[सब्सिडी] यूपी कृषि उपकरण योजना 2022| अप्लाई ऑनलाइन up krishi yantra subsidy

कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2022|कृषि योजना उत्तर प्रदेश 2022|किसान अनुदान योजना 2022 up|उप कृषि उपकरण योजना|krishi yantra subsidy in up 2022

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने किसानों को कृषि उपकरण की खरीद को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है, इससे किसान कम श्रम पर अधिक फसल का उत्पादन कर सकते है, भारत में अभी खेती पारम्परिक तरीके से की जा रही है, जिससे श्रम और फसल दोनों को हानि होती है, फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार ने कृषि उपकरण पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी या अनुदान देने की अधिसूचना जारी की है|

विभाग के तत्कालीन क्रियाकलापों में कृषि क्षेत्र यथा- उपज पालन, भूमि संरक्षण, गन्ना उत्पादन, उद्यान एवं कोलोनाइजेशन सम्बन्धी गतिविधियों का समावेश था। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् गन्ना विभाग के गठन के फलस्वरूप गन्ना उत्पादन सम्बन्धी कार्य नवगठित विभाग में समाहित कर दिया गया। इसी क्रम में कृषि विपणन को भी कृषि विभाग से अलग किया गया है।

कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2022

कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओ में समस्त मानव चालित, पशु कालित, कृषि यंत्रों/ कृषि रक्षा उपकरणों एवं रु० 10000 तक अनुदान वाले शक्ति चालक कृषि यंत्रों कृषि रक्षा उपकरणों एवं 10000 से अधिक अनुदान वाले शक्ति चालक कृषि यंत्रों/ कृषि रक्षा उपकरणों पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में वितरित करने तथा अनुदान की डी०बी०टी० व्यवस्था की गई है|

उत्तर प्रदेश सरकार “मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन (एनजीटी)” योजना के द्वारा  80% तक  सब्सिडी प्रदान करेगी | जिससे किसान खेती के लिए प्रेरित रहे | यह उन किसानों के लिए बहुत ही सहायता प्रदान करेगी, जिनकी फसल को प्राकृतिक आपदा के कारण अत्यधिक हानि हुई है |

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी 

प्रदेश राज्य सरकार ने किसानों को कृषि उपकरण की खरीद को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है, इससे किसान कम श्रम पर अधिक फसल का उत्पादन कर सकते है, भारत में अभी खेती पारम्परिक तरीके से की जा रही है, जिससे श्रम और फसल दोनों को हानि होती है, फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार ने कृषि उपकरण पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी या अनुदान देने की अधिसूचना जारी की है | इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में अत्यधिक सुधार होने की आशा व्यक्त की जा रही है | यूपी कृषि उपकरण योजनाइस पेज पर उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी के विषय में आपको जानकारी दी जा रही है |

उत्तर प्रदेश सरकार “मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन (एनजीटी)” योजना के द्वारा  80% तक  सब्सिडी प्रदान करेगी | जिससे किसान खेती के लिए प्रेरित रहे | यह उन किसानों के लिए बहुत ही सहायता प्रदान करेगी, जिनकी फसल को प्राकृतिक आपदा के कारण अत्यधिक हानि हुई है |

कृषि उपकरण और अनुदान की राशि

  • किसानों को पंप सेट के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अधिकतम अनुदान राशि 10,000 तय की गई है।
  • स्प्रिंकलर सेट के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी मंजूर की जाएगी। अधिकतम अनुदान राशि 75,000 तय की गई है। बुंदेलखंड के रहने वालों के लिए 90 प्रतिशत तक अनुदान देने की व्यवस्था की गई है।
  • नैपसैप स्प्रेयर, फुट स्प्रेयर, पावर स्पेयर के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान किया जाएगा। अधिकतम राशि 3000 तय की गई है। 
  • लेजर लैंड लेवलर के लिए भी 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। अधिकतम राशि डेढ़ लाख रुपये तय की गई है।
  • सीडड्रिल, जीरोटिल सीडड्रिल, मल्टी क्राफ्ट प्लांटर या रिजफ्रो प्लांटर की खरीद पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
  • रोटावेटर के लिए के लिए भी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अधिकतम राशि 30,000 तय की गई है।
  •  ट्रैक्टर के लिए निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। अधिमतम राशि 45,000 तय की गई है।
  • पावर टिलर के लिए निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। अधिकतम राशि 45,000 तय की गई है।
  • पावर थ्रेशर के निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। अधिकतम राशि 12,000 तय की गई है।
  • विनोइंग फैन, चेफ कटर के लिए निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत तय किया गया है। अधिकतम राशि 20,000 है।

उप कृषि उपकरण योजना डॉक्युमेंट

  • आधार कार्ड – लाभार्थी की पहचान हेतु
  • खतौनी(मजदूरी के लिये नहीं चाहिये)- भूमि की पहचान हेतु
  • बैंक पास बुक का पहला पन्ना जिस पर लाभार्थी का विवरण हो-लाभ सीधे खाते में पहुचाने के लिये.

