Poshan Abhiyaan 2022 Registration|राष्ट्रीय पोषण माह 2022

पोषण माह 2022/ पोषण माह अभियान(Mission)/Online Registration for National Nutrition Mission/पोषण अभियान के उद्देश्य /पोषण माह मैं आवेदन प्रक्रिया/Nutrition Mission Theme 2022/भारत में 5th राष्ट्रीय पोषण मिशन महा सितंबर मैं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 1 से 30 सितंबर 2022 तक पूरे भारत में पोषण अभियान की रूप में मनाया जा रहा है यह पांचवा राष्ट्रीय पोषण मिशन देश की महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर शुरू किया गया है महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, बौद्धिक क्षमता, इन सभी कारको को बच्चे व महिला में सशक्त करना ताकि वह अपना एक आत्मनिर्भर व स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके यह सरकार की अति प्रशंसनीय योजना देश के आत्मनिर्भर होने का एक प्रमाण है जिसका मुख्य उद्देश्य महिला एवं स्वास्थ्य और बच्चा और शिक्षा है यदि देश शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूत होगा तभी देश का विकास होगा,

भारत सरकार द्वारा देश के सतत विकास लक्ष्य को लेकर जो लक्ष्य देश के समक्ष रखे गए हैं उन सभी को पूरा करने के लिए सरकार के विभिन्न मंत्रालय द्वारा अलग-अलग प्रकार की योजनाएं देशभर में चलाई जा रही है उसी लक्ष्य को मध्य नजर रखते हुए स्वास्थ्य भी सतत विकास का एक उद्देश्य है देश के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य होना देश के विकास के लिए अति आवश्यक है वह चाहे बच्चा हो महिला हो बुजुर्ग हो या अन्य युवा वर्ग सभी का स्वस्थ होना आवश्यक है वर्तमान के इस दौर में आज बहुत सी महिलाएं युवा अलग-अलग प्रकार के स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं जिसमें की शिशु वर्ग भी शामिल है यदि किसी शिशु की परवरिश ही अच्छे पोषण से नहीं होगी तो वह बहुत सी बीमारियों का शिकार होगा|

Rashtriya Poshan Maah 2022

जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ेगी वह मानसिक शारीरिक रूप से कमजोर होता जाएगा इसी को देखते हुए 2017 से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से पोषण माह की शुरुआत की गई है जिसमें कि आज 2022 को देश में 5th राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव मनाया जा रहा है जो कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत मंत्रालय द्वारा सुचारू रूप से देश के प्रत्येक जिले में सुव्यवस्थित ढंग से बच्चे की शिक्षा ,बौद्धिक विकास ,खानपान ,अनुशासन ,वातावरण सभी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाड़ी से शुरुआत की गई है ताकि कोई भी बच्चा बिना पोषण के ना रहे ,सरकार द्वारा सभी संचार माध्यमों विज्ञापनों ,रेडियो प्रसारण ,अखबार ,इंटरनेट के माध्यम से देश के हर एक व्यक्ति से अपील की जा रही है कि वह इस पोषण माह में अपनी भागीदारी दे और हर एक उस व्यक्ति को जागरूक करें जो कि सामाजिक रूप से जागरूक नहीं है और देश की संपत्ति संपदा को सुपोषित करने की ओर अपना कदम बढ़ाए

Poshan Abhiyaan 2022 Registration

5th पोषण माह 2022 पोषण अभियान का ही एक कार्यक्रम है जो ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक देश के प्रत्येक राज्य जिले मैं 1 सितंबर से शुरू किया गया है बच्चों व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाना साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलाओं को उचित मात्रा में पोषण मिलना इस पोषण अभियान की पहल है देश बहुत सी अन्य परेशानियों महामारी से जूझ रहा है ऐसी स्थिति को देखते हुए देश में गरीबी की समस्या भी बढ़ती जा रही है साथ ही स्वास्थ्य का स्तर गिरता जा रहा है सरकार द्वारा गहन मंथन के बाद पोषण अभियान के अंतर्गत सतत लक्ष्य को पूरा करने के लिए Nutrition Month/ Nutrition Week की शुरुआत प्रत्येक वर्ष की जाती है|

