मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना|Kanya Sumangala Yojana

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2022/ online registration Kanya sumangala Yojana / सुमंगला योजना के लिए eligibility /सुमंगला योजना के स्तर /कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे करें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा ,धार्मिक ,सामाजिक, आर्थिक स्थितियों महिलाओं और बालिकाओं की भेदभाव पूर्ण परिस्थिति को देखते हुए समाज में फैली कुरीतियां जो मुख्यतः महिलाओं के साथ ही भेदभाव पर आधारित है जिसमें कि भ्रूण हत्या दहेज प्रथा लिंगानुपात बाल विवाह जैसी असंख्य परेशानियां आज भी हमारे देश में कहीं ना कहीं ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में है जिससे कि एक महिला अपने मौलिक कर्तव्य और मौलिक अधिकारों कि अच्छे से जानकारी ना होने के कारण समाज में शोषण का शिकार होती रहती है और उन्हें जीवन में शिक्षा ना मिलने के कारण बहुत सी निजी जिंदगी में परेशानियां बढ़ती ही जाती है और वह सभी साधनों शिक्षा स्वास्थ्य से वंचित रह जाती है महिलाओं को एक अच्छा परिवेश देने के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी द्वारा कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई है|

यह योजना सभी लड़कियों महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा ,अच्छा स्वास्थ्य देने के लिए चलाई जा रही है इस योजना का लाभ लेकर उत्तर प्रदेश की समस्त लड़कियां महिलाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर अपने आने वाले जीवन के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं और साक्षर होकर समाज में फैली महिलाओं के प्रति कुरीतियों अपमान्यता अशिक्षा रूढ़िवादिता को समाप्त करने में देश का सहयोग कर सकती है साक्षर होकर महिलाएं सशक्त होगी उनको अच्छे रोजगार के अवसर मिलेंगे वह परिवार चलाने और देश चलाने में एक पुरुष का सहयोग भी करेगी उत्तर प्रदेश सरकार की यह मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना महिला सशक्तिकरण की ओर एक सराहनीय प्रयास है

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश की सभी लड़कियों महिलाओं को लाभान्वित करेगी यह योजना उन सभी ग्रामीण वह शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को सहयोग करेगी जो किसी भी आर्थिक परेशानी की वजह से अपने जीवन में शिक्षा नहीं ले पा रही है या उन्हें कोई काम सीखना है इसके तहत उन्हें विभिन्न प्रकार की कौशल सुविधाएं प्रदान की जाएगी और इन्हीं के लिए आर्थिक मदद भी की जाएगी ताकि उत्तरप्रदेश की बालिकाएं व महिलाएं सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर रोजगार कर सके और अपने जीवन अपने परिवार के जीवन को सुगम बना सके, महिलाओं का साक्षर होना देश के लिए अत्यंत आवश्यक है यदि महिलाएं साक्षर होगी और आत्मनिर्भर होगी तभी वह अपने सम्मान और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठा सकती है अन्यथा उनकी आवाज घर के चारदीवारी में ही बंद हो जाती है|

इस योजना का उद्देश्य कन्याओं व महिलाओं के सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन से है योजना को विभिन्न स्तरों में वर्गीकृत किया गया है सुमंगला योजना में धन राशि का वितरण भी अलग-अलग श्रेणी के आधार पर रखा गया है कन्या सुमंगला योजना में बालिका या महिला ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकती है और आवेदन करने के बाद जैसे ही जिला स्तर पर उसके उस की पात्रता को सत्यापित किया जाएगा उसके पश्चात ही उसके बैंक खाते में योजना के अंतर्गत योजना राशि दे दी जाएगी इस योजना के लिए कुछ मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिन्हें हम सूचीबद्ध कर देंगे|

यूपी युवा स्वरोजगार योजना

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना आवेदन के लिए पात्रता

  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है उसके पास निवास प्रमाण पत्र या अन्य कोई पहचान पत्र टेलिफोन बिल या विद्युत बिल होना आवश्यक है
  • कन्या सुमंगला योजना के तहत एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को है लाभ दिया जाएगा
  • आवेदनकरता की अधिकतम वार्षिक आय 300000 ही होनी चाहिए
  • यदि किसी परिवार में पहली पुत्री है और दूसरे प्रसव में महिलाओं के दो जुड़वा बेटियां होती है तो ऐसी स्थिति में योजना का लाभ तीनों बच्चियों को दिया जाएगा
  • किसी परिवार द्वारा यदि किसी बेटी को गोद लिया जाता है तो ऐसी परिस्थिति में भी उस बेटी के साथ एक और बेटी को लाभ दिया जाएगा अर्थात दो ही बच्चियों को योजना में पंजीकृत किया जाएगा
  • आवेदन कर्ता का बैंक में खाता होना आवश्यक है यदि बेटी 18 वर्ष की नहीं है तो इस स्थिति में धनराशि माता के बैंक खाते में दी जाएगी और यदि माता की मृत्यु हुई हो ऐसी स्थिति में धनराशि को पिता के खाते में दिया जाएगा और यदि दोनों ही नहीं है तो अभिभावक को यह धनराशि दी जाएगी लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र लग्न करना आवश्यक है|

BC सखी योजना पंजीकरण

कन्या सुमंगला योजना में धन राशि का वितरण

CategoryCategorizationAmount
1st  Categoryबच्ची के जन्म पर2000
2nd  category  1 वर्ष तक के टीकाकरण के दौरान1000
3rd  categoryकक्षा प्रथम  में दाखिला2000
4th categoryकक्षा 6 में बालिका का दाखिला2000
5th categoryकक्षा 9वी में बालिका का दाखिला3000
6th categoryस्नातक या 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए5000

कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • माता पिता या अभिभावक का बच्ची के साथ फोटो पासपोर्ट साइज
  • माता पिता के आधार कार्ड और बच्ची का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • आवेदक का आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र पासपोर्ट पासबुक ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बच्ची का आवेदक के साथ पासपोर्ट फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • शपथ पत्र ₹10 की स्टांप पेपर पर देना अनिवार्य है
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी
  • यदि बच्चा गोद लिया गया है तो उसका प्रमाण पत्र
  • यदि माता-पिता की मृत्यु हो गई है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र

कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे करें

कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन मान्य हैऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है

कन्या सुमंगला योजना में ऑफलाइन भी फॉर्म भरने की सुविधा है लेकिन आवेदक को वह फॉर्म स्वयं भरकर उसे जिला अधिकारी के ऑफिस में जमा करवाना होगा जो ऑफलाइन फॉर्म आपको निशुल्क खंड विकास अधिकारी , विभाग वेबसाइट पर भी उपलब्ध हो जाएग form/pdf/upyojna

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार की योजना official portal website पर विजिट करें https//mksy.up.gov.in/hindischeme जो महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का है.
  • सभी नियम और शर्तों को अच्छे से जांच लें उसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने registration under mukhyamantri sumangala Yojana details of applicant/ parents/Guardian ओपन हो जाएगा इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी के अनुसार सत्यता के आधार पर fill करना है और submit करें
  • फोन पर OTP दिया जाएगा जिसे confirm करके आपकी login ID and password confirm हो जाएगा अब आप ऑफिशल पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं
  • login ID and password से आप portal पर लॉगिन करें

कन्या सुमंगला योजना के लिए यदि लाभार्थी ऑफलाइन आवेदन करना चाहे तो वह एसडीएम ऑफिस में अपना फॉर्म जमा करवा सकता हैऑफलाइन फॉर्म आपको विभाग वेबसाइट पर भी उपलब्ध हो जाएगा

Leave a Comment