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण पर सब्सिडी  या अनुदान की राशि

क्र०सं० उपकरण सब्सिडी  या अनुदान राशि
1. ट्रेक्टर (40 H.P. तक) निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 45000 जो भी कम हो।
2. पावर टिलर (8 H.P. या उससे अधिक) निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 45000 जो भी कम हो।
3. पम्पसेट (7.5 H.P. तक) निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 10000 जो भी कम हो।
4. जीरोटिल सीड ड्रिल, सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर, बाइंडर निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 20000 जो भी कम हो।
5. पावर थ्रेशर निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 12000 जो भी कम हो।
6. विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित) निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 2000 जो भी कम हो।
7. ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 4000 जो भी कम हो।
8. ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 25000 जो भी कम हो।
9. रोटावेटर निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 30000 जो भी कम हो।
10. सीडड्रिल/ जीरोटिल सीडड्रिल/ मल्टी क्राफ्ट प्लांटर/ रिज फरो प्लांटर निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 15000 जो भी कम हो।
11. नैपसैक स्प्रेयर/ फुट स्प्रेयर/ पावर स्प्रेयर निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 3000 जो भी कम हो।
12. लेजर लैण्ड लेवलर निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 150000 जो भी कम हो।
13. पम्प सेट निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 10000 जो भी कम हो।
14. स्प्रिंकलर सेट निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 75000 जो भी कम हो। बुन्देलखण्ड क्षेत्र 90%

उप कृषि उपकरण योजना डॉक्युमेंट

  • आधार कार्ड – लाभार्थी की पहचान हेतु
  • खतौनी(मजदूरी के लिये नहीं चाहिये)- भूमि की पहचान हेतु
  • बैंक पास बुक का पहला पन्ना जिस पर लाभार्थी का विवरण हो-लाभ सीधे खाते में पहुचाने के लिये

यूपी कृषि उपकरण योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

उत्तरप्रदेश किसान कृषि यंत्र योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है किसान कैसे इस योजना के लिए पंजीयन कर सकते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी यहा दी गई है जिसके माध्यम से आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

  • सबसे पहले आपको यूपी कृषि यंत्र योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इस तरह का होने पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है
up krishi yantra Yojana application 2
up krishi yantra Yojana application
  • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने कई तरह के आप्शन होंगे जिसमे किसान पंजीयन किसान क्रेडिट कार्ड आदि के लिंक होंगे आपको यहा पंजीकरण करे पर क्लिक करना है
Up Krishi Yantra Yojana List, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म, यूपी किसान ट्रेक्टर स्कीम, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2021 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि उपकरण सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021
  • यहा पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का यहा देखे
Up Krishi Yantra Yojana List, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म, यूपी किसान ट्रेक्टर स्कीम, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2021 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि उपकरण सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021
up krishi yantra Yojana application (4)
  • यहा आपको सबसे पहले ऑनलाइन पंजीकरण करें /लिंक2 वाले आप्शन पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा जिसमे आपको पहले इस पोर्टल को रजिस्टर करना होगा
  • उसके बाद आपको फिर से आवेदन करने के लिए इस पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा
  • वहा आपको यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें का लिंक मिलेगा उसके माध्यम से आप आवेदन कर पायंगे
  • यहा आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा जो यह देख सकते है
Up Krishi Yantra Yojana List, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म, यूपी किसान ट्रेक्टर स्कीम, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2021 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि उपकरण सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021
up krishi yantra Yojana application (5)
  • यहा आप जिस कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर रहे है उस श्रेणी पर क्लिक करे इसके लिए पहले आपको पोर्टल पंजीयन करना होगा जिसमे आपके पास पंजीकरण संख्या होनी चाहिय
  • तो आप इस तरह इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है इस योजना के लिए समूह में आवेदन किया जाता है कम से कम 10 किसानो का एक समूह होना चाहिय जो इस योजना के लिए एक साथ आवेदन कर सकता है
  • अगर आपको आवेदन आदि में कोई समस्या आती है तो आप योजना के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है इसके लिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े –

उत्तरप्रदेश सरकारी योजना लिस्ट

उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति कैसे जाने

इसके लिए सबसे पहले पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर किसान सहायता का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा

Up Krishi Yantra Yojana List, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म, यूपी किसान ट्रेक्टर स्कीम, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2021 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि उपकरण सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021
up krishi yantra Yojana application (6)
Up Krishi Yantra Yojana List, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म, यूपी किसान ट्रेक्टर स्कीम, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2021 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि उपकरण सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021
up krishi yantra Yojana application (7)
  • यहा सबसे पहले किसान अपना जिला सेलेक्ट करे जिसके बाद आपको किसान पंजीयन संख्या दर्ज करनी है
  • और इसके बाद आपको खोजे पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने आपके कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति आ जायंगी
  • इस तरह आप कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति चेक कर सकते है

उत्तरप्रदेश कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु बुकिंग कैसे करें ?

