BC सखी योजना पंजीकरण”ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”BC Sakhi Registration

UP बैंकिंग सखी योजना रजिस्ट्रेशन ” BC सखी योजना ऑनलाइन पंजीकरण”यूपी सखी योजना”उत्तर प्रदेश सखी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”UP Banking Sakhi Scheme Online Form”bank sakhi up yojana “Yogi Sakhi Yojana Online Registration

हम आपके लिए BC सखी योजना जानकारी सांझा करने आए हैं| आपको बताएंगे कि UP बैंकिंग सखी योजना क्या है| यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई गई योजना बीसी सखी योजना है|इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा  रोजगार के अवसर प्रदान  किये जायेगे | इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार  ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का फैसला किया गया है। अब ग्रामीण लोगो को लोगों को बैंक में यात्राएं नहीं करनी पड़ेंगी क्योंकि “सखी” घर पर पैसे की डिलीवरी करेगी।

यूपी सरकार ने महिलाओं को रोजगार देने का एक अनोखा कदम उठाया है। यूपी सरकार ने यूपी बैंकिंग सखी योजना आरंभ कर दी है। सरकार द्वारा लोगों की आर्थिक सहायता के लिए जो पैसा बांटा जा रहा है उनको प्राप्त करने के लिए बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन होता दिखता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नौकरी के अवसर और वेतन कार्यान्वयन और योजना के अन्य विवरणों की कुल संख्या की जांच करने हेतु यूपी सरकार द्वारा बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी योजना आरंभ कर दी गई है।

Read more