यूपी लोन मेला 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”up loan mela 2022

यूपी लोन मेला अप्लाई| यूपी लोन मेला अप्लाई ऑनलाइन| यूपी ऑनलाइन लोन मेला अप्लाई ऑनलाइन| यूपी एमएसएमई लोन मेला”up loan mela  online registration”up msme loan mela”msme loan scheme “up msme loan mela website”

आज हम आपके साथ यूपी लोन मेला 2022 की जानकारी साझा करने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि यूपी लोन मेला क्या है और इसके क्या लाभ है| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी लोगों के लिए एमएसएमई लोन मेला का शुभारंभ किया है| ताकि उत्तर प्रदेश के वासियों को लोन लेने में आसानी हो सके|वैश्विक महामारी से निपटने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी लगातार काम कर रही है।

इसी के तहत शुरू हुए ऋण मेले के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) उद्यम से जुड़े उद्यमियों घोषणा की है|केंद्र द्वारा की गई आर्थिक पैकेज की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में एमएसएमई सेक्टर के 56,754 उद्यमियों को एकमुश्त दो हजार से लेकर दो करोड़ तक के लोन बांटे। केंद्र से आर्थिक पैकेज एलान के बाद यूपी पहला राज्य है जिसने लॉकडाउन अवधि में भी इतनी बड़ी धनराशि का लोन दिया है।

Read more