सबसे पहले आपको पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपको यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |

Up Krishi Yantra Yojana List, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म, यूपी किसान ट्रेक्टर स्कीम, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2021 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि उपकरण सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021
up krishi yantra Yojana application (5)
up krishi yantra Yojana application 8उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र बिल अपलोड करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पारदर्शी किसान सेवा पोरटल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |]
  • वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपको यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
Up Krishi Yantra Yojana List, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म, यूपी किसान ट्रेक्टर स्कीम, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2021 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि उपकरण सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 उत्तरप्रदेश के किसानो के लिए शुरू की गई कृषि यंत्र योजना उत्तरप्रदेश का लाभ आप कैसे ले सकते है किसान अपनी खेती के लिए कोई भी कृषि यंत्र खरीदता है तो सरकार द्वारा किसान को उस कृषि यंत्र पर सब्सिडी (अनुदान) दी जाती है अगर आप किसान है और उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना का लाभ लाभ लेना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके ली बहुत ही महत्पूर्ण है इस आर्टिकल में आपको Uttarpradesh Krishi Yantr Yojana से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे कृषि यंत्र योजना के लिए किसान पंजीयन कैसे कर सकते है क्या क्या दस्तावेज की आश्यकता होती है किसान आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते है आदि सम्पूर्ण जानकारी किसान ट्रेक्टर सब्सिडी योजना उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना उत्तरप्रदेश Farmer Trector Scheme UP के किसानो के लिए शुरू की गई उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना इसमें up के किसान कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त कर सकते है Up Kisan Krishi Yantra Yojana Online Apply Form अगर आप उत्तरप्रदेश के किसान है तो आपको बता दे की आप कैसे कृषि यंत्र (Trector Subsidi Yojana) का लाभ ले सकते है इसके लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है किस तरह किसान उत्तरप्रदेश के किसान आवेदन कर सकते है व पात्रता आदि | कृषि यंत्र योजना किसानो को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए शुरू कि गई पैसे के आभाव में जो किसान अपनी कृषि कि जरुरतो को पूरा नहीं कर सकते वे किसान खेती में काम आने वाले साधन खरदने के लिए सरकार दे सब्सिडी प्राप्त कर सकते है उत्तरप्रदेश के किसान आसानी से कृषि यंत्र योजना का लाभ ले सकते है इसके लिए किसान ऑनलाइन आपली करे उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना के बारे में प्रदेश में किसानो के लिए राज्य सरकार समय समय पर अनेक प्रकार की लाभकारी योजना लेकर के आ रही है जिसका लाभ किसानो की दिया जा रहा है | उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानो के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुवात की है इस योजना के तहत किसानो को कृषि यंत्र पर सब्सिडी सरकार देगी | कृषि यंत्र की खरीद पर सरकार 80% तक सब्सिडी किसानो को देगी | प्रदेश में अनेक ऐसे किसान है जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन वो अपने खेत में कृषि यंत्रो के लिए दुसरो पर निर्भर रहते है | आर्थिक स्थिति ख़राब होने के करना वो खुद का कोई कृषि यंत्र नहीं ले सकते है | लेकिन सरकार ने किसानो की इसी समस्या को देखते हुए इस योजना की शुरुवात की है ताकि किसानो को अकेल कृषि यंत्र लेने पर सारा बोझ कंधे पर ना लादना पड़े |इस योजना के तहत किसान ट्रैकर ,जनरेटर, सोलर पम्प ,लाइट आदि खरीद सकते है | UTTAR PRADESH KRISHI YANTRA YOJANA यूपी कृषि योजना के लाभ कृषि यंत्र योजना में किसानो को क्या लाभ मिलता है किसान कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते है UP किसान कृषि यंत्र योजना से सरकार द्वारा लिस्ट के अनुसार 70 से अधिक कृषि यंत्रो पर लाभ ले सकते है जिसमे किसान की श्रेणी के अनुसार लाभ दिया जाता है अगर उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी की बाद करे तो किसान को हर कृषि यंत्र के लिए अलग अलग लाभ मिलता है किसी कृषि यंत्र पर 40प्रतिशत लाभ मिलता है तो किसी कृषि यंत्र पर 70प्रतिशत लाभ मिलता है उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना का लाभ 40से 70 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जो किसान ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है इसके लिए पात्र किसान ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है कृषि यंत्र उत्तरप्रदेश योजना के लिए किसान की पात्रता व दस्तावेज व आवेदन के लिए यहा पढ़े उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र लिस्ट Up Krishi Yantra List शुगर केन प्लांटर / कटर सेमी आटोमेटिक पोटेटो प्लांटर स्प्रिंग लोडेड 9 टाइन कल्टीवेटर 8 रो सेल्फ प्रोपेल्ड राइस ट्रांस प्लांटर 6 लेवलर 5 टाइन कल्टीवेटर 7 टाइन रिजिड कल्टीवेटर शाबाश प्लाऊ (6) ट्रैलिंग हैरो (10 डिस्क हैवी टाइप) पैडी थ्रेसर रिजर (3 फरो) ऊसाई पंखा पावर  थ्रेसर  (4पहिया) ब्रास नैपसेक स्प्रेयर पावर विनोइंग और डिस्क हैरो 12 डिस्क माउंटेड ट्री गार्ड रीपर बाइंडर अष्टाकार हैंड मेज शेलर मैज थ्रेसर ग्राउंड नट डिकोरटीकेटर पैडी रीपर स्ट्रारीपर राइस ट्रांस प्लांटर स्ट्राचोपर हैरो (6 डिस्क) रोटावेटर 3 टाइन काल्टीवेटर रोटरी सीडर हैरो 8 डिस्क टी.टी. लैन्डलेजर लेवलर पावर स्प्रैयर हे रैक जीरो टिलेज सीड कम फर्टी ड्रिल हैप्पी सीडर बंड फार्मर (ब्लेड टाइप) रिवर्सेबुल प्लाऊ सूरजमुखी पावर थ्रेसर बेलर पैडी पडलर ट्रैक्टर माउंटेड वर्टीकल कंवेयर रीपर न्यूमेटिक प्लान्टर आटोमेटिक पोटेटो प्लांटर ड्रम सीडर मल्टीक्राप थ्रेसर UP कृषि यंत्र योजना के लिए पात्रता Eligibility Krishi Yantra Uttarpradesh यूपी के कोन से किसान कृषि यंत्र योजना का लाभ ले सकते है उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र पात्रता उत्तरप्रदेश Kisan Krishi Yantr Yojana में सभी श्रेणी केकिसन लाभ ले सकते है जो आर्थिक रूप से कमजोर है योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाता है किसान उत्तरप्रदेश का निवाशी होना चाहिय किसान के पास कृषि योग्य भूमि होना चाहिय व जिस कृषि यंत्र के लिए किसान अप्लाई कर रहा है उसी के मुताबिक किसान कि खेती होनी चाहिय  आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |अगर कोई किसान इस योजना के लिए आवेदन करना चाहता है तो वो कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकता है |किसानो को आवेदन करने के बाद एक टोकन दिया जाता है उस टोकन में किसानो के नाम यंत्र कार्य करने की रशीद ,आवेदन संख्या ,बैंक खाते की जानकारी आदि होते हैटोकन लेने के बाद किसानो को दस दिन के अंदर बैंक में जाकर के टोकन की राशी जमा करनी होती है |और बाद में एक हफ्ते के अंदर इसे वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है | उत्तरप्रदेश कृषि यंत्रो पर अनुदान की राशी कितनी है लाभार्थी किसानो को स्प्रिंकलर सेट के लिए 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी और अधिकतम सब्सिडी 75,000 रूपये है जो किसान बुंदेलखंड में रहते है उनको 90% तक सब्सिडी देने की व्यवस्था है |पम्प सेट की खरीद पर 50% सब्सिडी दी जाएगी और अधिकतम 10 हजार दी जाएगी |किसानो को लेजर लेंड लेवलर के लिए 50% सब्सिडी और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये |रोटावेटर पर 50% सब्सिडी अधितकम ३० हजार रूपये प्रदान की जाएगी |जिरोटिल सीडड्रिल,सीडड्रिल,मल्टी क्राफ्ट प्लान्टर या रिज्फ्रो प्लान्टर की खरीद पर 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी |ट्रैक्टर पर निर्धारित मूल्य का 25% तक सब्सिडी दी जाएगी और अधिकतम 45हजार रूपये तक किये गए है |पॉवर थ्रेसर के लिए निर्धारित मूल्य का 25% सब्सिडी दी जाती है और अधिकतम 12 हजार रूपये प्रदान किये जाते है |पोवार टिलर पर निर्धारित मूल्य का 40% अनुदान दिया जाता है और अधिकतम 45 हजार रूपये है |चेक कटर,वीनोंइंग फैन के लिए निर्धारित मूल्य का 25 % सब्सिडी दी जाती है और अधितकम 20 हजार रूपये तक किए गए है | उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको मं दस्तावेज कि आश्यकता होगी जिनकी लिस्ट यहा दी गई इन दस्तावेज के साथ आप उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए दस्तावेज लिस्ट देखे - 1- किसान का आधार / परिचयपत्र 2- बैंक पास बुक जो किसान के नाम हो 3- जमीन कि नक़ल (खेतोनी/ जमाबन्दी)4- किसान का आयप्रमाण पत्र किसान का पस्स्पोरते साइज़ फोटो 5- अन्य आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज यूपी कृषि यंत्र योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे UP Krishi Yantr Online Apply उत्तरप्रदेश किसान कृषि यंत्र योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है किसान कैसे इस योजना के लिए पंजीयन कर सकते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी यहा दी गई है जिसके माध्यम से आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है सबसे पहले आपको यूपी कृषि यंत्र योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इस तरह का होने पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है up krishi yantra Yojana application इस पेज पर आने के बाद आपके सामने कई तरह के आप्शन होंगे जिसमे किसान पंजीयन किसान क्रेडिट कार्ड आदि के लिंक होंगे