मुख्यमंत्री उदीयमान योजना शुरूआत /उन्नयन योजना उत्तराखंड /उद्यमेन खिलाड़ी योजना 2022/ CM udyman Khiladi Unyan Yojana मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना उत्तराखंड की खेलों के और हर एक युवा को आकर्षित करने के प्रति एक सराहनीय योजना है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी द्वारा इस योजना का शुभारंभ खेल दिवस के अवसर 29 अगस्त 2022 से शुरू किया गया है यह खिलाड़ी योजना खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास वह उन्नति के लिए अथक प्रयास रत योजना है इसमें ग्रामीण व शहरी बालक व बालिकाओं के लिए खेलों में भाग लेने के तौर पर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कुछ धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी इस राशि से वह अपने खेलों में और भी अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे
खेल दिवस के उपलक्ष पर पूरे देश में विभिन्न जगहों पर खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर जी द्वारा कई राज्यों में अलग-अलग प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें देश का एकमात्र उद्देश्य यह है कि देश के प्रत्येक खिलाड़ी को ओलंपिक व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा ओं के लिए तैयार किया जाए और उन्हें खेलों के प्रति स्कूली शिक्षा से ही रुचि पूर्ण खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाए ताकि वह खेल को एक अच्छे स्तर पर ले जा सके और अपने आपको खेल के क्षेत्र में आगे लाए जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक दोनों विकास अच्छे से होंगे और उन्हें इन खेलों के क्षेत्र में आगे रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाए सरकार का यह प्रयास है कि अब अंतरराष्ट्रीय खेलों में वह ओलंपिक में हमारे देश के युवा अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करें और देश को गौरवान्वित करें उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना मैं उत्तर प्रदेश के सभी 13 जिलों को शामिल किया जाएगा जिसमें की हर एक जिले से खिलाड़ियों का चयन होगा जिसमें बालक व बालिका ए दोनों शामिल होंगे और उनकी आयु 8 से 14 वर्ष तक की रहेगी इन सभी युवा खिलाड़ियों को खिलाड़ी उन्नयन योजना का लाभ उत्तराखंड सरकार द्वारा दिया जाएगा
उत्तराखंड दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना
खिलाड़ी उन्नयन योजना मैं उत्तराखंड के सभी ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी 13 जिलों के बालक और बालिका जिनकी आयु 8 से 14 वर्ष की है उनके लिए ब्लॉक स्तर पर जिला स्तर पर राज्य स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेल से संबंधित प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी इन प्रतियोगिताओं में सभी युवक भाग लेंगे जिसमें की अंत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 150 युवक वह 150 युवतियों को अगले चरण के लिए नामांकित किया जाएगा जो कि उत्तराखंड में सबसे श्रेष्ठ खिलाड़ी खेल के प्रदर्शन से निकलकर सामने आएंगे उनके लिए उत्तराखंड सरकार 15oo रुपए की छात्रवृत्ति देगी ताकि वह खेलों के लिए कुछ अपनी आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को खरीद सके|
Mukhymantri Udyman Khiladi Unnayan Yojana
योजना का नाम | Mukhymantri Udayman Khiladi Unnayan Yojana |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के द्वारा |
आरंभ तिथि | 29 अगस्त 2022 |
लाभार्थी | राज्य के 8 से लेकर 14 वर्ष के उभरते हुए खिलाड़ी |
उद्देश्य | खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए खेल छात्रवृत्ति देना |
छात्रवृत्ति की राशि | प्रतिमाह 1500 रुपए |
लाभार्थी संख्या | प्रतिवर्ष 3900 |
साल | 2022 |
राज्य | उत्तराखंड |
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना का उद्देश्य
- प्रतिभागियों को खेल की ओर आकर्षित करना
- खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देना
- युवकों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना
- युवकों को नशे एवं अन्य प्रवृत्तियों से दूर हटाना
- खिलाड़ियों को प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करना
- उत्तराखंड के युवकों को ओलंपिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की ओर आकर्षित करना
उदीयमान खिलाड़ी योजना में धनराशि
मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी योजना के तहत उत्तराखंड सरकार द्वारा यह योजना केवल उत्तराखंड के ही युवक और युवतियों के लिए शुरू की गई है जो भी युवक व युवती खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनमें से 150 युवकों युवतियों को (3900) प्रतिमाह 1500 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी युवक युवती की आयु 8 से 14 वर्ष के मध्य ही होनी चाहिए और वहअंडर फोर्टीन प्रतियोगिताओं में ही भाग लेंगे
मुख्यमंत्री उदीयमान योजना शुरूआत
मुख्यमंत्री जी द्वारा www.sports.uk.gov.in विभागीय अधिकारियों को समायोजित प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए गए है बैठक की चर्चा मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को उत्तराखंड सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है साथ ही मुख्यमंत्री जी द्वारा खेल विकास निधि के बारे में भी खेल विभाग को प्रस्ताव व चर्चा करने की बात कही है जिसमें कि मंत्री जी द्वारा खिलाड़ियों को 4% खेल कोटा या आरक्षण मिलने के मामले में कोर्ट में चल रहे विवाद पर भी बात कही है और मंत्री जी द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी और फिर से कैसे इसकी शुरुआत की जाए कैबिनेट में इस बारे में चर्चा की जाएगी
Age | Number Of players |
8 to 9 | 25 girls and 25 boys |
9 to 10 | 25 girls and 25 boys |
10 to 11 | 25 girls and 25 boys |
11 to 12 | 25 girls and 25 boys |
12 to 13 | 25 girls and 25 boys |
13 to 14 | 25 girls and 25 boys |
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए मुख्य तथ्य
- Ministry of sports के तहत जारी निर्देशों में प्रत्येक नगर पंचायत से 2 बालक व एवं दो बालिकाएं प्रतिभागी समस्त विद्यालयों से चुने जाएंगे ,
- आयु की गणना योजना की शुरुआत के दौरान 1 जुलाई से की जाएगी
- खिलाड़ी पहले से ही सरकार की किसी अन्य खेल योजना या खेल छात्रावास का लाभ उठा रहे हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा
- विद्यार्थी का पंचायत या वर्ड में पंजीकरण होना अनिवार्य है
- अभ्यर्थी की चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता देखी जाएगी जिसमें विभिन्न छह चरणों में यह होगी
300m Flying Running | Medicine Ball Put |
Standing Broad Jump | 6*10 shuttle Run |
Forward Band And Reach | 600mtr Run |