पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट|पारिवारिक लाभ लिस्ट 2022|parivarik labh yojana check status|rastriya parivarik labh yojana status|parivarik labh chek|parivarik labh status|
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में नागरिकों के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (Uttar Pradesh Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana) चलाई हुई है। जिसके तहत राज्य सरकार किसी परिवार में मुखिया की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस सरकारी योजना को राज्य के समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में सफलतापूर्वक चलाने की जिम्मेदारी दी गई है।
यूपी सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (Uttar Pradesh Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana) में को राज्य में बढ़ती दुर्घटना और आपराधिक घटनाओं को देखते हुए शुरू किया था|यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2021 (National Family Benefit Scheme UP) में मुखिया की मौत होने पर दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि 30,000 रूपये है।
यूपी पारिवारिक लाभ योजना|parivarik labh yojana
जब किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाती है | तो उस परिवार के दुख को कोई नहीं समझ सकता है | परिवार के सदस्य की मृत्यु का परिवार को काफी दुख होता है | इसके साथ ही इसका परिवार पर काफी भी प्रभाव भी पड़ता है | इसके साथ ही यदि किसी परिवार के ऐसे सदस्य की मृत्यु हो जाती है | जो उस परिवार का एकमात्र मुख्य रूप से कमाने वाला व्यक्ति होता है | तब उस परिवार के सामने आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है | एक तरफ जहां परिवार के सदस्य की मृत्यु का दुख होता है | तो दूसरी तरफ आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं |
Rastriya Parivarik Labh Yojana Highlights
योजना का नाम | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | उत्तर प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | राज्य के गरीब परिवार |
विभाग | समाज कल्याण विभाग यूपी |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://nfbs.upsdc.gov.in/ |
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का उद्देश्य
जैसे की आप लोग जानते है की जो परिवार का मुखिया होता है और वह परिवार के पालन पोषण के लिए कमाई करने वाला एक मात्र व्यक्ति होता है अगर किसी कारणवश उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को उसकी मृत्यु के बाद अपनी आजीविका चलाने के लिए काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। और उसका परिवार अपनी आर्थिक ज़रूरतों का सामना करना पड़ता है इस सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना को आरम्भ किया है इस योजना के ज़रिये यूपी के जिन परिवारों के मुखिया की मृत्यु हो गयी है उनके परिवार को अच्छे से जीवन यापन करने के लिए 30000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना । इस पारिवारिक लाभ योजना के ज़रिये धनराशि प्राप्त करके लाभार्थी अच्छे से जीवन यापन कर सके ।और अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सके ।
UP Rastriya Parivarik Labh Yojana के लाभ
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के संचालन से प्रदेश के गरीब व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जाता है | इस योजना के संचालन से प्रदेश के गरीब परिवारों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होता है –
- इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुआवजे के तौर पर ₹30000 का भुगतान किया जाता है |
- हालांकि पहले यह राशि ₹20000 थी | लेकिन वर्ष 2013 में सरकार ने इस धनराशी में बढ़ोतरी की है |
- इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता से परिवार अपने आजीविका के साधन जुटा सकता है |
- इस योजना के अंतर्गत एकमुश्त धनराशि आवेदनकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाती है |
- धनराशी आवेदनकर्ता को आवेदन से 45 दिन के अंदर ही प्रदान की जाती है |
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता
नेशनल फैमिली बेनिफिट स्कीम 2019 का लाभ लेने के लिए आवेदक परिवार को नीचे बताई गई समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी योग्यता को पूरा करना होगा:
- आवेदनकर्ता परिवार गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line – BPL) संबंध रखता हो।
- मुखिया जिसकी मृत्यु हुई है उसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
- अगर परिवार शहर में रहता है तो पूरे परिवार की कुल आय 56,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
- ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आवेदनकर्ता परिवार की आय 46,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए|
यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जरूरी दस्तावेज
- आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पंजीकरण करने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है
- मुखिया जिसकी मौत हुई है वह उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
- परिवार के मुखिया की मौत को साबित करने के लिए मृत्यु प्रमाण-पत्र होना जरूरी है
- बैंक में बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है|
पारिवारिक लाभ योजना उत्तर प्रदेश अप्लाई ऑनलाइन
- सर्वप्रथम आवेदक को समाज कल्याण विभाग की Official Website पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

- इस होम पेज पर आपको आपको “नया पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर आगे का पेज खुल जायेगा ।

- इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जनपद , निवासी ,आवेदक विवरण ,बैंक अकाउंट विवरण , मृतक का विवरण आदि भरना होगा ।
- सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।इस तरह आपक पंजीकरण बड़ी ही आसानी से हो जाएगी ।
District social welfare ऑफिसर लोगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको यहां दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको District social welfare officer/SDM Login के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अधिकारी तथा जिला चुनना होगा।
- अब आपको पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
- इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर सेट करना होगा।
- इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे?
जो लाभार्थी आवेदन करने के बाद अपने आवेदन की स्थिति की जांच करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सबसे पहले लाभार्थियों को समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको “आवेदन पत्र की स्थिति” का विकल्प दिखाई देगा ।आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा ।

- इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे डिस्ट्रिक्ट , अकाउंट नंबर , रजिस्ट्रेशन नंबर का चयन करना होगा ।इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी ।
District Wise लाभार्थियों का विवरण देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको जनपद वार लाभार्थियों का विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- इसके पश्चात आपके सामने जिलों की सूची खुलकर आएंगी।
- आपको अपने जिले पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने तहसील की सूची खुल कर आएगी आपको अपने तहसील पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप तहसील पर क्लिक करेंगे आपके सामने ब्लॉक की सूची खुलकर आएगी। आपको इसमें से अपने ब्लॉक का चयन करना होगा।
- ब्लॉक का चयन करने के बाद आपको अपनी पंचायत का चयन करना होगा।
- जैसे ही आप अपनी पंचायत का चयन करेंगे आपके सामने जनपद वार लाभार्थियों का विवरण खुलकर आ जाएगा।
Help Line Toll-Free Number – 18004190001
यूपी बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना
SIR parivarik labh yojana ka online application form kaiseprin hota hota hai
Rashtriy parivarik labh suchi
SIR parivarik labh yojana ka online application form kaise print hota hai
anil ji ap from download kr print out se nikale
Sir maine 25/09/2019 ko appli kiya tha jo ki abhi tak mera baink account ki sthiti me pending so kar rha h. Rag.sankhya.313817231 name.keerti
Jitander g send me your district
Anil g jb aap form ko applied krta h to us from ko jb aap final submit krta h to tabhi uska print kr saktae h uska bad print nhi kr saktae
Diyer sir jimeri mata ji ka parivarik labh ka from jama kiye huwe do shal ho gaye fail shamaj kalyan adikari ke pass pending hai par abhi tak paiesa nahi aya helo you
Respectfully sir /madam
Mera Reg. Number 314919646 hai status me bill genrated so kr raha hai account me Abhi tak nahi gaya sir please status batayen
please help me sir our Reg. 314919646
Namste sir ji mera name Anju lata h up ke district farrukhabad , tahsil Kaimganj hai
Maine 1 saal pahle parvarik yojna reg.no. ( 31341654) me aply kiya par paisa nahi mila mera chota beta h aarthik stati kharab h please sir ji meri help kar dijiye please please sir
Namste sir ji mera name Anju lata h up ke district farrukhabad , tahsil Kaimganj hai
Maine 1 saal pahle parvarik yojna reg.no. ( 313416954) me aply kiya par paisa nahi mila mera chota beta h aarthik stati kharab h please sir ji meri help kar dijiye please please sir
Diyer sir ji meri mata ji ka parivarik labh ka from jama kiye huwe 1 shal ho gaye fail shamaj kalyan adikari ke pass pending hai par abhi tak paiesa nahi aya sir help you
Sri man jee mai app vinti karta hu jo ki mere jee ka dehant ho gya hai aur sr 6 math ho gaye farm apply kiye huye jo kee Rajasthan nm. 316019623 itna hai joki check karta hu to pending dikhata hai
316019623
Rastriya parivarik labh suchi
Rashtriy parivarik labh suchi
Sri man jee up jila ghazeeur se jo ki Rajasthan nm. 3160199623 hai is ka stetas pending dikhata hai ise paskiya jaye sr
sir mataji ne apply kiya tha february mein abhi tak pending show kar raha hai(reg. no. 311628925)
6/12/2019 ka form bhre hai abhi tak pending at समाज कल्याण अभिकारी दिखा रहा है sir bataye ham kya kre pls
Portal Proper function nahi kar raha hai isly status nahi show ho raha hai. kya karu ab?
SR ydi kisi ki death ke 1 year complete ho gye ho tb bhi registration kr skte hai