आपको यहा पंजीकरण करे पर क्लिक करना है यहा पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का यहा देखे up krishi yantra Yojana application (4) यहा आपको सबसे पहले ऑनलाइन पंजीकरण करें /लिंक2 वाले आप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा जिसमे आपको पहले इस पोर्टल को रजिस्टर करना होगा उसके बाद आपको फिर से आवेदन करने के लिए इस पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा वहा आपको यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें का लिंक मिलेगा उसके माध्यम से आप आवेदन कर पायंगेयहा आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा जो यह देख सकते है up krishi yantra Yojana application (5) यहा आप जिस कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर रहे है उस श्रेणी पर क्लिक करे इसके लिए पहले आपको पोर्टल पंजीयन करना होगा जिसमे आपके पास पंजीकरण संख्या होनी चाहिय तो आप इस तरह इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है इस योजना के लिए समूह में आवेदन किया जाता है कम से कम 10 किसानो का एक समूह होना चाहिय जो इस योजना के लिए एक साथ आवेदन कर सकता है अगर आपको आवेदन आदि में कोई समस्या आती है तो आप योजना के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है इसके लिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े - उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति कैसे जाने इसके लिए सबसे पहले पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर किसान सहायता का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा up krishi yantra Yojana application (6) यहा आपको कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन की स्थिति जानें पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा जो यहा देखे up krishi yantra Yojana application (7) यहा सबसे पहले किसान अपना जिला सेलेक्ट करे जिसके बाद आपको किसान पंजीयन संख्या दर्ज करनी है और इसके बाद आपको खोजे पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने आपके कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति आ जायंगी इस तरह आप कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति चेक कर सकते है उत्तरप्रदेश कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु बुकिंग कैसे करें ? सबसे पहले आपको पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपको यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा | up krishi yantra Yojana application (5) इस पेज पर आने के बाद आपको यंत्रों हेतु टोकन जनरेट करें पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा जो यहा देख सकते है इस तरह का
up krishi yantra Yojana application (9)
  • इस पेज पर आने के बाद आपको बिल अपलोड करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
Up Krishi Yantra Yojana List, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म, यूपी किसान ट्रेक्टर स्कीम, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2021 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि उपकरण सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 उत्तरप्रदेश के किसानो के लिए शुरू की गई कृषि यंत्र योजना उत्तरप्रदेश का लाभ आप कैसे ले सकते है किसान अपनी खेती के लिए कोई भी कृषि यंत्र खरीदता है तो सरकार द्वारा किसान को उस कृषि यंत्र पर सब्सिडी (अनुदान) दी जाती है अगर आप किसान है और उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना का लाभ लाभ लेना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके ली बहुत ही महत्पूर्ण है इस आर्टिकल में आपको Uttarpradesh Krishi Yantr Yojana से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे कृषि यंत्र योजना के लिए किसान पंजीयन कैसे कर सकते है क्या क्या दस्तावेज की आश्यकता होती है किसान आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते है आदि सम्पूर्ण जानकारी किसान ट्रेक्टर सब्सिडी योजना उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना उत्तरप्रदेश Farmer Trector Scheme UP के किसानो के लिए शुरू की गई उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना इसमें up के किसान कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त कर सकते है Up Kisan Krishi Yantra Yojana Online Apply Form अगर आप उत्तरप्रदेश के किसान है तो आपको बता दे की आप कैसे कृषि यंत्र (Trector Subsidi Yojana) का लाभ ले सकते है इसके लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है किस तरह किसान उत्तरप्रदेश के किसान आवेदन कर सकते है व पात्रता आदि | कृषि यंत्र योजना किसानो को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए शुरू कि गई पैसे के आभाव में जो किसान अपनी कृषि कि जरुरतो को पूरा नहीं कर सकते वे किसान खेती में काम आने वाले साधन खरदने के लिए सरकार दे सब्सिडी प्राप्त