शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन|ऑनलाइन फॉर्म”sauchalay online registration

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन|शौचालय निर्माण के लिए आवेदन|स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म pdf|शौचालय आवेदन पत्र|sauchalay online registration gramin|swachh bharat abhiyan toilet online|swachh bharat abhiyan toilet online

केंद्र सरकार की नई योजना देश के सभी नागरिकों के लिए स्वच्छता अपनाने वह स्वच्छता बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही है जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा प्रत्येक देशवासी को शौचालय बनाने वह स्वच्छता का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने के लिए प्रत्येक देशवासी को ₹12000 तक की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है ताकि देश के प्रत्येक घर में शौचालय उपलब्ध हो|

प्रत्येक देशवासी स्वच्छता को अपनाएं वह चाहे शहरी क्षेत्र से हो या ग्रामीण क्षेत्र से यदि किसी भी व्यक्ति के घर में आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है तो सरकार की ₹12000 की यह अनुदान राशि उन सभी निम्न वर्ग या गरीबी रेखा से नीचे सभी व्यक्तियों के लिए है जो आर्थिक रूप से शौचालय बनाने में सक्षम नहीं है, ताकि वह इस अनुदान राशि से जल्द शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सकें|

स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन

प्रिय दोस्तों आज हम इसी शौचालय निर्माण योजना मैं सरकार द्वारा किस तरीके से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही
है इसके बारे में अपने इस आर्टिकल में आप को संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे
यदि आप शौचालयों का निर्माण करना चाहते हैं तो किस तरीके से सरकार से सहायता ले?
शौचालय निर्माण के लिए किस तरह आवेदन करें?
किस तरह आपको सरकार द्वारा शौचालय निर्माण में सहायता और लाभ मिलेगा 

Sauchalay Online Registration Important Link

Scheme Sauchalay Online Registration
Ministry Ministry Of Housing And Urban Affairs
Last Date Coming Soon
Shauchalay Form Online Apply CLICK HARE
Official Website CLICK HARE

शौचालय निर्माण की जरूरी पात्रता 

शौचालय निर्माण कराने हेतु सरकार द्वारा कुछ जरूरी मापदंडों को ध्यान में रखकर पात्रता में बनाई गई हैं अगर आप इन पात्रता ओं की श्रेणी में आते हैं तभी आप को इस योजना का लाभ दिया जाएगा|

  • इस योजना के अंतर्गत केवल पात्र व्यक्तियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा|
  • शौचालय अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • सरकार की शौचालय अनुदान राशि का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है|
  • शौचालय अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना आवश्यक है|
  • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास वोटर कार्ड होना चाहिए|
  • जिनके घर में पहले से शौचालय नहीं बना हुआ है केवल उन्हीं को इस योजना का पात्र माना जाएगा|

Sauchalay Online Registration Important Documents

अगर आप स्वच्छ भारत अभियान योजना के अंतर्गत शौचालय बनवाने हेतु आवेदन कर रहे हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है जिन्हें आप निकाल कर अवश्य रख ले|

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड|
  • बैंक पासबुक का विवरण|
  • पासपोर्ट साइज फोटो|
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई
  • पहचान पत्र

किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म

  • FREE Sauchalay Online Apply करने हेतु आप इस वेबसाइट को ओपन करें     CLICK HARE
  • आपको वहां टाइप करना है IHHL इतना करते ही आपके सामने इंडिविजुअल हाउसहोल्ड लेटट्रेन एप्लीकेशन (individual household Latrine Application) यह वेबसाइट आपके सामने डिस्प्ले हो जाएगी,
  • Ministry of housing and urban Affairs Government of India की Offical website पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Application Form का इंटरफेसओपन हो जाएगा
  • शौचालय निर्माण का अनुदान पाने के लिए आपको सबसे पहले यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा
  • New User ID Create करने के लिए आपको यहां पर NEW APPLICATION ऑप्शन मिल जाएगा,
  • ऑप्शन पर क्लिक करके अपना USER NAME Create करें इसमें Name, Mobile Number, Email ID , Address , State ,CAPCHA etc. सारी इनफार्मेशन file करने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करते ही आप इस पोर्टल पर रजिस्टर हो जाते हैं और आपकी LOGIN ID यहां पर डिस्प्ले हो जाती है
  • Application Login पर जाना है और USER ID LOGIN करनी है और पासवर्ड के लिए एप्लीकेशन गेट वन टाइम पासवर्ड पर Click करें|
  • EMAIL ID और APPLICATIOPN USER ID , मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करते ही आपके फोन में OTP आएगा और इस OTP NUMBER को PASSWORD वाले कॉलम में Fhilup कर देना है और इसके बाद ID login करनी है
    How to apply
  • FORM ओपन होने पर आपको अपने पासवर्ड को RESET करना है और जब भी आप इस website को ओपन करोगे तो आप अपने इसी Password और USER ID से Login होंगे, { यह आपकी परमानेंट आईडी बन जाएगी}
  • Password RESET होते ही सेव होने पर सामने एक Form ओपन हो जाता है जिसमें आपको अपनी संपूर्ण जानकारी और बैंक डिटेल सांझा करनी होगी
  • Application form में आपसे आपकी संपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी इसमें आपको जिला और नगर पंचायत, वार्ड सिलेक्ट कर लेना है (फॉर्म में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग तरीके से अवलोकन किया गया है ) सारी जानकारी को फॉर्म में ध्यान पूर्वक भरे यदि आप के फॉर्म में कोई भी त्रुटि पाई जाती है तो आपका फॉर्म सिलेक्ट नहीं होगा|
  • अपना आधार नंबर सांझा करें ,आपसे पूछा जाएगा कि आप शौचालयों का निर्माण खुद कराना चाहते हैं या विभाग के द्वारा करवाना चाहते हैं? इसे आप अपने अनुसार चुनें इसके बाद आपको बैंक के IFSC code और बैंक की पासबुक की फ्रंट पेज को स्कैन करके uplode करना है
  • Apply पर click कर लेना है इसके बाद एक Popup आएगा जिसमें आपको OK करना है यह सब फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद आप देखेंगे कि आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है
  • आपके द्वारा किए गए आवेदन की जानकारी पाने के लिए आप एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया जान सकते हैं हैं यदि आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट होता है तो FORM EDIT करके गलतियों को सुधार कर उसे दोबारा से Apply कर सकते हो
  • शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संपूर्ण जानकारी आपसे एक-एक करके सभी पहलुओं को सांझा किया है आप इसी के अनुसार ध्यानपूर्वक पढ़कर शौचालय अनुदान राशि के लिए आवेदन करें

शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

दोस्तों रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप को स्वच्छ भारत की वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा|
दोस्तों अब आपके सामने वहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी गई हो उस को ध्यानपूर्वक भरें |
कोई भी गलती ना करें|
अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें|

शौचालय लिस्ट में नाम कैसे जोड़े?

इस पेज पर आपको में अपने पंचायत का नाम सर्च करें। और total detail entered (with & without toilet) वाले कॉलम में दिए गए नंबर्स पर क्लीक करें।
जैसे ही आप नंबर्स पर क्लीक करेंगें। आपके सामने आपके ग्राम पंचायत के सभी पात्र लाभार्थियों की लिस्ट ओपन होकर आएगी।

शौचालय के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

शौचालय निर्माण के लिए आवेदनकर्ता को स्थायी निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र और गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड होना चाहिए। अगर आप उपर्युक्त योग्यता को पूरा करते हैं तो आप शौचालय के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

शौचालय कैसे बनता है?

शौचालय के लिए नीचे के जमीन ना चुने व स्थान ऊँचा हो।
पेयजल के स्रोत यथा कुआँ, चापानल आदि से सुरक्षित दूरी रखें।
कुंआ अथवा चापानल की गहराई यदि 12 मीटर से कम है तो शौचालय के लिचपिट की दूरी पेयजल स्रोत से 15 मीटर तक रखें।

Leave a Comment