प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना|PMMSY Matsya Sampada Yojana 2022 Apply Online

PM Matsya Sampada Yojana online apply/ PMMSY registration online/प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पंजीकरण फॉर्म 2022 /E-Samadhan Yojana/मत्स्य संपदा योजना ऑनलाइन आवेदन/ प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना भारत सरकार की नीली क्रांति को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय प्रयास है मत्स्य कृषि प्राथमिक क्षेत्र का एक अभिन्न अंग है जो खाद्य पोषण रोजगार और आय सृजन करने का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है मत्स्य पालन से भारत के लगभग 25 मिलियन लोग 25% लोग अपना जीवन निर्वाह करते हैं मत्स्य पालन क्षेत्र 2014 से लगातार वृद्धि कर रहा है जो कि देश के लिए भी अर्थ की का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है |

भारत सरकार भी हर वर्ष मत्स्य पालन की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए कृष को को प्रोत्साहित कर रही है भारत के दक्षिणी क्षेत्र में मत्स्य पालन पोषण का भी एक मुख्य स्त्रोत है लेकिन वही उत्तर भारत में भी नदियों तालाबों झीलों को मत्स्य पालन के लिए बढ़ावा मिल रहा है कृषकों को सरकार द्वारा सब्सिडी व सहायता प्रदान की जा रही है ताकि वह मत्स्य पालन में विकास कर सके ,भारत की अत्यधिक जनसंख्या कृषि पर ही निर्भर है कृषि में वे चाहे फिर खेती हो मत्स्य पालन हो कुकुट पालन हो हॉर्टिकल्चर हो सेरीकल्चर हो कहीं ना कहीं देश की जनसंख्या आर्थिक रूप से इस प्राथमिक क्षेत्र से ही जुड़ी है और देश की अर्थ कि वह महंगाई को कम करने के लिए प्राथमिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलना अति आवश्यक है

देश की बढ़ती जनसंख्या की मांग को पूरा करने के लिए प्राथमिक क्षेत्र को बढ़ावा देना सरकार का एक आवश्यक प्रयास है इसी में सरकार लोगों को कृषि को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी, लोन अनेक सुविधाएं दे रही है ताकि लोग Agriculture ,horticulture, sericulture, viticulture, fish farming,organic fharming को बढ़ावा दे मत्स्य पालन भी आय सृजन करने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कृषकों के लिए उपयोगी है वह सरकार से संपर्क करके बहुत सरकारी योजना का लाभ लेकर लोन ले सकते हैं और अपने गांव शहर में मत्स्य पालन को बढ़ावा दे सकते हैं इसके लिए वे तालाब, झील, छोटे पैमाने से शुरुआत कर सकते हैं सरकार लाभार्थी की सहायता योजना के माध्यम से करेगी

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना

मछली उत्पादन और मत्स्य निर्यात उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा इस योजना का शुभारंभ देश के सतत विकास लक्ष्य को पूरा करने के लिए किया गया है प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना की घोषणा बजट सत्र बजट 2019-20 में में की गई थी यह भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफिस शरीफ एनिमल हसबेंडरी एंड डेरिंग डिपार्टमेंट ऑफ फिशरीज के अंतर्गत आती है प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना भारत के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के लिए है जिसमें की कुल लागत 20050 करोड रुपए रखी गई है यह योजना 5 सालों के लिए है 2020 से 2025 तक,मत्स्य संपदा योजना सेंट्रल सेक्टर स्कीम और सेंट्रली स्पॉन्सर्ड स्कीम दो भागों में चलाई जाएगी प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना समाज के प्रत्येक उस कृषक वर्ग के उत्थान के लिए है जिनका व्यवसाय मछली पालन है इसमें किसानों को मछली पालन के लिए योजना के द्वारा लाभान्वित किया जाता है|

किसानों को मछली पालन के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जाता है मुख्यतः इस योजना में अनुसूचित जाति की महिला और पुरुष के लिए 60% तक की सब्सिडी का लाभ दिया जाता है मत्स्य पालन के लिए 1 से ₹5lakh का लोन दिया जाता है जोकि 150 लाख तक की राशि तक उपलब्ध कराया जा सकता हैमत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालन क्षेत्र में मछुआरों व किसानों की आय को दोगुना करना और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना इस योजना का उद्देश्य है इस योजना के तहत उन्हें साइकिल और आइस बॉक्स भी प्रदान किए जाएंगे

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के उद्देश्य

  • मछली पालन क्षेत्र को बढ़ावा देना ताकि देश का सतत विकास लक्ष्य पूर्ण हो
  • मछुआरे और मछली पालन किसानों की आय को दोगुना करना और उन्हें मछली पालन के प्रति आकर्षित करना
  • मछली पालन करके निर्यात उत्पादन में भूमिका निभाना
  • ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व युवाओं के लिए रोजगार और आय के अवसर प्रदान करना
  • योजना के तहत मंत्रालय द्वारा कोर्सेज करवाना ताकि युवा वर्ग भी मछली पालन क्षेत्र में तकनीकी का उपयोग करके व्यवसाय की शुरुआत करें

मत्स्य संपदा योजना के लाभ एवं लाभार्थी

मत्स्य संपदा योजना का लाभ जहां आर्थिक रूप से है वही जैवविविधता को बनाए रखने के लिए भी यह लाभप्रद है योजना से पानी का व्यवस्थित रूप से संचालन करना और तटीय क्षेत्रों में पारिवारिक आय का मुख्य साधन मछली पालन से कमाई का है ,इस योजना का मुख्य लाभ उन सभी मछुआरे और मछली पालन किसानों को है जो कई वर्षों से यह काम व्यवसाय कर रहे हैं लेकिन उन्हें उनके कार्यों के अनुसार नाही तकनीकी सहायता मिली और ना ही उचित मूल्य , योजना में लाभार्थी को साइकल और आइस बॉक्स के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी ताकि वह गांव शहर जाकर मछलियां भेज सकें और आइस बॉक्स होने से उनकी मछलियां जल्दी खराब भी ना हो प्रधानमंत्री मत्स्य योजना में मुख्य लाभार्थी अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को रखा गया है