कर सकते है उत्तरप्रदेश के किसान आसानी से कृषि यंत्र योजना का लाभ ले सकते है इसके लिए किसान ऑनलाइन आपली करे उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना के बारे में प्रदेश में किसानो के लिए राज्य सरकार समय समय पर अनेक प्रकार की लाभकारी योजना लेकर के आ रही है जिसका लाभ किसानो की दिया जा रहा है | उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानो के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुवात की है इस योजना के तहत किसानो को कृषि यंत्र पर सब्सिडी सरकार देगी | कृषि यंत्र की खरीद पर सरकार 80% तक सब्सिडी किसानो को देगी | प्रदेश में अनेक ऐसे किसान है जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन वो अपने खेत में कृषि यंत्रो के लिए दुसरो पर निर्भर रहते है | आर्थिक स्थिति ख़राब होने के करना वो खुद का कोई कृषि यंत्र नहीं ले सकते है | लेकिन सरकार ने किसानो की इसी समस्या को देखते हुए इस योजना की शुरुवात की है ताकि किसानो को अकेल कृषि यंत्र लेने पर सारा बोझ कंधे पर ना लादना पड़े |इस योजना के तहत किसान ट्रैकर ,जनरेटर, सोलर पम्प ,लाइट आदि खरीद सकते है | UTTAR PRADESH KRISHI YANTRA YOJANA यूपी कृषि योजना के लाभ कृषि यंत्र योजना में किसानो को क्या लाभ मिलता है किसान कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते है UP किसान कृषि यंत्र योजना से सरकार द्वारा लिस्ट के अनुसार 70 से अधिक कृषि यंत्रो पर लाभ ले सकते है जिसमे किसान की श्रेणी के अनुसार लाभ दिया जाता है अगर उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी की बाद करे तो किसान को हर कृषि यंत्र के लिए अलग अलग लाभ मिलता है किसी कृषि यंत्र पर 40प्रतिशत लाभ मिलता है तो किसी कृषि यंत्र पर 70प्रतिशत लाभ मिलता है उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना का लाभ 40से 70 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जो किसान ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है इसके लिए पात्र किसान ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है कृषि यंत्र उत्तरप्रदेश योजना के लिए किसान की पात्रता व दस्तावेज व आवेदन के लिए यहा पढ़े उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र लिस्ट Up Krishi Yantra List शुगर केन प्लांटर / कटर सेमी आटोमेटिक पोटेटो प्लांटर स्प्रिंग लोडेड 9 टाइन कल्टीवेटर 8 रो सेल्फ प्रोपेल्ड राइस ट्रांस प्लांटर 6 लेवलर 5 टाइन कल्टीवेटर 7 टाइन रिजिड कल्टीवेटर शाबाश प्लाऊ (6) ट्रैलिंग हैरो (10 डिस्क हैवी टाइप) पैडी थ्रेसर रिजर (3 फरो) ऊसाई पंखा पावर  थ्रेसर  (4पहिया) ब्रास नैपसेक स्प्रेयर पावर विनोइंग और डिस्क हैरो 12 डिस्क माउंटेड ट्री गार्ड रीपर बाइंडर अष्टाकार हैंड मेज शेलर मैज थ्रेसर ग्राउंड नट डिकोरटीकेटर पैडी रीपर स्ट्रारीपर राइस ट्रांस प्लांटर स्ट्राचोपर हैरो (6 डिस्क) रोटावेटर 3 टाइन काल्टीवेटर रोटरी सीडर हैरो 8 डिस्क टी.टी. लैन्डलेजर लेवलर पावर स्प्रैयर हे रैक जीरो टिलेज सीड कम फर्टी ड्रिल हैप्पी सीडर बंड फार्मर (ब्लेड टाइप) रिवर्सेबुल प्लाऊ सूरजमुखी पावर थ्रेसर बेलर पैडी पडलर ट्रैक्टर माउंटेड वर्टीकल कंवेयर रीपर न्यूमेटिक प्लान्टर आटोमेटिक पोटेटो प्लांटर ड्रम सीडर मल्टीक्राप थ्रेसर UP कृषि यंत्र योजना के लिए पात्रता Eligibility Krishi Yantra Uttarpradesh यूपी के कोन से किसान कृषि यंत्र योजना का लाभ ले सकते है उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र पात्रता उत्तरप्रदेश Kisan Krishi Yantr Yojana में सभी श्रेणी केकिसन लाभ ले सकते है जो आर्थिक रूप से कमजोर है योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाता है किसान उत्तरप्रदेश का निवाशी होना चाहिय किसान के पास कृषि योग्य भूमि होना चाहिय व जिस कृषि यंत्र के लिए किसान अप्लाई कर रहा है उसी के मुताबिक किसान कि खेती होनी चाहिय  आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |अगर कोई किसान इस योजना के लिए आवेदन करना चाहता है तो वो कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकता है |किसानो को आवेदन करने के बाद एक टोकन दिया जाता है उस टोकन में किसानो के नाम यंत्र कार्य करने की रशीद ,आवेदन संख्या ,बैंक खाते की जानकारी आदि होते हैटोकन लेने के बाद किसानो को दस दिन के अंदर बैंक में जाकर के टोकन की राशी जमा करनी होती है |और बाद में एक हफ्ते के अंदर इसे वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है | उत्तरप्रदेश कृषि यंत्रो पर अनुदान की राशी कितनी है लाभार्थी किसानो को स्प्रिंकलर सेट के लिए 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी और अधिकतम सब्सिडी 75,000 रूपये है जो किसान बुंदेलखंड में रहते है उनको 90% तक सब्सिडी देने की व्यवस्था है |पम्प सेट की खरीद पर 50% सब्सिडी दी जाएगी और अधिकतम 10 हजार दी जाएगी |किसानो को लेजर लेंड लेवलर के लिए 50% सब्सिडी और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये |रोटावेटर पर 50% सब्सिडी