महाराष्ट् सौर कृषी पंप योजना ऑनलाइन | महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2022| Saur Krishi Pump Yojana Application Form | Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana Apply
महाराष्ट्र के राज्य सरकार ने किसानों को सिंचाई सुविधा देने के लिए एक नई योजना को शुरू किया है। जिसका नाम Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के खेती करने वाले किसानों को खेतों की सिंचाई करने के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराये जायेगे तथा पुराने डीजल और बिजली के पंप को सोलर पंप में बदला जाएगा। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2021 के अंतर्गत नया सोलर पंप लगवाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी ।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2022
मुख्यमंत्री सौर पंप योजना के तहत सरकार ने किसानों को 1,00,000 कृषि पंप देने का निर्णय लिया है। इस योजना को अटल सौर कृषि पंप योजना के नाम से भी जानते है। इस योजना के अंतर्गत अगले 3 वर्ष में 1 लाख पंप लगाने का लक्ष्य रखा है। राज्य सरकार 31 जनवरी 2019 से पहले मुख्यमंत्री सौर पंप योजना के नागरिकों की लिस्ट की घोषणा करेगी तथा सौर पंप लगाने की प्रक्रिया फरवरी 2019 के पहले सप्ताह में आरम्भ की गयी ।
राज्य के जो भी नागरिक Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2022 के अंतर्गत अपने खेतों में सौर पंप के तहत से सिंचाई करने के लिए सोलर पंप लेना चाहते है तो उन्हें इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है ।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2022 Overview
योजना का नाम | महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना |
इनके द्वारा शुरू किया गया | महाराष्ट्र सरकार |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | किसानो को सोलर पंप उपलब्ध |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Official website | https://www.mahadiscom.in/solar/index.html# |
Saral Pension Yojana | Online Registration Kaise kare
मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2022 का उद्देश्य
जैसा की हम सभी जानते है कि आज भी काफी किसान है। जो अपने खेतों में डीजल और बिजली पंप से सिंचाई करते है । जिसमे उनका काफी खर्च होता है, क्योकि डीजल पंप बहुत महंगे मिलते है। इन सभी बातों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को आरम्भ किया है ।
Maharashtra Solar Pump Yojana 2022 के तहत राज्य के किसानों को अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए सोलर पंप राज्य सरकार दिए जाएंगे। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना के अंतर्गत राज्य सरकार पंप की कीमत का 95% अनुदान देती है। नागरिक द्वारा 5% ही किया भुगतान जायेगा। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2022 के तहत सोलर पंप प्राप्त करके किसानो की आय में बढ़ोतरी होगी और उन्हें बाज़ारो से ज्यादा कीमत पर पंप नहीं खरीदने पड़ेंगे । इन सोलर पंप के होने से पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होगा ।
महाराष्ट्र सोलर पंप योजना 2022 के लाभ
- Maharashtra Solar Pump Yojana 2022 का लाभ महाराष्ट्र राज्य के किसानो को दिया जायेगा ।
- 5 एकड़ से कम खेत वाले सभी किसानों को 3 एचपी (HP) और बड़े खेतों के लिए 5 एचपी के पंप मिलेंगे।
- अटल सोलर कृषि पंप योजना के प्रथम स्टेप्स में सरकार 25,000 सौर जल पंप वितरित करेगी और द्वितीय स्टेप्स में 50,000 सोलर पंप वितरित किए जाएंगे। जबकि तीसरे स्टेप्स में, सरकार किसानों को 25,000 सौर पंप वितरित करेगी।
- Maharashtra Solar Pump Yojana 2022 के तहत राज्य के कृषि खेती करने वाले किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराये जायेगे ।
अटल सौर कृषि पंप योजना 2022 की पात्रता
- इस योजना के तहत पानी के सुनिश्चित स्रोत वाले खेत वाले किसान पात्र हैं। जबकि पारंपरिक बिजली कनेक्शन वाले किसानों को इस योजना से सोलर एसी पंप का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- क्षेत्र के किसान जो ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत (यानी MSEDCL द्वारा) का विद्युतीकरण नहीं करते हैं।
- दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्र के किसान
- वन विभाग से एनओसी के कारण अभी तक विद्युतीकरण नहीं होने वाले गांवों के किसान।
- जल स्रोत नदी, नाला, स्वयं और सामान्य खेत तालाब और खोदे गए कुएँ आदि हैं।
महाराष्ट्र सौर कृषी पंप योजना के दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- खेत के कागजात
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2022 में आवेदन कैसे करे ?
राज्य के जो भी नागरिक महाराष्ट्र सोलर पंप योजना के तहत पंजीकरण करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको Beneficiary Services का विकल्प दिखाई देगा विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको नई कंज्यूमर के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा । इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसे Details of Applicant and Location , Nearest MSEDCL Consumer Number(where pump is to be installed), Paid Pending AG Connection Consumer डिटेल्स, Details of Applicant Residential Address & Location , आदि दर्ज करनी होगी ।
- इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा । सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस प्रकार आपका का पंजीकरण पूरा हो जायेगा ।
Conclusion
हमें उम्मीद है कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2022 से संबंधित जानकारी आपको अवश्य मिलेगी। इस लेख में, हमने आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है। यदि आपके पास अभी भी इस योजना से संबंधित प्रश्न हैं, तो आप हमसे टिप्पणियों के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।