रही व्यवस्था पर नजर रखेगी।
  • राज्य सरकार द्वारा यह प्रयास किये जायेंगे कि इस योजना के क्रियान्वयन में धन की कमी न आये और यदि ऐसा होता है तो विधायक निधि से फण्ड इकठ्ठा किया जायेगा।
  • यह गावों के विकास के लिए सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इसके क्रियान्वयन से गांव के लोगों को खुद के जीवन यापन के लिए गावों से पलायन नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Comment