योगी आदित्यनाथ जी से संपर्क कैसे करें, Whatsapp Number

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में उनसे संपर्क करना आसान काम नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के बहुत सारे लोग उनसे सम्पर्क करने या फिर उनका मोबाइल नंबर खोजने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे ऐसा कर नही पाते हैं। इसके पिछे बहुत सारे वजह हो सकते हैं। अगर आप हमारे इस आर्टिकल तक पहुच गये है तो आप भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मोबाइल नंबर खोज रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यो के वजह से प्रदेश की जनता के नजरो और सुर्खियों में बने रहते हैं।

योगी आदित्यनाथ जी से करें संपर्क

आज के समय में नेताओं के पास जनता की समस्याओं को सुनने के लिए समय नहीं होता है, जब नेता एक बार चुनाव जीत जाते हैं तो उसके बाद वोट देने वाली जनता से वे बात तक नही करना चाहते। लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन नेताओं के  तरह नहीं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अच्छे कामों की  वजह से ही प्रदेश की जनता उन्हे इतना सपोर्ट करती है।उन्होंने उत्तर प्रदेश के नागरिकों की शिकायत सुनने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और जनसुनवाई पोर्टल शुरू किया है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री योगी तक अपनी शिकायत या सुझाव पहुंचाना चाहते हैं लेकिन आपको उनसे समपर्क करने का माध्यम पता नहीं है तो कोई बात नही इस आर्टिकल में आपको पुरी जानकारी मिलेगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ का मोबाइल नंबर क्या है ?

यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के मुख्य तथ्यों के विषय में बताने जा रहें हैं। अगर आप भी इन विशेष तथ्यों के विषय में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गयी सारणी देखिये-

आर्टिकलCM योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य का हर एक नागरिक
उद्देश्यउम्मीदवारों की समस्याओं का निवारण
व्हाट्सएप्प नंबर09454404444
वर्तमान साल2024
आधिकारिक वेबसाइटyogiadityanath.in

योगी आदित्यनाथ मोबाइल फोन नंबर

दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, जिसमें स्थानीय पुलिस और प्रशासन आपकी मदद नही कर रहे हैं तो ऐसे समय में आप उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्पर्क कर सकते हैं। अगर आप अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक पहुचाना चाहते हैं तो इसके बहुत सारे माध्यम मौजूद हैं। जब स्थानीय प्रशासन किसी भी मामले में आपकी शिकायत न सुने और आपकी मदद ना करे तो आप अपनी बात मुख्यमंत्री योगी तक इन नंबर के जरिए पहुंचा सकते है।

  • Yogi Adityanath Gorakhpur Mobile Number :- (0551) 2255453, 2255454
  • योगी आदित्यनाथ फैक्स नंबर गोरखपुर :- (0551) 2255455
  • CM Yogi Adityanath Phone Number Lucknow:- 0522 – 2236838, 2235599, 2236985

योगी आदित्यनाथ से संपर्क करने के लिए ईमेल आईडी ( Email ID)

आप शिकायत या किसी भी प्रकार  सुझाव योगी आदित्यनाथ तक ईमेल के जरिए से  भी पहुचा सकते हैं, इसके लिए श्री योगी आदित्यनाथ जी की आईडी। हमने योगी आदित्यनाथ जी की ईमेल आईडी  नीचे दे रहे है जिसे आप   अपनी शिकायत आसानी से उन तक पहुंचा सकते हैं।

ईमेल आईडी ऑफ़ योगी आदित्यनाथ :

  • Yogiadityanath72@gmail.com
  • cmup@nic.in
  • contact@yogiAdityanath.in

Uttar Pradesh Shasanadesh Online

योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया कांटेक्ट डिटेल

आइए अब हम आपको बताते है योगी आदित्यनाथ जी की सोशल मीडिया के बारे में और अगर आप योगी आदित्यनाथ जी को सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करना चाहते हैं तो यह भी एक बहुत आसान प्रक्रिया है। हम यहां आपको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभी सोशल मीडिया अकाउंट की डिटेल बताएंगे, आप इन डिटेल का उपयोग करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कांटेक्ट कर सकते हैं। यह हम ने योगी जी के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम आईडी बताया है, आप इन आईडी पर उनसे जुड़ सकते हैं।

  • Facebook Page – https://www.facebook.com/MYogiAdityanath/
  • Twitter – twitter.com/yogi-adityanath 
  • Instagram – www.instagram.com/yogi-adityanath

मुख्यमंत्री योगी से संपर्क कैसे करें

सिरियल नंबरकांटेक्ट डीटेलउत्तर प्रदेश सीएम कांटेक्ट नंबर / हेल्पलाइन लैंडलाइन नंबर
1योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का कांटेक्ट नंबर0522-2239296, 0522-2236167
2ऑफिस में फ़ैक्स नंबर0522-2239234
3योगी आदित्यनाथ का आवास का कांटेक्ट नंबर0522-2236838
4आवास पर फ़ैक्स नंबर2239573
योगी आदित्यनाथ के अन्य लैंड्लाइन कांटेक्ट नंबर 
5शास्त्री भवन0522-2236167, 0522-2236119, 0522-2239296
6शास्त्री भवन का फ़ैक्स नंबर0522-2239934
7विधान भवन का कांटेक्ट नंबर0522-2628759, 0522-2616800, 0522-221307
8लोक भवन का कांटेक्ट नंबर0522-2236181, 0522-36841, 0522-36842, 0522-36843
9लोक भवन का फ़ैक्स नंबर0522-2234846
योगी आदित्यनाथ मेल आईडी
10मुख्य मंत्री के ऑफिस की ऑफ़िशियल मेल आईडीcmup@nic.in
11योगी आदित्यनाथ की अन्य मेल आईडीYogiadityanath72@gmail।com 
योगी आदित्यनाथ की अन्य सोशल मीडिया साइट पर कांटेक्ट डीटेल
12ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ ऑफिसियल अकाउंट@myogiadityanath
13 फ़ेसबूक पर योगी आदित्यनाथ की कांटेक्ट डीटेल ऑफिसियल अकाउंट https://www.facebook.com/yogiaadityanath
14इन्स्टाग्राम  पर योगी आदित्यनाथ ऑफिसियल अकाउंटhttps://www.instagram.com/myogi-adityanath
योगी आदित्यनाथ का पता
15योगी आदित्यनाथ का स्थाई पता361 पुराना गोरखपुर, श्री गौरखनाथ मंदिर (गोरखपुर)
16योगी आदित्यनाथ का स्थाई पता 219,जी.आर.जी. रोड, नई दिल्ली-110001 

UP CM Yogi Adityanath से सम्पर्क सम्बन्धी प्रश्न उत्तर

क्या उम्मीदवार किसी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं ?

जी हाँ आप उत्तर प्रदेश जनसुनवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घर बैठे http://jansunwai.up.nic.in अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपकी शिकायत पर विचार विमर्श किया जायेगा और उसका समाधान किया जायेगा।यूपी सरकार द्वारा क्या कोई भी व्हट्सप नंबर जारी किया गया है ?

जी नहीं यूपी सरकार द्वारा कोई भी व्हटसप नंबर जारी नही किया गया है। हालाँकि बोर्ड के समय नंबर जारी किया गया था लेकिन परीक्षा के समाप्ति के बाद नंबर भी बंद कर दिया था।क्या हेल्पलाइन पर संपर्क कर राज्य के नागरिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे संपर्क कर सकते है ?

हाँ सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आम नागरिकों की जनसुनवाई के लिए यह सम्पर्क नंबर जारी किये गए है जिसके तहत नागरिक मुख्यमंत्री जी से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।

यूपी होमगार्ड ड्यूटी लिस्ट 2024

Leave a Comment