E-Samadhan Yojana/PMMSY

प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत ही ई समाधान योजना की शुरुआत शैक्षणिक आधार पर सरकार द्वारा शुरू की जाने की बात कही गई है जिसमें की युवाओं को मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालयों में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करवाए जाएंगे जो उन्हें मछली पालन में कौशल और व्यवसाय तथा तकनीकी से अवगत करवाएंगे ताकि युवा वर्ग भी स्वरोजगार के अवसर स्वयं खोजें और अपना व्यवसाय शुरू करें

Name of a schemePradhanmantri Matsya Sampada Yojana
Under ministryMinistry of fisheries animal husbandry and dairying
Started byGovernment of India
Start frombudget session 2019-20
Scheme fundingCentral  and state government
Objective of schemeFishery  production and increase export of fishery industry
Beneficiary of schemefish farmer ,fish vendors ,self help groups, fisheries cooperative ,private farms
registration of schemeonline
official websitehttps://dof.gov.in

PM Kisan Nidhi Correction 2022

प्रधानमंत्री प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना का लक्ष्य

PM Matsya Sampada Yojana नीली क्रांति लाने के लिए सरकार का एक प्रयास है इसका मुख्य उद्देश्य 2025 तक 70,00,000 टन की वृद्धि करना है ताकि देश की आय मैं लगभग एक करोड़ रुपए तक की बढ़ोतरी हो मछली निर्यात में देश का नाम सामने आए सतत विकास लक्ष्य की पूर्ति हो, भारतीय किसानों को रोजगार मिले उनकी income बड़े लोगों के मन में प्रतिस्पर्धा की भावना आए और वे संसाधनों का उचित प्रयोग करें जलाशय बनाएं ,झील साफ करें , नदियां स्वच्छ हो तालाबों का निर्माण हो पर्यावरण भी सुरक्षित रहे और साफ रहे जैव विविधता बनी रहे लोगों की भी खाद्य एवं पोषक युक्त आवश्यकताएं पूर्ण हो

Guideline of PMMSY PDF

PM Matsya Sampada Yojana/मत्स्य संपदा योजना के तहत राशि वितरण

Funding pattern in Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana has been explained in two ways,

  • Center Central Sector Scheme
  • Central Sponsored Scheme

Center Central Sector Scheme ;- मत्स्य संपदा योजना के तहत सेंट्रल सेक्टर स्कीम के लिए 100 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा राशि का वितरण किया जाएगा जिसमें की अनुसूचित जाति ,जनजाति पुरुष को प्रोजेक्ट के लिए 60% तक की सब्सिडी दी जाएगी महिला एवं अनुसूचित जाति जनजाति महिला के लिए 60% तक की सब्सिडी प्रोजेक्ट के लिए दी जाएगी और सामान्य वर्ग ओबीसी पुरुष के लिए 40% तक की सब्सिडी प्रोजेक्ट के लिए दी जाएगी

Central Sponsored Scheme;-प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत सेंट्रली स्पॉन्सर्ड स्कीम में मछली पालन की प्रोजेक्ट के लिए पूर्वोत्तर और हिमालया राज्यों के लिए राशि का वितरण 90% केंद्र सरकार द्वारा और 10% राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा जबकि अन्य राज्यों के लिए 60% योगदान केंद्र सरकार का रहेगा और 40% राज्य सरकार का और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 100% प्रोजेक्ट राशि या सब्सिडी का वितरण केंद्र सरकार द्वारा ही किया जाएगा|

राष्ट्रीय पोषण माह 2022

PMMSY Online Application Form// Scheme Subsidy Benefit

  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने के लिए के लिए जिला के मछली पालन विकास मंत्रालय में जाकर वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट की संपूर्ण जानकारी लेनी है उसके बाद ही आप प्रोजेक्ट सब्सिडी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे
  • ऑनलाइन आवेदन अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग समय पर ओपन किया जाता है इसकी जानकारी हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से समय-समय पर देते रहेंगे
  • मछली पालन के लिए प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए किसान के पास कम से कम 10000 स्क्वायर फीट तालाब निर्माण के लिए जमीन का होना आवश्यक है
  • मछली पालन के लिए प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए अलग-अलग राशि का वितरण किया जाएगा जिसमें की टैंक निर्माण ,तालाब, निर्माण सीड बैंक आदि प्रोजेक्ट के सेटअप के लिए सब्सिडी दी जाएगी

मत्स्य संपदा योजना के लिए Online आवेदन/registration form

जिसके लिए पंजीकरण फॉर्म online ही उपलब्ध होंगे लेकिन आवेदन से पहले लाभार्थी या किसान स्वयं जिला मत्स्य पालन विभाग जाकर प्रोजेक्ट की जानकारी ले ,online registration के लिए लाभार्थी को सबसे पहले योजना की offical website visit करना है

देश के जो इच्छुक लाभार्थी PMMSY के अंतर्गत आवेदन करवाना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है

मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको आवेदन करें के बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, लिंग आदि दर्ज करना है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अटैच करने हैं।
  • दस्तावेज अटैच करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आपका आवेदन हो जाएगा।

Leave a Comment