अधितकम ३० हजार रूपये प्रदान की जाएगी |जिरोटिल सीडड्रिल,सीडड्रिल,मल्टी क्राफ्ट प्लान्टर या रिज्फ्रो प्लान्टर की खरीद पर 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी |ट्रैक्टर पर निर्धारित मूल्य का 25% तक सब्सिडी दी जाएगी और अधिकतम 45हजार रूपये तक किये गए है |पॉवर थ्रेसर के लिए निर्धारित मूल्य का 25% सब्सिडी दी जाती है और अधिकतम 12 हजार रूपये प्रदान किये जाते है |पोवार टिलर पर निर्धारित मूल्य का 40% अनुदान दिया जाता है और अधिकतम 45 हजार रूपये है |चेक कटर,वीनोंइंग फैन के लिए निर्धारित मूल्य का 25 % सब्सिडी दी जाती है और अधितकम 20 हजार रूपये तक किए गए है | उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको मं दस्तावेज कि आश्यकता होगी जिनकी लिस्ट यहा दी गई इन दस्तावेज के साथ आप उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए दस्तावेज लिस्ट देखे - 1- किसान का आधार / परिचयपत्र 2- बैंक पास बुक जो किसान के नाम हो 3- जमीन कि नक़ल (खेतोनी/ जमाबन्दी)4- किसान का आयप्रमाण पत्र किसान का पस्स्पोरते साइज़ फोटो 5- अन्य आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज यूपी कृषि यंत्र योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे UP Krishi Yantr Online Apply उत्तरप्रदेश किसान कृषि यंत्र योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है किसान कैसे इस योजना के लिए पंजीयन कर सकते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी यहा दी गई है जिसके माध्यम से आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है सबसे पहले आपको यूपी कृषि यंत्र योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इस तरह का होने पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है up krishi yantra Yojana application इस पेज पर आने के बाद आपके सामने कई तरह के आप्शन होंगे जिसमे किसान पंजीयन किसान क्रेडिट कार्ड आदि के लिंक होंगे आपको यहा पंजीकरण करे पर क्लिक करना है यहा पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का यहा देखे up krishi yantra Yojana application (4) यहा आपको सबसे पहले ऑनलाइन पंजीकरण करें /लिंक2 वाले आप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा जिसमे आपको पहले इस पोर्टल को रजिस्टर करना होगा उसके बाद आपको फिर से आवेदन करने के लिए इस पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा वहा आपको यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें का लिंक मिलेगा उसके माध्यम से आप आवेदन कर पायंगेयहा आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा जो यह देख सकते है up krishi yantra Yojana application (5) यहा आप जिस कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर रहे है उस श्रेणी पर क्लिक करे इसके लिए पहले आपको पोर्टल पंजीयन करना होगा जिसमे आपके पास पंजीकरण संख्या होनी चाहिय तो आप इस तरह इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है इस योजना के लिए समूह में आवेदन किया जाता है कम से कम 10 किसानो का एक समूह होना चाहिय जो इस योजना के लिए एक साथ आवेदन कर सकता है अगर आपको आवेदन आदि में कोई समस्या आती है तो आप योजना के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है इसके लिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े - उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति कैसे जाने इसके लिए सबसे पहले पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर किसान सहायता का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा up krishi yantra Yojana application (6) यहा आपको कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन की स्थिति जानें पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा जो यहा देखे up krishi yantra Yojana application (7) यहा सबसे पहले किसान अपना जिला सेलेक्ट करे जिसके बाद आपको किसान पंजीयन संख्या दर्ज करनी है और इसके बाद आपको खोजे पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने आपके कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति आ जायंगी इस तरह आप कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति चेक कर सकते है उत्तरप्रदेश कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु बुकिंग कैसे करें ? सबसे पहले आपको पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपको यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा | up krishi yantra Yojana application (5) इस पेज पर आने के बाद आपको यंत्रों हेतु टोकन जनरेट करें पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा जो यहा देख सकते है इस तरह का
  • यहा किसान को सबसे पहले किसान पनिकरण संख्या दर्ज करनी है
  • जिसके बाद आपको टोकन संख्या भरनी है और आगे बढ़े पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने बिल अपलोड करने का आप्शन आ जायगा जिसमे बिल को स्कैन कर अपलोड करना होता है

