कृषि उपज रहन ऋण योजना”Krishi Upaj Rahan Rin Yojana

राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना”कृषि उपज रहन ऋण योजना”कृषि उत्पादन जमा ऋण योजना”Rajasthan Krishi Upaj Rahan Rin Yojana”Krishi Upaj Rahan Rin Yojana

आज हम आपके लिए हम आपके लिए कृषि उपज रहन ऋण योजना की जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे कि  राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना 2022 क्या है| आप किस प्रकार कृषि उत्पादन जमा ऋण योजना का लाभ उठा सकते हैं|प्रदेश में एक जून से शुरू होने जा रही उपज रहन ऋण योजना के पहले चरण में 25 हजार किसानों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। योजना में किसान अपनी उपज को रहन रखकर 3 प्रतिशत ब्याज पर डेढ़ लाख से तीन लाख रुपए तक का ऋण ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि लघु एवं सीमान्त किसानों को 1.50 लाख रुपए एवं बड़े किसानों को 3 लाख रुपए रहन ऋण के रूप में  देने के लिए योजना है। इसमें किसान को उसकी उपज का 70 प्रतिशत ऋण मिलेगा। किसान बाजार में अच्छे भाव आने पर अपनी फसल को बेच सकता है। यह योजना कम दामों में फसल बेचने की मजबूरी में मददगार साबित होगी।

Read more