महिला एवं बाल विकास मंत्री समृति ईरानी द्वारा पोषण माह का अनावरण किया गया और इस साल का लक्ष्य “पोषण पंचायतों ” से शुरू किया गया जिसमें की ग्रामीण क्षेत्र केंद्र बिंदु है ग्रामीण क्षेत्र में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों ,गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए उन्हें स्वास्थ्य के प्रत्येक छोटे पहलू को बारीकी से समझाया जाए और उन्हें स्वच्छता के प्रति भी अवगत करवाया जाए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अभाव, सकुशल वातावरण ना होना, रूढ़िवादिता जैसी समस्याएं है इन्हीं सभी परंपराओं के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण की अत्यधिक वृद्धि हो रही है

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

POSHAN full form:-Prime Ministers overreaching scheme for Holistic nutrition

पोषण मिशन के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर ,स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने और 6 साल तक के बच्चों को उनके बौद्धिक क्षमता के आधार पर तरह-तरह के खेल गतिविधियां और आंगनबाड़ियों में वर्षा जल संग्रहण और समय-समय पर गर्भवती महिला व बच्चे की स्वास्थ्य को मापना यह सब कार्य किए जाएंगे, पोषण माह के अंतर्गत (Prime Ministers overreaching scheme for Holistic nutrition )प्रत्येक गर्भवती महिला और परिवार को उसके 6 वर्ष तक के बच्चे का पंजीकरण करवाना आवश्यक है सरकार द्वारा महिला बाल विकास मंत्रालय की ओर से अन्य सुविधाओं से भी लाभान्वित किया जाता है सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको नजदीकी आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्र में अपने आप को पंजीकृत करवाना आवश्यक होता

पोषण अभियान 2022 के उद्देश्य

  • महिला स्वास्थ्य को बढ़ावा देना
  • शिशु का अच्छा स्वास्थ्य
  • ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पोषण से संबंधित जानकारी बताना
  • दिन प्रतिदिन के जीवन में पोषण के महत्व को समझाना
  • कुपोषण वह एनीमिया जैसी बीमारियों से अवगत करवाना
  • उचित खानपान व रखरखाव के लिए प्रेरित करना
  • बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता
  • परिवार नियोजन जैसे विषय को लेकर जानकारी साझा करना
  • महिलाओं को गर्भाशय, स्तन कैंसर जैसी बीमारियों के बारे में बताना ताकि वह एक अच्छे व स्वस्थ जीवन जी सके

किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन

पोषण माह 2022/POSHAN MISSION

पोषण महा कार्यक्रम पोषण अभियान 2.0 से संबंधित है
पोषण माह 2022 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है
यह पोषण माह 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे गर्भवती महिलाएं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम है
इस पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषण जैसी समस्याओं को दूर कर पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना है

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022

Nutrition Mission Theme 2022

RashtriyPOSHANMaha2022 part of the POSHAN Abhiyaan 2.0 .Start by the ministry of women and child development, The central theme of POSHAN Month 2022 is “Mahila aur Swasthya and bacha aur Shiksha” (women and health child and education)

Poshan Abhiyaan 2022 Registration @ poshan abhiyan.gov.in data entry

  • पोषण अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यक्ति का पोषण अभियान पोर्टल पर Registered होना आवश्यक है इसके लिए सबसे पहले पोषण अभियान की official website पर विजिट करना http://poshanabhiyaan .gov.in
  • Ministry of women and child development child development Government of India official website पर विजिट करने के बाद आपके सामने dashboardओपन हो जाएगा इसी dashboard पर आप देखेंगे कि पोषण से संबंधित जितने भी कार्यक्रम सरकार की ओर से किए गए हैं उन सभी का data स्टेट वाइज display किया गया है
  • पोषण अभियान में पंजीकरण के लिए पहली प्रक्रिया data entry है data enter पर क्लिक करते ही आपको पूछी गई जानकारी के अनुसार सूचनाओं को फिल करना है और उसे सबमिट करना है आपके contact number पर OTP आएगा जिसे आप को verify करना है इसके बाद आप portal पर Registered हो जाते हो

Leave a Comment