पीएम स्वनिधी योजना”अप्लाई ऑनलाइन|pm swanidhi yojana

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना 2022″pm swanidhi yojana 2022″प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना |Pradhan Mantri Swanidhi Yojana|Swanidhi Yojana|

स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को छोटी राशि का कर्ज उपलब्‍ध कराया जाएगा| इस पर ब्‍याज की दर भी कम होगी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में एक जून को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई|लॉकडाउन के कारण रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इनकी आजीविका पर सबसे ज्‍यादा मार पड़ी है| सरकार ने ऐसे लोगों के लिए पीएम स्‍वनिध‍ि योजना शुरू की है| इसका मकसद रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों को सस्ता कर्ज देना है|

इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को छोटी राशि का कर्ज उपलब्‍ध कराया जाएगा. इस पर ब्‍याज की दर भी कम होगी|पीएम स्वनिधि योजना के तहत अधिकतम 10 हजार रुपये तक का लोन मिलेगा. यह कारोबार को शुरू करने में मदद करेगा| यह बेहद आसान शर्तों के साथ दिया जाएगा| इसमें किसी गारंटी की जरूरत नहीं होगी. इस तरह यह एक तरह का अनसिक्‍योर्ड लोन होगा|सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जाएगा| फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं. इन्‍हें चलाने वाले भी यह लोन ले सकते हैं|

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना 2022

प्रधानमंत्री ‘स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्कीम या ‘पीएम स्वनिधि’ योजना लॉन्च की. इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 तक का लोन दिया जाएगा|पीएम मोदी ने कहा ”देश में पहली बार सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों और ठेले पर सामान बेचने वालों के रोजगार के लिए लोन की व्यवस्था की गई है| उन्होंने कहा ‘पीएम स्वनिधि’ योजना से 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा| इससे ये लोग कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे|

पीएम मोदी ने कहा ”आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने के लिए हमने न केवल MSMEs सेक्टर की परिभाषा बदली है, बल्कि इसमें नई जान फूंकने के लिए कई प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है. इससे संकटग्रस्त छोटे और मध्यम उद्योगों को लाभ मिलेगा, साथ ही रोजगार के अपार अवसर सृजित होंगे|

PM Swanidhi Yojana Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2020 (PSY)
उद्देश्य सस्ती दर पर लोन मुहैया करवाना
लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स
लोन की राशि 10,000 रूपये
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन
योजना की घोषणा 14 मई 2020
ऑफिसियल वेबसाइट / मोबाइल एप्लीकेशन जल्द लॉन्च की जायेगी

पीएम स्वनिधी योजना  का लाभ

  • उनके द्वारा आपूर्ति की जाने वाली वस्तुओं में सब्जियां, फल, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, वस्त्र, परिधान, जूते, कारीगर उत्पाद, किताबें/स्टेशनरी आदि शामिल हैं।
  • सेवाओं में नाई की दुकानें, मोची, पान की दूकानें व कपड़े धोने की दूकानें शामिल हैं।
  • वे लोग कोविड-19 संकट के मद्देनजर जिन समस्याओं का सामना कर रहें है, उनके प्रति भारत सरकार संवेदनशील है।
  • ऐसे समय मेंउन्हें अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सस्ती क्रेडिट प्रदान करना सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना अप्लाई ऑनलाइन

देश के जो इच्छुक  रेहड़ी और पटरी वाले लाभार्थी स्वनिधि योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा इन सभी कार्यक्रमों के साथ मिल कर सभी हितधारकों और आईईसी गतिविधियों की क्षमता निर्माण के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का पूरे देश में जून में शुभारंभ होगा और जुलाई के महीने में लोन मिलना शुरू हो जाएगा। प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के लिए बैंकों में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।
स्वनिधि योजना
  • इस होम पेज पर आपको Planning to Apply for Loan का ऑप्शन दिखाई देगा ।  जिसके बाद Planning to Apply for Loan के सेक्शन सभी 3 स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़ना है और View More के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको View / Download Form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने स्वनिधि योजना के फॉर्म की पीडीएफ  खुल जायेगा।
स्वनिधि योजना
  • आप इस योजना की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है। एप्लीकेशन फॉर्म  डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे बताये  गए संस्थानों में जाकर जमा करना होगा।  नीचे संस्थानों की सूची दिखाई गयी है |

स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको पीएम स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप के सामने होम पेज खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपनी कैटेगरी के अनुसार लिंक पर क्लिक करना होगा जोगी कुछ इस प्रकार है।
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आएगा जिस में आपको अपना यूजरनेम तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

लोन देने वाले संस्थानों की सूची कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।  इस होम पेज पर आपको नीचे View More के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Lenders List का विकल्प दिखाई देगा।
स्वनिधि योजना
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर आपके सामने बैंक की सूची खुल जाएगी।
  • इस सूची को देखने के बाद आप जिसमे चाहे वहाँ जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते है।

अपनी सर्वेक्षण स्थिति / सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच करें?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको नीचे view more के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा।  इस पेज पर आपको Vendor Survey List का विकल्प दिखाई देगा |
स्वनिधि योजना
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा।  आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे राज्य का नाम, शहरी स्थानीय निकायों (ULB), Street Vendor यानि अपना नाम, पिता / पत्नी / पति का नाम, मोबाइल नंबर, certificate of vending no. आदि भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Search  के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपनी सर्वेक्षण स्थिति / सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच कर सकते है।

5 thoughts on “पीएम स्वनिधी योजना”अप्लाई ऑनलाइन|pm swanidhi yojana”

  1. Dear sir/madam,
    Wish to you have a nice day.
    I am handelling my small business on road side retailing worshiping temples in saagwan, acrylic, cardboard MDF etc.
    Please, consider me eligible for PM Swanidhi Yojna and proceed my application accordingly.
    Thanking you.
    Regards,
    Jagdish Vikramji Kalmekar
    -Wooden temples
    -Near D-MART, Ambarnath/Badlapur (East)
    -Tq.Kalyan, Dist. Thane (M.S.-India).
    -PIN : 421503.

    Reply
    • Ham Shankar Prasad Kevat gram ravali tola musalla post per tere tahsil Toyota jila Rewa Madhya Pradesh mein Rahane Ka Makan nahin Hai

      Reply

Leave a Comment