कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022|ऑनलाइन अप्लाई|kusum yojana registration

कुसुम योजना|सोलर पंप योजना|कुसुम योजना ऑनलाइन जानकारी|प्रधान मंत्री कुसुम योजना 2022|kusum yojana registration|kusum yojana online form|kusum yojana online registration 2022|

दोस्तों हम आपके लिए भारत सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी आप तकआर्टीकल क माध्यम से देते है , आज हम आपके लिए कुसुम योजना 2022 या सोलर पंप योजना की सम्पूर्ण जानकारी लेकर आये है कुसुम योजना है क्या? कौन से किसान एलिजिबल है ? फॉर्म कौन सा भरना है , आवेदन प्रक्रिया?

कुसुम योजना है क्या?

केंद्र की मोदी सरकार ने किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महा अभियान जो कुसुम योजना का पूरा नाम है , योजना बिजली संकट से जूझ रहे इलाकों को ध्यान में रखकर शुरू की है कुसुम योजना के तहत देश भर में इस्तेमाल होने वाली सभी डिजिटल बिजली क पंप को सौर उर्जा से चलने क लिए एक योजना है इस योजना का किसानों को दोहरा लाभ मिलेगा|

कुसुम योजना किसानो को दो तरीके, एक तो उन्हें सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी और दूसरा अगर कोई किसान अतिरिक्त बिजली बनाकर बेचता है तो उसके बदले उन्हें कमाई के अवसर मिलेंगे , अगर किसी किसान के पास बंजर भूमि है तो वह उसका उपयोग सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए कर सकता है|

प्रधान मंत्री कुसुम योजना 2022|PM Kusum Yojana 2022

प्रधान मंत्री मोदी द्वारा चलायी जा रही कुसुम योजना या सोलर पंप योजना का मुख्य लक्ष्य यही है की देश में 27 लाख सोलर पंप सेट मुफ्त में किसानो को मुहयिया करवाने है. सरकार कुसुम योजना कार्यक्रम पर बल दे रही है की अत्यधिक संख्या में किसान इससे जुड़े. कुसुम योजना के तहत जिन इलाको में बिजली ग्रिड नहीं है वहां साढ़े 17 लाख सौर पंप सेट दिए जाएंगे ,इसके अलावा जहां बिजली ग्रिड है|

वहां किसानों को 10 लाख तक ग्रिड मुहैया करवाए जाएंगे , केंद्र सरकार और राज्य सरकार 30% -30% सब्सिडी के तौर पर देगी जो आपको सरकार को ब्याज के रूप में वापस नहीं लौटना है बाकि आपकी भूमि और योजना के आधर पर उपलब्ध कराया जायेगा

कुसुम योजना 2022 के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते है |
  • रियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना |
  • 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलराइजेशन |
  • कुसुम योजना 2021 के तहत पहले चरण में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा| जिससे डीजल खपत कम होगी।
  • अब खेतों को सिंचाई करने वाले पंप सौर ऊर्जा से चलेंगे किसानों की खेती में बढ़ावा होगा |
  • इस योजना से  मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन  होगा |
  • इस योजना के  अंतर्गत सोलर पेनल लगाने के लिए सरकार की तरफ से किसानो को 60% केंद्र सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जायेगी व बैंक 30% ऋण की  सहायता प्रदान करेगा  और सिर्फ किसान को 10 फीसदी का भुगतान करना पड़ेगा | 
  • कुसुम योजना उन किसानो के लिए फायदेमंद होगी जहाँ के राज्य सूखाग्रस्त होगा व जहाँ  बिजली की समस्या रहती हो | 
  • सोलर प्लांट लगाने से 24 घंटे बिजली रहेगी | जिसकी वजह से किसान अपने खेतो में आसानी से सिचाई कर सकते है |
  • सोलर पेनल से जो अतिरिक्त  बिजली बनेगी किसान उस बिजली को सरकारी या गैर सरकारी बिजली विभागों में बेच सकता है जहाँ से किसान को 1 माह की  6000 रूपये की मदद मिल सकती है | 
  • कुसुम योजना के अंतर्गत जो भी सोलर पेनल लगाये जायेंगे वो बंजर भूमि में लगाये जायेंगे जिससे की बंजर भूमि का भी उपयोग हो जायेगा,व बंजर भूमि से आय प्राप्त होगी।

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पते का सबूत
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कुसुम योजना या सोलर पंप योजना के लिए आवेदन केसे करे|kusum yojana online registration 

ऑनलाइन आवेदन के लिए आप सबसे पहले offical website पर जाये और अपना Regstration करे

 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके Register मोबाइल नंबर पर call ya mail आएंगे और वह आपसे
योजना की सारी जानकारी लेंगे |

 आवेदन करते समय आपको ये जरूर बताना है की आप कितने हॉर्स पावर के सोलर पंप लगाना चाहते है.

कुसुम योजना |kusum yojana online 

 आवेदन क समय पूछी गई जानकारी क अनुसार आपका सारा डाटा fatch करके चेक कर लिया जायेगा
की आप योजना का लाभ पाने क लिए eligibal हो या नहीं
 यदि आपका नाम फाइनल लिस्ट में आ जाता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किश्तों में लागत राशि
प्रदान की जाएगी

कुसुम योजना आवेदन की सूची देखें

  • कुसुम योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु चयनित आवेदकों के नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको सोलर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद “कुसुम के लिए पंजीकृत आवेदनों की सूची” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
Kusum Yojana
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने चयनित आवेदकों की सूची खुल जाएगी और अब आप इस सूची के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति के नाम को आसानी से खोज सकते हैं

5 thoughts on “कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022|ऑनलाइन अप्लाई|kusum yojana registration”

Leave a Comment