155 thoughts on “[सब्सिडी] यूपी कृषि उपकरण योजना 2022| अप्लाई ऑनलाइन up krishi yantra subsidy”

  1. सर हमने टैक्टर लिया लेकिन सबसिडि नहीं मिला
    8447606642

    Reply
  2. सर हम को ट्रेडमार्
    टैक्टर वाला राईस मील ले ना है
    क्या इस पर सब्सीडीई हैं

    Reply
  3. Ankit Kumar Verma Sar ham Swaraj 963 Lena Chahte Hain Is per Kitni subsidy milegi
    7275144116 7905032177 scheme kitne din tak Rahegi aur last date kab hai

    Reply
  4. सर हमने इस योजना के लिए सभी दस्तावेज बैंक मैं जमा कर दिए मगर बैंक द्वारा लोन पास नहीं किया गया और अब बैंक लोन देने के लिए तैयार हुआ तो कृषि विभाग ये कह रहा है कि अब इसकी अंतिम तारीख निकल चुकी है कृपया करके ये बताने का कष्ट करें कि इस योजना कि अंतिम तारीख क्या थि 9058000924

    Reply
  5. सर मै थ्रेशर लिया हू सब्सिडी मिल जाएगा क्या सर 9625645055 है

    Reply
  6. सर मुझे गेहूं काटने वाला 60 एचपी थ्रेसर चाहिए जोकि मुझे सब्सिडी भैया है और आपकी अति कृपा होगी आपका प्रिय किसान ठाकुरदास राठौर जय हिंद जय भारत जय जवान जय किसान

    Reply
  7. इटावा से उत्तर प्रदेश ठाकुरदास राठौर किसान मुझे 60 एचपी थ्रेसर थ्रेशर चाहिए आप मुझे सलाद हैं मेरे कैटिगरी बैकवर्ड है मुझे सब सिटी पर थ्रेसर मिल सकता है या नहीं प्रिय भाई मैं आपका आभारी रहूंगा जरा मुझे सूचित करें मोबाइल नंबर 94 वन 0 0 97 वन 0 9

    Reply
  8. Main ek Chhota sa Kisan hun aur main kisi ke liye ye ek tractor Lena chahta hun mujhe sarkari Yojana seshu chhut per Tak lena hai kripya meri madad Karen dhanyvad

    Reply
  9. Dear sir
    Mera nam gulshan patel hai .mai up ke maharajganj distric se hai .our mujhe tracter lena hai is liye mujhe aap se help ki jarurat hai.
    Please sir hamari help kar dijiye

    Reply
  10. स्वराज 744 ट्रैक्टर सर मेरे को भी चाहिए स जुदाई के लिए बहुत प्रॉब्लम हो रही है please help me

    Reply
  11. मै अनुप सिंह मऊ उत्तर प्रदेश से मुझे रोटावेटर चाहिएं कैसे मिलेगा इसका रजिस्टैसन कब होगा मै आठ महीने से कृषि विभाग के चक्कर लगा रहा हूँ धन्यवाद

    Reply
  12. मै अनुप सिंह मऊ हूँ मेरे को रोटावेटर लेना है और मै पिछले छह महीने से कृषि विभाग के चक्कर लगा रहा हूँ धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment