राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना 2022|Rajasthan tarbandi yojana online form

राजस्थान तारबंदी योजना|राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन|राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म PDF|अपना खेत अपना काम योजना फॉर्म 2022|rajasthan tarbandi yojana online form pdf|tarbandi yojana 2021

राजस्थान में रहने वाले सभी प्रदेशवासियों के लिए राजस्थान सरकार की ओर से एक सराहनीय और किसानों के हित में एक योजना की शुरुआत की गई है यह योजना है राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना 2022, यह योजना राजस्थान के सभी किसान वर्ग के लिए बहुत लाभकारी होने वाली है यह राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा कृषि वर्ग के लिए सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा रही है| राजस्थान तारबंदी योजना में राजस्थान सरकार अपने राज्यों में रह रहे किसानों को उनके खेत के बाढ़ बनाने तारबंदी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है|

इस योजना में आने वाली कुल खर्च में से राज्य सरकार आपको 50% की राशि प्रदान करेगी मतलब जो भी आपका तारबंदी में खर्च आएगा उसका 50% आपको राजस्थान सरकार की ओर से तारबंदी योजना के तहत दिया जाएगा|राजस्थान देश का एक ऐसा राज्य है जहां अधिकतर फसलों का उत्पादन होता है और यह फसलों के उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है यहां पर अधिकतर कृषक वर्ग है कुछ किसान वर्गों के पास अपनी जमीन है लेकिन कुछ किसान वर्ग दूसरों की जमीन में कार्य करके आजीविका कमाते हैं|

यहां पर जो कृषक वर्ग है वह अपने खेतों में बाढ़ लगा देते हैं या तारबंदी कर देते हैं ताकि आवारा पशु फसलों को नुकसान ना पहुंचाएं लेकिन कुछ गरीब किसान वर्ग तारबंदी करने में सक्षम नहीं होते, राजस्थान सरकार इन्हीं गरीब किसान वर्ग की समस्याओं को देखते हुए कांटेदार तार बंदी अनुदान योजना 2022 की शुरुआत की है|

राजस्थान तारबंदी योजना 2022

राजस्थान का प्रत्येक किसान अपने खेतों के चारों तरफ बाड़िया तारबंदी करें ताकि कोई भी आवारा पशु पक्षी उनकी फसलों को नुकसान ना पहुंचाएं, यह तारबंदी योजना किसानों की बहुत सी समस्याओं को हल करेगी, तकनीकी करण के इस दौर में खेती के उपकरण बहुत महंगे आते हैं इस योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता देकर उनके बहुत से आर्थिक समस्याओं को सुलझाया जाएगा, राजस्थान सरकार की कांटेदार तारबंदी योजना का यही उद्देश्य है कि राजस्थान में कृषक वर्ग को आर्थिक सहायता मिले और राजस्थान कृषि के क्षेत्र में अग्रणी और सर्वश्रेष्ठ राज्य बने|

ajasthan tarbandi yojana 2022 NewUpdated

राजस्थान की गहलोत सरकार ने किसानों के हित के मद्देनजर एक बड़ा फैसला किया है। उसने किसानों की फसलों को आवारा पशुओं और नीलगाय से बचाने के लिए तारबंदी योजना की बात कही है, जिसके लिए राज्य सरकार ने किसानों को 48 हजार रुपए तक का अनुदान देने का भी ऐलान किया है और इसके लिए उसने किसानों से आवेदन भी मांगे हैं।

प्रदेश सरकार ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की घोषणा की है। उसकी ओर से ट्वीट किया है कि ‘राज्य सरकार किसानों की फसलों को आवारा पशुओं एवं नीलगाय से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए कांटेदार तथा चैनललिंक तारबंदी के लिए 48 हजार रूपये तक का अनुदान देगी। इसके लिए कृषि विभाग ने काश्तकारों से 30 मई, 2022 से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।’

Rajasthan Tarbandi Yojana 2022 – Overview

Name of Scheme Rajasthan Tarbandi Yojana (RTY)
in Language राजस्थान तारबंदी योजना
Launched by Government of Rajasthan
Beneficiaries Farmers of the State
Major Benefit Provide Financial Support for Fencing in field
Scheme Objective To attain maximum productivity and crop protection
Scheme under State Government
Name of State Rajasthan
Post Category Scheme/ Yojana
Official Website www.agriculture.rajasthan.gov.in

राजस्थान तारबंदी योजना 2022 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि राज्य के किसानो के खेतो की  फसलों को  आवारा पशु  बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे किसानों की बहुत फसल बर्बाद हो जाती है। इसीलिए अधिकतर किसान अपने खेतों के चारों तरफ तारबंदी कर देते हैं। ताकि कोई आवारा पशु खेत में ना जा सके। परंतु सभी किसान पैसों की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाते। इसलिए राज्य सरकार ने राजस्थान तारबंदी योजना 2022 को शुरू किया है ।इस योजना के तहत राजस्थान के किसानो को अपने खेतो के चारो ओर तारबंदी करवाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान  की जाएगी । जिससे कि सभी किसान कांटेदार तारबंदी करवा कर अपने खेतों की रक्षा कर सकें। और फसलों को आवारा पशुओं द्वारा होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

योजना के संचालन पर खर्च की जाएगी 3 lakh से अधिक की राशि

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं आवारा पशुओं के कारण फसलों को नुकसान पहुंचता है। राज्य के कई किसानों द्वारा इन पशुओं के कारण खेत को होने वाले नुकसान की complaint की गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान तारबंदी योजना को छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। सरकार द्वारा इस scheme के माध्यम से अधिकतम 400 meter तक की तारबंदी के लिए subsidy प्रदान की जाती है। इस तारबंदी के माध्यम से आवारा पशुओं से खेत को बचाया जा सकता है। जिसके लिए सरकार द्वारा 3 lakh 96 हजार का budget निर्धारित किया गया है।

Rajasthan Tarbandi Yojana 2022 के लाभ

  • इस नई योजना की सहायता  से किसान अपने खेतो मे बाड़ बना कर या फिर कहे की तारबंदी करके अपने खेतो को बचा सकते है ।
  • तारबंदी योजना के अंतर्गत तारबंदी का 50% खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा। बाकी का 50% योगदान किसान का होगा। इसमें अधिकतम रु 40,000 तक खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के छोटे ओर सीमांत किसानो को ही लाभ प्रदान  किया जायेगा ।
  • Rajasthan Tarbandi Yojana 2022 के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी।
  • इससे आवारा पशुओं द्वारा होने वाली फसल की बर्बादी को रोका जा सकेगा।
  • इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए पात्रता 

 राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत अधिकतर 400 मीटर तक की ही तारबंदी के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी
 राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत अधिकतर 396000 तक की ही राशि प्रदान की जाएगी
 किसान जो भी आवेदन कर रहा है वह राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
 कांटेदार तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए कृषक के पास 0.5 हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य होनी चाहिए
 राजस्थान कांटेदार तारबंदी योजना के तहत दी जाने वाली राशि सीधे किसान के खाते में ही दी जाएगी
 यदि आपकी इस भूमि पर किसी और योजना के तहत राशि सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है
 राजस्थान कांटेदार तारबंदी योजना 2020 के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता ;-राशन कार्ड आधार कार्ड जमीन की जमाबंदी कम से कम 6 महीने पुरानी , एफिडेविट ,बैंक अकाउंट नंबर

Tarbandi Yojana Rajasthan 2022 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन की जमाबंदी
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान विधवा पेंशन योजना

राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान सरकार की ओर से योजना के लिए चलाई जाने वाली guideline_subsidy_for_barbed_wire_fencing में संपूर्ण जानकारी भर दे|

किसान मूल आवेदन पत्र को ऑनलाइन प्रपत्र में भरेगा एवं आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे|

इस आवेदन फॉर्म को जमा करवा दें इसमें आपकी योग्यता का विश्लेषण होने के पश्चात आपको सूचित किया जाएगा कि आप इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है या नहीं|

ई-मित्र में आपके आवेदन पत्र को भरने वाला व्यक्ति आपको आवेदन प्रक्रिया की एक रसीद उपलब्ध करवाएगा|

उपलब्ध करवाई गई योजना के लिए आवेदन प्रपत्र की रसीद से आते आप संबंधित कृषि कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अपने आवेदन की कार्यवाही व स्थिति को जान सकते हैं|

इस योजना का इस योजना की अधिकतर जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी ग्राम विकास अधिकारी और कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं|

आवेदन कर्ता को राजस्थान तारबंदी योजना की वस्तुस्थिति या अपडेट की जानकारी कृषि विभाग के संपर्क में आने पर समय समय पर लेनी होगी|

सरकार की ओर से जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही दी जाएगी इसमें व्यक्तिगत तरीके से आवेदक तक कोई जानकारी नहीं पहुंचाई जाएगी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र नहीं लिए जाएंगे

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • इसके लिए किसानों को सबसे पहले ई-मित्र पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके लिए उन्हें https://emitra.rajasthan.gov.in/content/emitra/en/home.html पर लॉगइन करना होगा और फिर सारी जानकारियां भरनी होगी।
  • जिसके बाद आवेदन की सरकार की ओर से समीक्षा की जाएगी और जो सारे मापदंड में खरा उतरेगा, उसे अनुदान की राशि सौंप दी जाएगी।
  • इस बारे में अधिक जानकारी आप राजस्थान सरकार की राजकिसान साथी पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment